Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Goa Election: TMC का अलविदा कहने के बाद क्या वापस कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लॉरेंको? दिया जवाब

 कई हफ्ते पहले कांग्रेस (Congress) छोड़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने और तृणमूल से भी बिना कारण बताए रविवार को नाता तोड़ने वाले गोवा में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एलिक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) ने सोमवार को संकेत दिया कि वह अपनी मूल पार्टी में वापस आ रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से भी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर की गई ‘गलती’ पर माफी मांगी.




लॉरेंको ने पणजी में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें गंभीर प्रतिघात का सामना करना पड़ा जिसने ‘नयी सुबह’ का वादा किया था. उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों को आशंका थी कि तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से गोवा में ‘‘बाहरी पार्टी’ को न्योता मिलेगा और उससे मतों में बिखराव होगा. उल्लेखनीय है कि लॉरेंको ने दिसंबर महीने में कर्टोरिम सीट से विधायक पद के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था और तृणमूल में शामिल हो गए थे. उस समय वह गोवा में कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष थे.

बिना कारण बताए तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा

लॉरेंको ने रविवार को बिना कोई कारण बताए तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले से ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अवगत कराया. उन्होंने सोमवार को कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल होना उनकी ‘गलती’ थी और अब वह पुराने व्यक्ति की तरह रहना चाहते हैं जिसपर लोग भरोसा करते हैं.

लॉरेंको के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना

लॉरेंको ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने (तृणमूल में जाने से) कई दोस्तों, करीबियों व समर्थकों को आहत किया. मैं अपने परिवार के सदस्यों को भी आहत किया जो मेरे हर अच्छे-बुरे समय में साथ खड़े रहे.’ भविष्य की रणनीति के बारे में लॉरेंको ने कहा कि उनके समर्थकों ने कांग्रेस में दोबारा शामिल होने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने मुझे दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को कहा है. मैं अपने लोगों की बात सुनूंगा कि वे क्या कहते हैं.’



This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

Goa Election: TMC का अलविदा कहने के बाद क्या वापस कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लॉरेंको? दिया जवाब

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×