Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सुरेश रैना को लगे एक ही दिन में दो बड़े झटके अब वापसी हो गई मुश्किल !

दोस्तों भारतीय टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना के खराब दिन थमने का नाम नहीं ले रहे है उन्हें एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे है !

अब तक क्रिकेट से जुडी सबसे बड़ी खबर के मुताबिक आपको बता दें कि 1 नवंबर बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के पहले T 20 मैच के दिन मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को एक ही दिन में ही दो बड़े झटके लगे है. इन झटको ने सुरेश रैना के फैन्स का दिल तो तोडा ही है बल्कि रैना को भी गहरा सदमा लगा है उन झटको के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि मीडिया खबरों के मुताबिक रैना को लेकर कुछ इस तरह की  बातें कही जा रही है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रैना यो-यो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पा रहे है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना ने अपना आखिरी मैच 15 अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था. मगर इस सीरीज में सुरेश रैना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्हें इस सीरीज में शार्ट गेंद खेलने में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते उन्हें इसके बाद उन्हें वनडे टीम में अब तक शामिल नहीं किया गया. सुरेश रैना 223 वनडे मैच में 35.46 की औसत से 5568 रन बनाए है.

नीचे दी गयी विडियो में आप देख सकते है वे कौन से झटके है जो सुरेश रैना को लगे है जानने के लिए पहले देखें विडियो और फिर लिखित जानकारी पढ़े !

भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे 30 साल के सुरेश रैना को एक बड़ा झटका लगा है. मौजूदा रणजी सत्र में उत्तर प्रदेश की कप्तानी संभाल रहे रैना को पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. और हार भी ऐसी मिली कि आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह मैच सुर्खियों में छा गया.

बताते चले कि लखनऊ में इस रणजी सीजन के पहले मैच में यूपी का मुकाबला रेलवे से हुआ. ग्रुप- ए का यह 4 दिवसीय मुकाबला 3 दिन में ही खत्म हो गया. उन्हें इस मैच को यूपी में जीतने के लिए केवल 94 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम ने 72 रनों पर ही रुक गयी थी और फिर रेलवे ने यह रोमांचक मुकाबला 21 रनों से जीत लिया.

यदि यहाँ हम रैना के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बाते करते है तो उन्होंने पहली ही पारी में 6 और दूसरी में 29 रन बनाए. इसके साथ आपको ये भी बता दें कि रैना ने लखनऊ में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलते हुए 1 ओवर में 45 रन बनाये थे. भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए, तो 125 साल में पहली बार कोई टीम 94 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले 1892 (22-24 दिसंबर) में पारसीज टीम मुंबई में लॉर्ड हॉक्स सिलोन के खिलाफ 98 रनों का टारगेट नहीं पा सकी और 90 रनों पर सिमट गई थी.

वैसे 78 रनों का सबसे छोटा टारगेट नहीं हासिल कर पाने का रिकॉर्ड दिल्ली की नाम है. तब जमशेदपुर में दिल्ली की टीम 1949 (21-23 जनवरी) में बिहार के खिलाफ 78 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए 48 रनों पर सिमट गई थी.

The post सुरेश रैना को लगे एक ही दिन में दो बड़े झटके अब वापसी हो गई मुश्किल ! appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

सुरेश रैना को लगे एक ही दिन में दो बड़े झटके अब वापसी हो गई मुश्किल !

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×