Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मुस्लिम देश क़तर के मुस्लिम व्यापारी ने विमान से मँगायी 4000 गाय , क्यूँ मँगायी ये जानेंगे तो दंग रह जाएँगे !

सऊदी बैन को ‘अंगूठा’ दिखाने के लिए कतर का कारोबारी 4,000 गायों को कराएगा विमान सेवा…

कतर की ओर से इस्लामी समूहों का समर्थन और ईरान के साथ रिश्तों को लेकर अरब देशों के बीच दरार गहरी हो गई है. सऊदी अरब समेत खाड़ी के कुछ और देशों ने कतर के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं. हाल के सालों में खाड़ी में सबसे बड़ा राजनयिक संकट पैदा हुआ है. तमाम परेशानियों के बावजूद कतर ने किसी भी तरह का समझौता करने से साफ इनकार कर दिया है , विडम्बना तो ये है  कि मुस्लिम देश में दूध के लिए गायों की ज़रूरत पड़ती है लेकिन हिन्दुओं के बहुसंख्यक देश में लोगों को गाय काटकर खनी है ।

Image credit

दरअसल अपने ऊपर लगाए गए बैन के कारण खड़ी हुई मुश्किलों से निपटने के लिए कतर कई दिलचस्प तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. कतर के एक बिजनेसमैन ने ऑस्ट्रेलिया और यूएस से 4000 गायों को फ्लाइट से अपने देश मंगवाने का फैसला किया है. इन गायों को 60 अलग-अलग विमानों में भरकर लाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, “मौतज अल खय्यत” कतर में ताजे दूध की पूर्ति करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं.

पॉवर इंटरनेशनल होल्डिंग के चेयरमैन खय्यत ने कहा, “ये वक्त कतर के लिए काम करने का है”. ये गायें ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से खरीदी गई हैं और इन्हें कतर एयरवेज की विमानों से लाया जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि मिल्क प्रोडक्शन जून के अंत तक शुरू हो जाएगा. आतंकवाद के समर्थन के आरोप में सउदी अरब, बहरीन, मिस्र, यमन और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर से अपने रिश्ते समाप्त कर लिए हैं.

Image Credit

इन देशों ने अपने हवाई मार्ग को भी कतर के लिए बंद कर दिया है. हालांकि कतर ने इन आरोपों का खंडन किया है. कतर अनाज और दूध जैसी अपनी कई घरेलू जरूरतों के लिए बहुत हद तक सऊदी पर ही निर्भर था.  लेकिन 5 जून को सउदी अरब द्वारा संबंध तोड़ने के बाद कतर को अपनी खाद्य आपूर्ति के लिए नए-नए रास्ते तलाशने पड़े. कतर को सब्जियों की सप्लाई ईरान से हो रही है.  ईरान से सब्जियों से भरे पांच विमान कतर भेजे जा चुके हैं.

इसके अलावा 350 टन फलों और सब्जियों से भरे तीन शिप भी ईरान की पोर्ट से कतर के लिए रवाना कर दिए गए हैं. तुर्क से डेयरी प्रोडक्ट कतर भेजे जा रहे हैं. वहीं कतर में लोगों को घरेलू प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है.

The post मुस्लिम देश क़तर के मुस्लिम व्यापारी ने विमान से मँगायी 4000 गाय , क्यूँ मँगायी ये जानेंगे तो दंग रह जाएँगे ! appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

मुस्लिम देश क़तर के मुस्लिम व्यापारी ने विमान से मँगायी 4000 गाय , क्यूँ मँगायी ये जानेंगे तो दंग रह जाएँगे !

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×