Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

धनसंपत्ति में वृद्धि करनेवाला हंस ( inspirational storie in hindi )


 Inspirational storie in hindi


एक बार एक धनिक किसान  को वारसे में बहुत बड़े खेत  और गौशाला मिली | अति धनिक को इतना सब कुछ वारसे में मिलते ही किसान  एकदम आलसी हो गया | पूरा दिन घर में बैठ के मित्रो के साथ गप्पे  मारता और हुक्का पिया करता था | खेत और गौशाला के प्रति जरा भी ध्यान नहीं देता था | उसके रिश्तेदार और नोकर चाकर खेत में से अनाज और गौशाला में से दूध चोरी करते रहते थे | किसान  को उसका जरा सा भी अंदाजा नहीं था |

         


 Inspirational storie in hindi



एक बार इस धनिक किसान  को मिलने के लिए उसका एक पुराना दोस्त आया | उसने देखा की उसका यह धनवान मित्र आलसी और प्रमादी बन गया है | उसने सोचा की ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन पूरी संपति उसके रिश्तेदार और नोकर हड़प कर  जायेंगे | धनिक किसान  को उसके मित्र ने बहुत समजाने का प्रयास किया मगर वह  यह बात मानने को ही तैयार न था |


  • सिखने की सीमा
एक बार धनवान किसान  को उसके मित्र ने कहा , “ जंगल में एक ऐसे संत महात्मा आये है जिसके पास हर समस्या के नुश्खे है और हर समस्या का समाधान है | उनके पास एक ऐसा भी नुश्खा है जिसको अजमाने से व्यक्ति खुद ही अपने आप  ज्यादा से ज्यादा धनिक होता जायेगा | “

धनवान किसान  को इस बात में रस आया और वह महात्मा को मिलने के लिए तैयार हो गया | महात्मा ने कहा “ हररोज सूर्योदय से पहले तेरे खेत में और गौशाला के ऊपर एक हंस उड़ के आता है , किन्तु कोई देखे उससे पहले ही वो अद्रश्य हो जाता है | अगर तुम उस हंस को देख लोगे तो तुम्हारा धन निरंतर बढ़ता ही रहेगा | “

  • भगवान का अनादर
धनिक किसान  ने बोला इसमें कौनसी बड़ी बात है ? इस तरह से धन में वृद्धि होती हो तो सूर्योदय से पहले उठने में क्या हर्ज है ?


अगले ही दिन  धनिक किसान  सूर्योदय से पहले उठा और हंस को ढूँढने के लिए अपने खेतों में चल पड़ा | उसने देखा की उसके खेत में से उसके ही रिश्तेदार पके अनाज की बोरीयां भरकर  बेल गाड़ी में चोरी करके ले के जा रहे थे | किसान  ने उस रिश्तेदार को पकड़ा और उसने इस गलती की माफ़ी मांगी | फिर कभी भी ऐसा नहीं करेगा ऐसा वचन दिया | इसके बाद किसान  गौशाला में पंहुचा | उसने देखा की उसके नोकर लोग दूध की चोरी कर रहे थे , किसान  ने उन सबको धमकाया और आगे बढ़ा | उसको ख्याल आया की खेत का चौकीदार चोकी करने की जगह शांति से सो रहा है तभी यह सब होता है इसलिए उसने चौकीदार को भी जगाया और बराबर धमकाया |

  •  दो इंच की झुबान बनी महाभारत का कारण

यह धनिक किसान  अब रोज खेत में आने लगा और उस हंस की राह देखने लगा | इसकी वजह से सब नौकर सतर्क हो गए और महेनत करने लगे | उसके रिश्तेदार चोरी छुपे से अनाज चुराके जाते थे वह  सब बंध हो गया | हर जगह पे महेनत और ईमानदारी से काम चलने लगा |

  • हार की जीत

सूर्योदय से पहले यह धनिक किसान  खेत में आता था इसकी वजह से उसके स्वास्थ्य में भी सुधार आया और वह स्फूर्तिमय रहने लगा | बीमारी घटने से खर्च कम हो गया | खेत और गौशाला की आवक एकदम से बढ़ गयी | इस तरह उसको धन में तो बहुत वृद्धी हुई लेकिन हंस कभी भी  नहीं दिखाई दिया |


एक दिन वह महात्मा से मिला और बताया की आपके कहने से धन में तो वृद्धि हुई है लेकिन मुझे वह हंस कहीं भी नहीं दिखाई दिया | महात्मा शांति से बोले की “ अभी भी तुम उस हंस को नहीं पहचान पाए ? यह हंस तुम्हारा परिश्रम है , जिसकी वजह से तुम्हारी संपति में इतनी वृद्धी हुई है |


Moral Of the Storie :


“ अपने काम के प्रति कभी भी आलसी नहीं होना चाहिए | हर बीमारी का सिर्फ एक ही इलाज है और वह है परिश्रम | परिश्रम करने वाला व्यक्ति कभी भी पीछे नहीं पड़ता है | आपको कहीं भी हंस को ढूँढने की जरूर नहीं है , अगर सच्चे दिल से और महेनत से हर कार्य किया जाये तो आपका परिश्रम ही हंस के समान  है | “

आपको मेरी यह  पोस्ट कैसी लगी  जरूर बताइये और पसंद आये तो सोशिअल साइट्स पर भी शेयर कीजिये । आपकी पसंद नापसंद हमको कमेंट के द्वारा भी बता सकते है ।
  


This post first appeared on Hindinx, please read the originial post: here

Share the post

धनसंपत्ति में वृद्धि करनेवाला हंस ( inspirational storie in hindi )

×

Subscribe to Hindinx

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×