Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Highest FD Rates के लिए Post Office FD चुने 7.5% लें ब्याज SBI, HDFC, ICICI का देखें Rate

Highest Fixed Diposit Rates

Highest FD Rates: आइये जानते हैं Highest Fixed Diposit Rates के बारे में कौन से बैंक आप को दे सकते हैं सर्वाधिक इंटरेस्ट आप की FD पर हम जानेगे HDFC, SBI and HDFC Bank की जानकारी को साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के 7 से 10 वर्षीय फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दरें क्या हैं। एक आम आदमी को कितना ब्याज मिल सकता हैं और सीनियर सिटिजन्स के लिए ब्याज दरें क्या हैं।

Highest FD Rates in HDFC, SBI and HDFC Bank: हालही में हमारे Finance Ministry में कुछ खास बढ़ाओ किये गए हैं तो एक आम आदमी की जिंदगी में खुश उलट फेर कर सकते हैं। विभिन्न ड्यूरेशन वाले पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post office Time Deposit) स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया था. मंत्रालय ने ब्याज दरों ने 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी और नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी हैं।

Post Office Time Diposit Rates

Post Office Time Diposit Rates विभिन्न Tenures के लिए 6.8 से लेकर 7.5% तक का रिटर्न्स देने को सुनिक्षित किया गया हैं। Post Office Highest FD Rates के साथ साथ कई छोटी छोटी मनी सेविंग स्कीम पर भी ब्याज दरों की बढ़ोत्तरी नजर आएगी।

यदि आप को यह निवेश एक खरतरो का निवेश लगता हैं और आप एक साधारण निवेशक के तरह ही निवेश करते हैं तो इस आज की स्टोरी के लेख में आप को पोस्ट ऑफिस Highest FD Rates या फिर और अन्य SBI, HDFC, ICICI बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दर को समजने की कोसिस की गयी हैं।

हमने इस लेख में कई एक बैंको को लेकर और पोस्ट ऑफिस Highest FD Rates की तुलना करके एक आम आदमी तथा सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दरों की चर्चा की हैं उम्मीद करता हु आप को यह समझ आएगा।

Post Office Fixed Deposit Rates

नए सत्र के अनुसार सरकार ने Post Office Time Diposit पर ब्याज दरों की कीमत में बढ़ोत्तरी की हैं। साकार ने 50 बेसिस पॉइंट तक की बढोत्तरी की है। ये बढोत्तरी नयी दरों में अप्रैल से जून 2023 तिमाही में लागु हो चुकी हैं। जो की अब रक वर्ष की FD पर ब्याज दर 6.8%, दो वर्ष की FD पर ब्याज दर 6.9%, तीन वर्ष व पांच वर्ष के लिए FD पर ब्याज दर क्रमशः 7% तथा 7.5% रिटर्न्स मिलेगा।

State Bank Of India Interest Rate

क्या आप जानते हैं की भारतीय स्टेट के 7 से 10 वर्ष की FD पर आप को कितने फीसदी ब्याज मिल रहा हैं? बैंक ने आम लोगो के साथ साथ सीनियर सिटिजन्स को भी शानदार ब्याज दरें पेश की हुई हैं। यदि आम लोगो के लिए बात करे तो SBI ने इनकी ब्याज दरें सालाना 3% से लेकर 7.10& तय की हुई हैं। दो वर्ष के लिए आम नागरिक को 6.8% ब्याज दर प्राप्त होगी। वहीं, सीनियर सिटीजन को समान समयाविधि के लिए 7% का ब्याज मिल रहा है. इसके आलावा 2 से 3 साल की FD पर आम नागरिक को 7 फीसदी तो वहीं सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज दर मिल रहा है।

PNB (Panjab National Bank) Fixed Deposit Rate

पंजाब नेशनल बैंक अपने विभिन्न टेन्योर के Fixed Diposit पर अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है, जो 3.5% से लेकर 7.25% के बीच है। हफ्ते, दो हफ्ते के लिए अगर आप Fixed Diposit करते हैं तो आपको 3.5% की ब्याज मिलेगा। वहीं, 666 दिन की FD पर Bank आपको 7.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

HDFC Bank FD interest Rates

HDFC Bank 1 वर्ष से 15 माह से निचे की अवधि पर 6.60% की ब्याज दर और 15 माह से 18 माह से निचे की अवधि पर 7.10% की दरों को Highest FD Rates की पेशकश की हैं। Bank 18 माह से 5 वर्ष के बीच के कार्यकाल पर 7% ब्याज देता है. सीनियर सिटीजन्स को इसी टेन्योर पर और आकर्षक ब्याज दर मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साला की FD पर शानदार 7.75% ब्याज दर मिल रहा है।

ICICI Bank FD Rates

ICICI Bank 1 वर्ष से 15 माह से नीचे की अवधि के लिए 6.70% की ब्याज दर और 15 माह से 2 वर्ष से नीचे अवधि के लिए 7.10% की ब्याज दर दे रहा है। Bank 2 साल से 5 साल से कम पर 7% की ब्याज दर पेशकश करता है। सीनियर सिटीजन्स के लिए ये रेट अलग हैं।

Similar Search

  • P2P Lending में निवेश कर बैंक 10% अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
  • Credit Score को ठीक नहीं किया तो CIC को देना होगा ज्यादा चार्ज
  • इंटरनेट क्या है? Internet Kya Hai? What is Internet?


This post first appeared on Https://alivetechno.blogspot.com/, please read the originial post: here

Share the post

Highest FD Rates के लिए Post Office FD चुने 7.5% लें ब्याज SBI, HDFC, ICICI का देखें Rate

×

Subscribe to Https://alivetechno.blogspot.com/

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×