Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SEO Score Checker Tool Se Website Ka SEO Kaise Check Kare

SEO Score Checker Tool Se Website Ka SEO Kaise Check Kare इस पोस्ट में हम जानेंगे, SEO score test आप अपने Blog का Analysis कर सकते हैं और अपनी Website Analysis करके आप उसका Good SEO और Bad SEO पता कर सकते हैं यानि की अपनी Website SEO Health Check कर सकते हैं।

अगर आप एक New Blogger हैं और Blogging में Success होना चाहते हैं तो आपको अपनी Site Optimization करने के लिए SEO Score Checker Tool का Use जरूर करना चाहिए क्युकी इस Free Website Analysis Tool की हेल्प से आपको ये पता चल जायेगा की आपकी साइट पर क्या क्या कमियां हैं।

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर SEO को सही से Implement नहीं करते हैं तो आप अपनी साइट पर Quality Traffic Increase पाएंगे और अगर आपकी साइट पर Quality Traffic नहीं आएगा तो आप अच्छा Revenue Generate करने में Fail हो जायेंगे, बहुत से Newbies हैं जिनकी साइट पर Quality Traffic कम था और इस वजह से उन्होंने Blogging को छोड़ दिया है।

इसलिए Blogging में Success होने के लिए अपनी साइट का सही SEO (Search Engine Optimization) करना बेहद जरुरी है, अगर आपकी Site का SEO Score Better होगा तो इसमें कोई Doubt नहीं है की आपकी साइट पर Huge और Quality Traffic होगा। अगर आप अपनी साइट पर SEO को सही से Follow करते हैं और पता लाना चाहते हैं की आपकी साइट का SEO Score क्या है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Google Adwords Kya Hai aur Website Ke Liye Kyu Jaruri Hai
  • On Page SEO Kya Hai Content Optimization Ki 12 Popular Tips

SEO Score Checker Tool Se Website Ka SEO Kaise Check Kare

अपनी साइट का Free SEO Test करने के लिए आपको Woorank.com Site को ओपन करना है ये एक Free SEO Checker Tools है और Woorank की हेल्प से आप बिलकुल फ्री में अपने ब्लॉग का SEO Score Test कर सकते हैं। SEO Score Test करने के बाद अपनी Site Optimization कर सकते हैं और उसका SEO Score पहले से ज्यादा Better बनाने की कोशिश कर सकते हैं। चलिए अब Step by Step जानते हैं की अपनी साइट का SEO Score Test करने के लिए आपको क्या करना है।

Step 1

सबसे पहले Woorank के इस लिंक पर क्लिक करें।

  1. Box में अपनी साइट का URL एंटर करें।
  2. Try it for Free बटन पर क्लिक करें।

Step 2

अब जो नेक्स्ट पेज ओपन होगा इसमें आपकी साइट की SEO Score Report Show हो जाएगी और वहापर टॉप साइड में आप अपनी वेबसाइट का SEO Score Rank चेक कर सकते है, जैसे की hingishhelp.com का SEO Score 64 बता रहा है।

यहापर में आपको एक बात बता दूँ की अगर आपकी साइट का स्कोर 80 Plus है तो Excellent है और अगर 60-80 के बीच में है तो Very Good है और अगर 40-60 है तो Good है लेकिन अगर 40 से कम है तो ये Bad स्कोर माना जाता है।

तो चलिए अब जान लेते है की woorank.com Site पर SEO Score Test में आप SEO, Site Speed, Backlinks Detail, Social Media Connectivity, Broken Links, Mobile Usability के अलावा और क्या क्या चेक कर सकते हैं।

  1. Titel, Tags, Meta Description और Google Preview Check कर सकते हैं।
  2. Blog post में Heading कौन कौन सी Use कर चुके हैं।
  3. अपनी Website SEO Score में आप Google Pagerank और Alexa Rank Check कर सकते हैं।
  4. Google Page Indexing को Check कर सकते हैं।
  5. आपकी Site पर Total Backlinks कितने हैं।
  6. Mobile Friendliness, Mobile Rendering यानी की  Mobile पर Site किस तरह Perform कर रही है क्या Response है।
  7. Desktop और Mobile Visibility क्या है किस तरह की Speed मिल रही है।
  8. On-Page SEO और Off-Page SEO Report.
  9. Website की Total Monthly Estimated Traffic Report देख सकते हैं।
  10. Mobile Frameworks, Font Size Legibility, AMP (Accelerated Mobile Pages) और Mobile View Report Check कर सकते हैं।
  11. Site URL, Favicon, Custom Page Error, Language और Font Style Check कर सकते हैं।
  12. Google Analytics और  SSL और Encoding Check कर सकते हैं।
  13. Keyword और Visitors Sessions देख सकते हैं। किस Country से ज्यादा Quality Traffic Generate हो रहा है। Visitors की Location क्या है।
  14. Web Directories और Social Connections Check कर सकते हैं।

SEO Score Report में ये कुछ Important Points है जो आपको अपनी Site को SEO Score Checker में Enter करते ही Show होते हैं इसके अलावा भी काफी कुछ है जो आप SEO Score Checker Tool में बिलकुल फ्री में Check कर सकते हैं।

Woorank एक Free SEO Score Checker Tool है इस Tool के अलावा भी आपको Internet पर बहुत से Free Tool मिल जायेंगे, जहा से आप अपनी साइट का Free SEO Test कर सकते हैं। लेकिन Other SEO Score Checker Tools से मुझे Woorank Tool काफी अच्छा लगा इसलिए इसके बारे में मैं आपको बता रहा हूँ।

इसलिए आपको इस Free SEO Tool का Use जरूर करना चाहिए खासतौर से अगर आप एक New Blogger हैं तो आपको तो इसे इस्तेमाल करना ही चाहिए और SEO Score Test में जो भी Minus Point आपको मिलते हैं उन्हें अपने According ठीक करने की कोशिश करें।

I Hope Woorank SEO Score Checker Tool का Use कैसे करना है आप समझ गए होंगे, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करें।

The post SEO Score Checker Tool Se Website Ka SEO Kaise Check Kare appeared first on Hinglish Help.



This post first appeared on Hinglish Help, please read the originial post: here

Share the post

SEO Score Checker Tool Se Website Ka SEO Kaise Check Kare

×

Subscribe to Hinglish Help

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×