Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सूरज की गर्मी से BY Sharma Bandhu

सूरज की गर्मी से BY Sharma Bandhu
Jaise Suraj Ki Garmi se सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया - Sharma Bandhu in the movie Parinay.
सूरज की गर्मी से जलते हुए
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरुवर की छाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया, मेरे राम |

भटका हुआ मेरा मन था, कोई मिल ना रहा था सहारा |
लहरों से लगी हुई नाव को जैसे मिल ना रहा हो किनारा |
इस लडखडाती हुई नव को जो किसी ने किनारा दिखाया,
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया | मेरे राम ||

शीतल बने आग चन्दन के जैसी राघव कृपा हो जो तेरी |
उजयाली पूनम की हो जाये राते जो थी अमावस अँधेरी |
युग युग से प्यासी मुरुभूमि ने जैसे सावन का संदेस पाया |
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया | मेरे राम ||

जिस राह की मंजिल तेरा मिलन हो उस पर कदम मैं बड़ाऊ |
फूलों मे खारों मे पतझड़ बहारो मे मैं ना कबी डगमगाऊ |
पानी के प्यासे को तकदीर ने जैसे जी भर के अमृत पिलाया |
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया | मेरे राम ||
श्रेणी

राम भजन



VERSION 2



This post first appeared on Confessions Of A Poser, please read the originial post: here

Share the post

सूरज की गर्मी से BY Sharma Bandhu

×

Subscribe to Confessions Of A Poser

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×