Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अब आपको भी बिना डाउनपेमेंट के मिल जाएगी TVS की सबसे सस्ती स्कूटी, इतनी है कीमत...

दिल्ली में TVS स्कूटी के मॉडल Glossy की एक्स शोरूम कीमत 54 हजार 374 रुपये है। वहीं, Matte Edition मॉडल की कीमत 56 हजार 225 रुपये रखी गई है।




आमतौर पर दोपहिया वाहन के शौकीन लोग कंफर्ट के हिसाब से बाइक और स्कूटी खरीदते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आसानी से ड्राइविंग के लिए स्कूटी को तवज्जो देते हैं।

नए वाहन चालकों के लिए स्कूटी ड्राइव करना, बाइक के मुकाबले काफी आसान होता है। सस्ती स्कूटी की बात होती है तो टीवीएस का जिक्र जरूर होता है। टीवीएस की स्कूटी की कीमत 55 हजार रुपये से ही शुरू हो जाती है। आज हम आपको टीवीएस की सबसे सस्ती स्कूटी के बारे में बताएंगे, जिसे आप बिना पेमेंट के भी घर ले जा सकते हैं।

TVS Scooty Pep+ : टीवीएस की पॉप्युलर Scooty Pep+ काफी सस्ती कीमत में मिल जाती है। देश की राजधानी दिल्ली में इस स्कूटी के मॉडल Glossy की एक्स शोरूम कीमत 54 हजार 374 रुपये है। वहीं, Matte Edition मॉडल की कीमत 56 हजार 225 रुपये रखी गई है। ये एक्स शोरूम कीमत है, जो ऑन-रोड 60 हजार रुपये या इससे अधिक की पड़ सकती है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटी को “बाय-नाउ-पे-लेटर” स्कीम के तहत भी दिया जा रहा है।

मतलब ये कि तुरंत पैसे नहीं देने होंगे। इस स्कूटी को आप 1777 रुपये के शुरुआती ईएमआई से भी घर ले जा सकते हैं। इस स्कूटी के फाइनेंस के लिए सस्ती ब्याज दर की भी सुविधा मिलती है। टीवीएस की वेबसाइट के मुताबिक शुरुआती ब्याज दर 6.99 फीसदी की है।


 
इस स्कूटी का ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm, व्हील बेस 1230 mm है। इंजन 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर का है। फ्यूल इंजेक्शन, एयर- कूलर, स्पार्क इग्निशन, ETFI तकनीक, बोर और स्ट्रोक 51 और 43MM, टॉर्क6.5 NM @ 3500 RPM, मैक्सिमम पॉवर 4 KW @ 6500 RPM है। फ्यूल टैंक की क्षमता 4.2 लीटर की है।

टेस्ट ड्राइव का भी विकल्प: स्कूटी को खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव के विकल्प को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। टेस्ट ड्राइव के लिए पहले नाम, फोन नंबर, पता समेत अन्य जरूरी जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद कंपनी की ओर से संपर्क किया जाएगा।

आपको बता दें कि TVS की सबसे पॉप्युलर स्कूटी Jupiter है। इस स्कूटी की शुरुआती कीमत 64 हजार रुपये है। ये एक्स शोरूम कीमत दिल्ली की है। इसी तरह, TVS Zest 110 की कीमत करीब 62 हजार रुपये तय की गई है। वहीं, TVS Ntorq की कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है। हालांकि, ये सभी बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत है।


This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

अब आपको भी बिना डाउनपेमेंट के मिल जाएगी TVS की सबसे सस्ती स्कूटी, इतनी है कीमत...

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×