Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सरमोली ऐसे बना देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव, जानिए इस मुकाम तक पहुंचाने वाली मल्लिका विर्दी के बारे में

Report ring desk

पिथौरागढ़। मुनस्यारी का सरमोली (Sarmoli) गांव देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव (Best tourist village of the country)  बन गया है। प्रकृति की गोद में बसे इस गांव को देश दुनिया के सामने लाने वाली मल्लिका विर्दी (Mallika Virdi )को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार उत्तराखंड के लिए खुशी की बात तो है ही साथ रोजी रोटी के लिए महानगरों के धक्के खाने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी अपनी सुंदरता और प्राकृतिक नजारे के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि यह पर्यटकों को खूब पसंद आता है। यहां सालभर पर्यटक आते हैं। 

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 27 सितंबर को सरमोली गांव को इस अवार्ड से नवाजा। सरमोली इस मुकाम तक पहुंचाने वाली मल्लिका विर्दी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। वह बचपन से ही प्रकृति प्रेमी रही हैं। वह 1992 में पहली बार सरमोली गांव में आईं। यहां उन्होंने पहाड़ के जीवन को करीब से समझा और यही रहने की ठान ली। यहां जमीन खरीदी, खेतीबाड़ी की शुरू की। कुछ समय बाद वह गांव की सरपंच बनी और अभी मल्लिका विर्दी तीसरी बार सरमोली वन पंचायत की सरपंच हैं।

उन्होंने यहां महिलाओं को संगठित किया और माटी नाम का समूह बनाया। इस समूह के माध्यम से उन्होंने सरमोली को पर्यटन के लिए विकसित करने का काम किया। वर्ष 2003 में होमस्टे का काम शुरू किया। वर्तमान में यहां तीन दर्जन से अधिक होमस्टे संचालित हैं। होमस्टे में होटलों की जैसे फैसेलिटी नहीं है मगर यहां अपनेपन का अहसास होता है। पर्यटकों को महमानों की तरह रुकाया जाता है। उन्हें घर का स्वादिष्ट खाना खिलाया जाता है ताकि उन्हें घर जैसा अहसास दिलाया जा सके। उन्हें गांव का भ्रमण कराया जाता है। पर्यटक खेतों में काम कर सकते हैं, ग्रामीण जीवन का करीब आनंद ले सकते हैं। सरमोली की खासियत बर्ड वाचिंग भी है। इस क्षेत्र में 350 के करीब पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है। नेचर गाइड पर्यटकों को इनके बारे में बताते हैं।



This post first appeared on Report Ring, please read the originial post: here

Share the post

सरमोली ऐसे बना देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव, जानिए इस मुकाम तक पहुंचाने वाली मल्लिका विर्दी के बारे में

×

Subscribe to Report Ring

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×