Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हो रहीं है मुंबई में डॉक्टर दंपति की अनोखी पहल, कोरोना से ठीक हुए लोगों से बची दवाईयां इकट्ठा कर, बांट रहे जरूरतमंद मरीजों में

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में लोग अपने अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) से सामने आया है. जहां एक डॉक्टर दंपति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से दवाईयां (Medicines Collection From covid recovered patients)लेकर उन्हें गरीब जरूरतमंद मरीजों को देता है. मुंबई का ये डॉक्टर दंपति पिछले 10 दिनों से इस काम में लगा है और कई लोगों तक मदद पहुंचा चुका है.





डॉक्टर मार्कस रन्नी (Dr. Marcus Ranney) ने बताया कि हमने करीब 10 दिन पहले ये पहल शुरू की थी. हम हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले कोरोना से ठीक हुए मरीजों से दवाईयां लेते हैं और फिर उन्हें मुंबई में जरूरतमंद मरीजों को देते हैं. डॉक्टर मार्कस ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं वो कोरोना से संक्रमित है लेकिन वो दवाईयों का खर्चा नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में हम उन तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

20 किलो दवाइयां कर चुके इकट्ठी
डॉक्टर मार्कस रन्नी ने बताया कि अब हमें मुंबई की करीब 100 से ज्यादा सोसाइटियों से दवाईयां भेजी जा रही है. डॉक्टर मार्कस और उनकी पत्नी के साथ आठ लोगों की टीम काम कर रही है. डॉक्टर ने बाताया कि अबतक हमने 20 किलो दवाइयां इकट्ठी कर ली हैं. जिसके बाद इन्हें पेक कर साथ में काम करने वाले एनजीओ की मदद से जरूरतमंदों लोगों तक पहुंचाया जाएगा.


This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

हो रहीं है मुंबई में डॉक्टर दंपति की अनोखी पहल, कोरोना से ठीक हुए लोगों से बची दवाईयां इकट्ठा कर, बांट रहे जरूरतमंद मरीजों में

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×