Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Yaad Shayari in Hindi – याद शायरी हिंदी में – Latest Teri Yaad Shayari

Yaad Shayari in Hindi – याद शायरी हिंदी में – Yaad Bhari Shayari, Teri Yaad Shayari in Hindi for Friends, Girlfriend, Boyfriend in Hindi Font With Images, Hindi Miss You Shayari

Latest Collection of Best Yaad Shayari in Hindi Language

तेरी याद दिल से:

तेरी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तेरे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
सराफत से रोज याद किया करो वर्ना,
एक कान के निचे देंगे, और रोने भी नहीं देंगे ।

यादों की चादर तान लेते हैं:

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं,
तबीयत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में,
हम ऐसे में तेरे यादों की चादर तान लेते हैं ।

हमें याद करके मुस्कुरा लेते हो:

इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,
वो खुशकिस्मत है जिसके पास हो आप,
हमारे लिए वो वक़्त ही हसीं है,
जब हमें याद करके मुस्कुरा लेते हो आप ।

हम तो आपकी यादों में:

हम तो आपकी यादों में जिया करते हैं,
आपकी हर मुस्कान दिल में समां लेते हैं,
करते हैं हम आपको कितना प्यार,
ये दिल की बात हम दिल में ही छुपा लेते हैं ।

हो जाएगी जिंदगी बर्बाद:

पैमाने से निकली है आवाज तेरी,
सताती है मुझको सनम याद तेरी,
किसी गैर का दमन थम न लेना,
वर्ण हो जाएगी जिंदगी बर्बाद मेरी ।

आपकी यादों में रोता हूँ:

आपकी यादों में जीता हूँ,
आपको हमेशा याद करता हूँ,
आप आये इस कदर याद,
की आज भी आपकी यादों में रोता हूँ ।

तेरी तस्वीर बनकर रोये:

कभी दिल को कभी शम्मा को जला कर रोये,
तेरी याद की दिल से लगा कर रोये,
रात की गोद में जब सो गयी दुनिया साड़ी,
चाँद को तेरी तस्वीर बनकर रोये ।

तुम्हे भी मेरी याद रहेगी:

ये प्यारी निगाहें याद रहेगी,
मिलकर ना मिलने की अदा याद रहेगी,
मुमकिन नहीं की मैं तुम्हे भुला दूँ,
और उम्र भर तुम्हे भी मेरी याद रहेगी ।

आप से दूर हैं आपके यादों से नहीं:

हम नजरों से दूर हैं आँखों से नहीं,
हम ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों से नहीं,
हम दिल से दूर हैं धडकनों से नहीं,
हम आप से दूर हैं आपके यादों से नहीं ।

इस तरह कभी याद आई न थी:

पहले कभी ये यादें ये तन्हाई न थी,
कभी दिल पे मदहोशी छाई न थी,
जाने क्या असर कर गई आपकी बातें,
वर्ण इस तरह कभी याद किसी की आई न थी ।

आपको याद किया करते हैं:

हम हर एक पल हंस कर जिया करते हैं.
आपसे दिल की बातें किया करते हैं,
आप बहुत ख़ास हो हमारे लिए,
तभी हर वक़्त आपको याद किया करते हैं ।

हर वक़्त आपकी याद आती हैं:

हर रात कोई धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से महक जरूर आती है,
चाहे आपके मन में बेशक हमारा ख्याल हो न हो,
पर हमें तो हर वक़्त आपकी ही याद आती है ।

उम्मीद है आप सभी लोगों को यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपा इसे अपने दोस्तों, रिस्तेदारों और जानकारों से शेयर जरूर कीजिये । अभी शेयर करने के लिए नीचे दिए सोशल शेयर बटन का उपयोग कीजिये और इसे अपने फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और अन्य सोशल नेटवर्क प्रोफाइल में शेयर कीजिये ।

हिन्दिज्ञान से जुड़े रहने के लिए अभी फॉलो कीजिये:

Facebook: https://www.facebook.com/hindigyaan
Twitter: http://twitter.com/hindigyaan
Pinterest: https://www.pinterest.com/hindigyaan
Google Plus: https://plus.google.com/+HindiGyaan

HindiGyaan.com के सभी नए लेख को तुरंत और सीधे अपने इ-मेल के इनबॉक्स में पाने के लिए अभी सब्सक्राइब कीजिये: Subscribe Us

The post Yaad Shayari in Hindi – याद शायरी हिंदी में – Latest Teri Yaad Shayari appeared first on Hindi Gyaan.



This post first appeared on Hindi Gyaan, please read the originial post: here

Share the post

Yaad Shayari in Hindi – याद शायरी हिंदी में – Latest Teri Yaad Shayari

×

Subscribe to Hindi Gyaan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×