Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्रेकिंग न्यूज़ अभी अभी : चीन भारत के 1000 सैनिक आमने -सामने , बढ़ने लगा है बड़ा ख़तरा !

चीनी फौज से मोर्चा ले रहे हैं भारत के 1000 सैनिक…

सिक्किम (Sikkim) क्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों (Chinese soldiers)के घुसने के बाद तनाव अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है. हालात की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि भारत के शीर्ष सैन्य अफसर इलाके में कैंपिंग कर रहे हैं. दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की की घटना के बाद भारतीय अधिकारी और दिल्ली स्थित सैन्य मुख्यालय हर घंटे हालात पर पैनी नजर रखे हुए है.

Image Credit 

सूत्रों के मुताबिक मौके पर भारत और चीन (India and Chin), दोनों के ही लगभग एक-एक हजार सैनिक बीते दस दिनों से आमने-सामने हैं. दोनों ही पक्षों के सैनिक अपने-अपने पोजिशन पर जमे रहे. सेना (Army) ने इस टकराव पर कोई आधिकारिक टिप्पणी तो नहीं की है. फिर भी चीनी सेना के जवान विवादित इलाके में सड़क निर्माण के भारी-भरकम सामान के साथ मौजूद हैं. इससे पहले, बीते 20 जून को दोनों देशों के कमांडरों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग असफल रही और कोई निष्कर्ष नहीं निकला था.

सिक्किम के अग्रिम इलाकों में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के बीच हुई झड़प के बाद तनाव को देखते हुए केंद्र ने भारत और चीन सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में गृह मंत्रालय के अलावा सेना और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

Image Credit 

बता दें कि भारतीय सेना और पीएलए (Pla) के बीच हुई झड़प के बाद चीनी जवानों ने सीमा पर भारत की तरफ बने बंकरों को नष्ट कर दिया था. ये घटना दोनों सेनाओं के आमने-सामने आने के बाद डोकाला सामान्य इलाके के लालटेन पोस्ट के पास जून के पहले हफ्ते में हुआ था. इसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था. दरअसल, चीनी सेना इस इलाके में सड़क निर्माण करने की कोशिश कर रही है.

चीन पहले ही सामरिक लिहाज से बेहद अहम माने जाने वाले चुंबी घाटी इलाके में सड़क बना चुका है, जिसे वह और विस्तार देने की कोशिश कर रहा है. इसी कारण से भारतीय सैनिकों ने पीएलए के जवानों को विवादित इलाके में निर्माण कार्य करने से रोक दिया था, जो टकराव की वजह बन गया है. सीमा पर तनाव की वजह से चीन द्वारा मानसरोवर यात्रा रोके जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है.

Image Credit 

हालांकि इस तनाव की वजह से करीब 300 तीर्थयात्री नाथूला दर्रे से तिब्बत में प्रवेश करने की बाट जोह रहे हैं. कुल 1430 में से 1080 तीर्थयात्री उत्तराखंड के लिपुलेख पास से होकर मानसरोवर यात्रा के लिए जाएंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “चीन सरकार ने भारतीय तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं”.

लेकिन हाल ही में भारतीय सुरक्षाबल निर्माण कार्य रोकने के लिए चीनी इलाके में घुस आए, इसलिए हमने जरूरी कदम उठाए हैं.

The post ब्रेकिंग न्यूज़ अभी अभी : चीन भारत के 1000 सैनिक आमने -सामने , बढ़ने लगा है बड़ा ख़तरा ! appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

ब्रेकिंग न्यूज़ अभी अभी : चीन भारत के 1000 सैनिक आमने -सामने , बढ़ने लगा है बड़ा ख़तरा !

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×