Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bengal Corona Update: बंगाल को मिली थोड़ी राहत, कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर 10 हजार पर पहुंची

 पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण (West Bengal Corona Updateअब कम होने लगा है. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित (West Bengal Corona Cases) होने वालों की संख्या घटकर 10 हजार पर पहुंची है. पिछले सप्ताह यह संख्या 20 हजार से अधिक थी. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 53 हजार 824 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 10 हजार 430 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य भर में महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19 लाख 17 हजार 514 हो गई है. इनमें से 17 लाख 41 हजार 648 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. 13 हजार 308 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए हैं.




राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके अलावा 34 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हजार 155 पर पहुंच गई है. बाकी एक्टिव मरीजों की संख्या में दो हजार 912 की बढ़ोतरी हुई है और कुल एक लाख 55 हजार 711 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. अब तक कुल दो करोड़ 24 लाख 16 हजार 436 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं.

सिपाही ने महिला को अकेले में मिलने के लिए बुलाया, दोस्त के रूम पर किया रेप, मोबाइल में बनाया न्यूड वीडियो व्यक्ति के सोने का तरीका बताता है उसकी पर्सनालिटी के सभी छिपे राज, जानकर रह जाओगे दंग सुबह उठकर भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए यह 4 चीजें, वरना होता है भारी नुकसान अब बिना पैन कार्ड के कोई भी काम करना हुआ बहुत ही मुश्किल, इन कामों के लिए जरूरी है पैन

कोलकाता में भी घटे कोरोना के मामले

कोलकाता में कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे हैं. इसी क्रम में 1 दिन में 2205 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए. यहां एक दिन में कोविड से 10 की मौत हो गई. कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 90.83% दर्ज किया गया. उत्तर 24 परगना में एक दिन में 1761 नए मामले कोविड के सामने आए हैं. यहां 1 दिन में कोविड संक्रमण से 7 की मौत दर्ज की गई. इसके अलावा हावड़ा में एक दिन में 438 नए मामले सामने आए. यहां 2 लोगों की मौत एक दिन में कोविड से दर्ज हुई है. दक्षिण 24 परगना में एक दिन में कोविड संक्रमण के 885 नए मामले दर्ज हुए व 3 की मौत दर्ज हुई. हुगली में एक दिन में 454 कोविड-19 के नए मामले सामने आए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई.

उत्तर 24 परगना में बढ़ा है संक्रमण

उत्तर 24 परगना में ही संक्रमण काफी बढ़ा है. इस जिले में सबसे अधिक कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गये हैं. 17 जनवरी तक के राज्य के आंकड़े में इस जिले में कुल 136 कंटेनमेंट जोन बने हैं. हुगली जिले में 87 कंटेनमेंट व 28 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं. यहां कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 115 है. बांकुड़ा जिले में 17 जनवरी तक के आंकड़े में एक भी कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन नहीं है. इस जिले के बाद पूर्व मिदनापुर जिला भी शामिल है, जहां एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है.



This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

Bengal Corona Update: बंगाल को मिली थोड़ी राहत, कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर 10 हजार पर पहुंची

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×