Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

20+ famous Life changing Bill Gates Quotes in hindi



Bill Gates Quotes in hindi. बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका में हुआ। बिल गेट्स  जग-विख्यात  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के स्थापक है और बिल गेट्स वर्ल्ड के सबसे धनिक व्यक्ति भी है । 




Bill Gates Famous Quotes in hindi

बिल गेट्स के अनमोल वचन 


Quote  (1)  Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose. Bill Gates
 
 Hindi me : सफलता एक घटिया शिक्षक है जो लोगो में ऐसी सोच भर देता है की वो कभी असफल नहीं हो सकते |


Quote (2) Your most unhappy customers are your greatest source of learning. Bill Gates
 
 
Hindi me : आपके सबसे असंतुष्ठ  कस्टमर ही आपको सब कुछ सिख सकते है । 



Quote (3) It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure. Bill Gates
 
 
Hindi me : सफलता की ख़ुशी मनाना  अच्छा है पर  अपनी असफलता से भी  कुछ सिख लेना चाहिए । 


Quote (4) I choose a lazy person to do a hard job. Because a lazy person will find an easy way to do it. – Bill Gates

Hindi me : मैं एक कठिन काम को करने के लिए एक आलसी इंसान को चुनूँगा । क्योंकि वह आलसी इंसान उस काम को करने का एक आसान रास्ता निकालेगा । 


Quote (5) : If you are born poor its not your mistake, But if you die poor its your mistake. Bill Gates
 
 
Hindi me : यदि आप गरीब जन्मे हो तो  ये आपकी गलती नहीं है पर आप गरीब मरते हो तो ये आपकी गलती है । जीवन मैं ऐसा कुछ कर जाइये के लोग आपको मारने के बाद भी याद रखे । 


  • मोह्हमद अली के महान विचार 



Quote (6) : I failed in some subjects in exam, but my friend passed in all. Now he is an engineer in Microsoft and I am the owner of Microsoft. Bill Gates
 
 
Hindi me : मैं परीक्षा मैं कुछ विषयों में फ़ैल हुआ, जबकि मेरे दोस्त सब पास हो गए । अब वो मेरी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर है जबकि मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ । इसका मतलब ये है की अगर आपकी पढ़ाई किसी वजह से छूट गई है तो चिंता मत कीजिये । अपने हुनर से कोई भी आदमी दुनिया ज़ुका सकता है । 


Quote (7) : If you can’t make it good, at least make it look good. Bill Gates
 




Hindi me : अगर आप अच्छा नहीं बना सकते तो कम- से- कम ऐसा तो कीजिए कि वह अच्छा दिखे


Quote (8) : Don’t compare yourself with anyone in this world…if you do so, you are insulting yourself.  Bill Gates
 
 
Hindi me : अपने आप की तुलना किसीके साथ मत करो । अगर आप ऐसा करते हो तो आप अपनी बेइज्जती कर रहे हो । 

 Bruce lee के अनमोल वचन

Quote (9) :  Everyone needs a coach. It doesn't matter whether you're a basketball player, a tennis player, a gymnast, or a bridge player.   Bill Gates
 
 
Hindi me : हर व्यक्ति को एक कोच की जरुरत होती है।  इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप एक बास्केटबाल, एक टेनिस खिलाडी, एक पहलवान या एक ब्रिज प्लेयर है।


Quote (10) : Technology is just a tool. In terms of getting the kids working together and motivating them, the teacher is the most important.     Bill Gates
 
 
Hindi me : टेक्नोलॉजी केवल मात्र एक जरिया  है जो बच्चों को एक साथ काम करने के लिए पास लाते है पर जहां तक बात बच्चों को प्रेरित करने की है तो शिक्षक सबसे महत्तवपूर्ण है।


Quote (11) : If GM had kept up with technology like the computer industry has, we would all be driving $25 cars that got 1,000 MPG.       Bill Gates
 
 
Hindi me: यदि   जनरल मोटर्स कम्प्यूटर  इंडस्ट्री  के  हिसाब  से  अपनी  टेक्नोलॉजी  का विकास  करता  तो  आज  हम  $25 की  कार  चला  रहे  होते  जो  1000 माईल्स पर गैलन के हिसाब  से  चलती।


  • केमेरोन टेलर के महान विचार 



Quote (12): Television is not real life. In real life people actually have to leave the coffee shop and go to jobs.      Bill Gates
 
 
Hindi me : TV वास्तविकता से परे है। वास्तविक जीवन में लोगों को कैफे में बैठने के बजाए नौकरी पर जाना पड़ता है।


Quote (13) : We all need people who will give us feedback. That’s how we improve.   Bill Gates
 
 
Hindi me : हम सब को ऐसे लोगों की जरूरत है जो हमें सही फीड बैक दे सके । क्योंकि तभी तो हम अपने आपको इम्प्रूव करेंगे । 


Quote (14) : If you think your teacher is tough, wait until you get a boss. He doesn’t have tenure.   Bill Gates
  


Hindi me : अगर आपको अपना Teacher बहुत सख्‍त लगता है तो उस समय का इंतजार करिए जब तक आपको एक Boss नहीं मिल जाता। क्योंकि बॉस उससे भी सख्त होता है । 


  • स्टीव जॉब्स के अनमोल वचन 



Quote (15) : To win big, you sometimes have to take big risks.   Bill Gates
 
 
Hindi me : बडी सफलता प्राप्‍त करने के लिए आपको कभी-कभी बडा Risk भी लेना पडता है।


Quote (16) : This is a fantastic time to be entering the business world, because business is going to change more in the next 10 years than it has in the last 50.   Bill Gates
 
Hindi me : Business World में Enter करने का ये सबसे अच्‍छा समय है क्‍योंकि अगले 10 सालों में Business World में इतना बदलाव होने जा रहा है जितना पिछले 50 सालों नहीं हुआ था।


Quote (17) : I studied every thing but never topped.... But today the toppers of the best universities are my employees.   Bill Gates
 
 
Hindi me : मैंने पढाई जरूर की मगर मैं कभी Topper नहीं रहा लेकिन आज सबसे श्रेष्ठ  Univercity 
के छात्र मेरे एम्प्लॉई हैं । 


Quote (18) : Most people overestimate what they can do in one year and underestimate what they can do in ten years.      Bill Gates
 
 
Hindi me : कई लोग इसके बारे में बहुत ज्‍यादा सोचते हैं कि वे अगले 1 साल में क्‍या कर सकते हैं लेकिन वे इस बारे में बहुत कम सोचते हैं कि अगले 10 सालों में क्‍या कर सकते हैं।


Quote (19) : When you have money in hand,only you forget who are you .But when you do not have any money in your hand,the whole world forget who you are.It's life.    Bill Gates
 
 
Hindi me : जब आपके हाथ में पैसा होता है, तो केवल आप भूल जाते हैं कि आप कौन है। लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं, आपके पास पैसा नहीं होता , तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है कि आप कौन हैं।


Quote (20) : There are people who don’t like capitalism, and people who don’t like PCs. But In In Hindi :there’s no-one who likes the PC who doesn’t like Microsoft.   Bill Gates
 

Hindi me : ऐसे  लोग  हैं  जिन्हें  पूँजीवाद  पसंद  नहीं  है , और   ऐसे  लोग  भी  हैं  जिन्हें  पर्सनल कम्प्यूटर्स  पसंद  नहीं  है . पर  ऐसा  कोई  भी  नहीं  है  जिसे  पी सी  पसंद  हो  और  वो  माइक्रोसोफ्ट  को  पसंद  ना  करता  हो. मैं इसे माइक्रोसॉफ्ट की सफलता ही समजता हूँ । 

Bill Gates Famous quotes in hindi आपको मेरी यह कैसी लगी वो जरूर बताइये । और पसंद आया हो तो Social Site पे शेयर कीजिये । और आप Comment के ध्वारा भी अपनी राय दे सकते है ।




This post first appeared on Hindinx, please read the originial post: here

Share the post

20+ famous Life changing Bill Gates Quotes in hindi

×

Subscribe to Hindinx

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×