Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ऐई हमारी आलिया भट्ट…😍

ऐई हमारी आलिया भट्ट,

कैसे हो रे, तुम…? आज पूरा एक हफ्ता हो गया, हम दोनों के बतियाये। तुम ही तो लड़ाई-झगड़ा करके बातें नहीं करने का कसम दी थी। फ़ॉर योर काइंड इन्फॉर्मेशन, हम ई कसम-वसंम को रत्ती भर मानते नहीं, बस वो तुम्हारे प्यार के वास्ता के कारण अपना हाल खास्ता करके खामोश बैठें हैं।

हाँ, माना कि हमसे अतिउत्साहित होकर, उस शाम 7 बजे के आसपास तुम्हारे नम्बर पर कई बार कॉल किया था। और हरेक बार वहीं तुम्हारा जिओ ट्यून….
ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे
दे दूंगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ कुसूर खफ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे…

शायद कुछ समय पहले ही तुमनें टीटू की स्वीटी के ‘दिल चोरी सांग’ को रिप्लेस किया होगा। ये तुम्हारा सोना…रे वाला जिओ ट्यून कई बार सुनकर, आखिरकार मैंने भी कॉपी करने के लिए अपने मोबाइल पर स्टार बटन प्रेस किया ही था कि कॉल रिसीव हो गयी। उधर से तुम कुछ कहती, उसके पहले ही मैंने अपना बकबक प्रारंभ कर दिया। आज तुम कुछ एक्सट्रा खामोशी से सबकुछ सुन रही थी। मुझे लगा रुस(गुस्से में) के मौन व्रत धारण कर बैठे हो…वर्ना मजाल हैं, कभी किसी की सुन भी लो। और आज क्या कुछ नहीं कहा मैंने, और तुम चुपचाप सबकुछ सुनती रही…सुनती रही… सुनती रही।

मैंने अपने सोना बाबू के कॉलर ट्यून को सराहा, वो कॉलेज में मंडे वाली मिस्टर कैल्कुलस sir के क्लास बंक कर कैंटीन के उस समोसा चाट की बातें, आइस- क्रीम पार्लर में आइस क्रीम खिलाने के लिए धनबाद(धन्यवाद)-बोकारो वाली फॉरमैलिटी, करनी सेना के विरोध के वावजूद मल्टीप्लेक्स में पद्मावती देख रोमांचित महसूस करना। और तो और…ऊ का पार्क में बोटिंग करते हुए आई लव यू से लेकर मिस यू और किस्सी-इस्सी… सबकुछ तो कह डाला था मैंने।

अरे भक्क…मुझे क्या मालूम था कि तुम्हारी माताश्री के हाथों में तुम्हारा मोबाइल हैं। और…आज उन्होंने तुम्हारी तरह मौन धारण कर सारा रहस्य उगवा लिया था।

आई लव यू से लेकर मिस यू और किस्सी-इस्सी कर ही रहा था कि खाँसते हुए उन्होंने बकनी शुरू की। कुछ मुझे, और बाक़ी तुम्हारा नाम चिल्लाते हुए। अबतक मेरे पसीने छूट रहे थे, और धड़कनों ने राजधानी एक्सप्रेस की रफ़्तार पकड़ ली थी। तुम्हारे घर में माँ-बहन नहीं हैं के गलियों के बीच मैंने रॉन्ग नम्बर की दुहाई देते हुए कॉल कट किया और सर्वप्रथम अपने मोबाइल को अनिश्चित काल के लिए स्विच ऑफ कर दिया। अब मेरा मंदबुद्धि मस्तिष्क तर्क सूझा रहा हैं कि तुम्हें भी कहना था कि आंटी, माँ-बहन तो हैं, बस आप जैसी एक साससससस्स की कमी हैं और…मम्मी को एक बहु भी चाहिए जी। मुझे भी न… इतने सीरियस मोमेंट में व्हाट अ PJ।

शाम की हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में गर्मियों के नामोनिशान मिट जाने के वावजूद इस 7 मिनट 17 सेकंड के कॉल के बाद पसीने से तरबतर था। कुछ ही मिनटों में FM ऑन कर Red fm ट्यून किया तो बज उठा…

एक गरम चाय की प्याली हो,
कोई उसको पिलाने वाली हो,
चाहे गोरी हो या काली हो,
सीने से लगाने वाली हो,
मिल जाये तो मिट जाये हर गम, तारारमपमपम…

हाँ बाबू, हम मानते हैं कि हम भिशोम गोंडोगोल कर बैठे हैं। जिसके कारण तुम्हारा, अपनी मम्मी के सामने खूब छीछालेदर हुआ हैं। इसके लिए, बहुत… बहुत… बहुत… सॉरी। अभी भी गुस्से हैं तो गला घोंटकर हत्या कर सकते हो, परन्तु बतियाये बिना नहीं रहा जा रहा। प्लीज रिसीव मेरा कॉल और समझाओ अपनी माई को….
लेके जहारिया बैइठल बा हाथे,

पगला ह कुछ करिए जाई,

मम्मी रे दोसरा से शादी न करब,

यार हमार मरिये जाई…

मम्मी रे दोसरा से शादी ना करब,

मजनुआ हमार मरिये जाई
Mom If Marry Another,

Then My Lover Will Be Die….

With lots of love

तुम्हारे कॉल के इंतजार में…मिस्सी कॉल ही कर दे…प्लीज्।

तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा..

–––––––––––––––––––––––––––––––

©पवन Belala Says 2018



This post first appeared on Pawan Belala Says, please read the originial post: here

Share the post

ऐई हमारी आलिया भट्ट…😍

×

Subscribe to Pawan Belala Says

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×