Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पियवा से पहिले हमार रहलू 😍

ऐ सुनों न…

याद करा जहिया कुंआर रहलू, पियवा से पहिले हमार रहलू

आजकल हमने ये गाना न… गुनगुनाना छोड़ ही दिये हैं…कसम से, बाथरूम में भी नहीं गाते। हां, और हम क्यों और कितना छाती पीट पीटकर गुनगुनाये दर्द से ओवरफ्लो हो चुके इस बेदर्दी गाने को। तुम तो शादी के बाद बिल्कुल ही भूल गई हमको, काश हम भी ऐसा कुछ कर पाते। कुछो हो, फिर भी बिल्कुल सही हो तुम… बस हँसी-खुशी रहो और रखा क्या हैं जीवन में।

कबों-कबों सोचते हैं हम, काश तुम अपनी मम्मी के आगे गिड़गिड़ाते हुए ये पंक्तियां गाकर हमारे प्यार के लिए कोशिश करती…..
लेके जहारिया बैइठल बा हाथे, पगला ह कुछ करिए जाई , मम्मी रे दोसरा से शादी न करब , यार हमार मरिये जाई मम्मी रे दोसरा से शादी ना करब , मजनुआ हमार मरिये जाई
Mom If Marry Another, Then My Lover Will Be Die….

पता हैं, आज हम तुम्हारे हबी का प्रोफ़ाइल चेक कर रहे थे। अरे वहीं, आपके पति-परमेस्सर मिस्टर फालना कुमार जी। तुमको भी बहुत ही सर्च किये थे फ़ेसबुक पर और आज-अभी भी यदा कदा फ़ेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और गूगल तक में खोजते फिरते हैं, पर तुम ससुरी पता नहीं धरती के कौना स्थल पर किस पुरानी सी सदी में गुम हो।

याद हैं, तुम गणित और विज्ञान विषय में कितनी अच्छी थी। हमेशा मुझसे ज्यादा मार्क्स स्कोर करती थीं तुम मैडम। और…और…और तुम्हारे हैंडराइटिंग के तोह हम फैन रहे थे… फैन। उस गणित की किताब पर तुम्हारे द्वारा लिखा मेरा नाम आज भी हूबहू विद्यमान हैं। हम तो सपना भी देखे थे कि हमारी सुपर टैलेंटेड मैडम कउड़ी(Marie Skłodowska Curie) बड़का बड़का रिसर्च करके अपने संगे हमरा भी नाम रोशन करेगी। इतनी टैलेंटेड…इतनी टैलेंटेड…काश तुम हमरी होती रानी, साला गूगल में ट्रेंडिंग करवाते तुमको। ट्रेंडिंग समझती हो न जानेमान

अरे वही यूट्यूब पर जो आता हैं ट्रेडिंग वीडियो, और ट्विटर में भी हैशटैग(#) के साथ।

अब देखो तो हमहूँ कइसन-कइसन बात बतिया रहे हैं तुमसे। तुम तो जानती ही हो कि हम बिल्कुल कैसे थे जब तुमसे मिले थे, एकदम सरकारी स्कूल टाइप और तुम इंग्लिश मीडियम कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी लिखी। फिर भी तुमने हमको एक्सेप्ट किया… और सिर्फ एक्सेप्ट ही नही बल्कि जो भी छोटी-मोटी और खोटी ऊँच- नीच युक्त समथिंग-नथिंग रह गई थी मुझमें। तुमने अपनी कसम-वसंम, वास्ता-रिश्ता वाली फिल्टर्स देकर छुटवा दी थी। फ़ॉर एक्सएम्पल बीड़ी-सिगरेट फूंकना, हुक्के से छल्ले उड़ाना, खैनी रगड़ना, तास की गड्डी फेंटना, हड़िया-महुआ पीना etc-etc।

पता हैं, तुमने हमको लजाना सीखाया था। तुम्हारी वो शरारती आंखे, हर मुस्कान संग गालों पर उभरता पहाड़ और गर्त की उच्चावच को मेरी आँखे बंद होने के बाद आज भी महसूस करती हैं। तुम्हारी एक झलक पाने के लिए शनिवार-रविवार की कई शाम तुम्हारे घर के सामने से सायकिल की परिक्रमा करवाई थी हमने। पता हैं, तुम स्कूल नहीं आते तो बैचैनी सी होती थी हमको। अब भी विश्वास हो नहीं पा रहा कि तेरे बिना हम जी ले रहे हैं।

ई देखों, हम क्या-क्या बक के तुमको सैड फ़ील करवा दिये। विद्या कसम खाई के कहते हैं, ऐसा मेरा कोउनो इरादा नहीं है। तुम खूब खुशी खुशी रहो, यही कामना हम सुबह से लेकर शांझ तक अपने भोले बाबा और काली माई से करते हैं।

हाँ, तो हम कह रहे थे। तुम्हारे हब्बू ने काफी दिनों के बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल में कवर फोटो चेंज किया हैं। शायद तुमलोग कहीं घूमने गए थे, होगा कोई वाटरफॉल-झरना शायद। अच्छा तुम कभी बताई नही कि तुम्हारे तीन नन्हें-नन्हें क्यूट से बच्चे हो गए। फोटुआ में तुम्हारा बड़का बेटवा कुरकुरे का पैकेट ले खड़ा होकर मुस्कुरा रहा हैं, बिटिया को तुम्हारे हब्बू ने गोदी में उठाया हुआ हैं और तुमने सबसे छोटे वाले को। हमसे तो कह रही थीं कि सिर्फ़ दुई गो बच्चा करोगी, एक बाबू और दूसरी गुड़िया। धत्त हम भी पागल जैसा हक जता रहे हैं तुमपर।

लाल साड़ी, खुले बाल, मांग में सिंदूर, हाथों में कंगन और चेहरे पर वहीं पुरानी वाली मुस्कान। सच्ची में, दिन बन गया। अच्छा एक बात बताना, बच्चा लोग का नाम क्या रखें हो..? बेटी बिल्कुल तुम्हारे पर गई हैं, नाक देखा हैं तुमने। नाक देखों, और आंखे भी

अच्छा, लास्ट में एक बात बताना… तुम्हारे बच्चे लोग भी तो तुम्हारे टाइप से सड़क को सरक और स्कूल को इस्कूल कहते हैं क्या

माफ करना, यदि हर्ट किया हो तो। और हाँ अगला जन्म यदि हुआ, तो प्रीबुकिंग हो तुम मेरी। अबकी बार किसी की नहीं सुनेगें, तुम्हारे अमरीश पुरी टाइप के मोछू बाबू जी की भी नहीं। चलो अब अगले पत्र में आगे की बाते लिखेंगे। ये चिठ्ठी पत्री का सिलसिला जारी भी तो रखना है…. और उम्मीद हैं….कि तुम्हारा जवाब आएगा। और हां, अबतक हमने शादी नहीं की है, कोई तुम्हारी टाइप की ज़ेरॉक्स मिले या नजर में हो तो बताना।

लव यू फॉरएवर..

तुम थी तो सिरी समथिंग था,

तुम्हारे बिना अब मिस्टर नथिंग बन चुका हूँ।

तुम्हारा मजनुआ,

–––––––——–

————————————————–

© पवन Belala Says 2018

————––——–––––––—————–



This post first appeared on Pawan Belala Says, please read the originial post: here

Share the post

पियवा से पहिले हमार रहलू 😍

×

Subscribe to Pawan Belala Says

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×