Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

1 सोशल मीडिया पोस्ट के बदले इतना लाख कमा लेते हैं कुत्ते, ये कंपनी इस तरह बनाती है सुपर मॉडल

 आज का दौर सोशल मीडिया का है. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) अपनी पोस्ट के जरिए काफी पैसे कमा लेते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि बच्चों जानवर और खासकर कुत्तों की भी प्रोफाइल देखने को मिलती है. अब एक खबर काफी पॉपुलर हो रही है. दरअसल, एक एजेंसी कंपनी है जो डॉग को इंस्टा फेमस बनाती हैं. ये एजेंसी आपके पालतू डॉग्स (Pet Dogs) को काफी हद तक ट्रेन करती है और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी फेम भी दिलाती है. इसी के साथ ये कंपनी डॉग्स की पोस्ट के जरिए उन्हें अमीर भी बनती है.




आप सभी को बता दें रिपोर्ट के मुताबिक लोनी एडवर्ड (Loni Edward) ने द डॉग एजेंसी (The Dog Agency) नाम से एक कंपनी शुरू की है. उन्होंने कुत्तों को सोशल मीडिया स्टार बनाने के लिए ये कंपनी शुरू की थी. मालूम हो, ये कंपनी मार्केटिंग के जरिए डॉग्स को इंस्टा फेमस बनती है. उनकी इस लिस्ट में कई मशहूर सेलेब्स के डॉग्स भी शामिल हैं. लेकिन आप सभी को बता दें लोनी की एजेंसी डॉग्स के अलावा और भी जानवरों को ट्रेन करती है.

सिपाही ने महिला को अकेले में मिलने के लिए बुलाया, दोस्त के रूम पर किया रेप, मोबाइल में बनाया न्यूड वीडियो व्यक्ति के सोने का तरीका बताता है उसकी पर्सनालिटी के सभी छिपे राज, जानकर रह जाओगे दंग सुबह उठकर भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए यह 4 चीजें, वरना होता है भारी नुकसान अब बिना पैन कार्ड के कोई भी काम करना हुआ बहुत ही मुश्किल, इन कामों के लिए जरूरी है पैन

इस तरह आया लोनी को एजेंसी का आइडिया
आपको बता दें लोनी ने हार्वर्ड से लॉ की पढ़ाई की है. फिर साल 2013 में उन्होंने अपने डॉग का एक इंस्टाग्राम पेज बनाया था. ये तुरंत ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लाखों फॉलोवर्स बन गए. इस कामियाबी देखने के बाद लोगों ने लोनी से अपने डॉग्स का पेज बनवाने की रिक्वेस्ट की. साल 2015 में लोनी ने ‘द डॉग एजेंसी’ की शुरुआत की. कंपनी खोलने के बाद लोनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे जल्द ही अरबपति बन गई.

ये एजेंसी पेट डॉग्स को फेमस करती हैं. जितने लोग इनके कांटेक्ट में आते हैं वे काफी पॉपुलर हो जाते हैं. आपको बता दें डॉग्स की पोस्ट के जरिए कुत्तों के मालिक की कमाई लाखों में होने लगती है. कुछ कंपनियां पॉपुलर डॉग्स को अपने ब्रांड के कपड़े पहनाकर ब्रांडिंग भी करते हैं. जिसके बदले काफी पैसे मिलते हैं.



This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

1 सोशल मीडिया पोस्ट के बदले इतना लाख कमा लेते हैं कुत्ते, ये कंपनी इस तरह बनाती है सुपर मॉडल

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×