Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 12 Free Photo Editing Apps शीर्ष 12 फ्री फोटो एडिटिंग Apps

आज आप को मैं बताऊंगा Top 12 Free Photo Editing Apps के बारे में जिंसके आप अपने सोशल मीडिया को interesting बना सके। सोशल मीडिया पर आप देखते होंगे की लोग आपने प्रोफाइल को प्रतिदिन बदलते रहते हैं और उनके प्रोफाइल बहोत good looking भी होते हैं। वैसे आप को ये Top 12 Free Photo Editing Apps का मजा सोशल मीडिया पर आप को कही न कही से दिख ही जाता होगा क्यों कि इनके द्वारा edit की गई photos आप को बहोत ही good looking तथा good looking दिखेंगे।

Free Photo Editing Apps कौन हैं?

आज आप हर किसी को सोशल मीडिया पर अकाउंट चलते हुए दिख जायेंगे और आप देखेंगे की इनमे से कई सोशल मीडिया खतों पर कही कही पोस्ट देखने को मिलती हैं और कुछ पर आप देखेंगे की हर दिन वो भी निश्चित समय के साथ पोस्ट करते हैं। तो क्या आप भी चाहते हैं कि आप अपने सोशल मीडिया पर समय से पोस्ट करना चाहते हैं और इन Top 12 Free Photo Editing Apps के साथ आप भी अपने सोशल अकाउंट को बेहतर बना सकते हैं।

Top 12 Free Photo Editing Apps for Android

हर किसी के पास आज मोबाइल हैं और हम देखते हैं की हर चीज़ फ़ोन में या फ़ोन लो चलने के लिए Apps available हैं जिनके बिना आज फ़ोन को चलना बहोत ही मुश्किल साबित होता हैं। आप के फ़ोन में जब भी आप नेट ऑन करेंगे तो आप notifications देखेंगे की आप को बहोत सरे notification देखने को मिलगने जिनमे Top 12 Free Photo Editing Apps for Android, Free Security Apps, Free Music Apps, Video Editing Apps, Free Game Play Apps, एंड और भी ऐसे बहोत सरे होंगे।

Top 12 Free Photo Editing App

2023 के free photo editing apps

यदि आप अपने instagram, facebook, youtube, snapchat, tiktok एंड और भी सोशल चैनल के लिए वीडियो, फोटो, रील, स्टोरी, स्टेटस बना के पोस्ट करना चाहते हैं। लेकिन आप को अभी तक नहीं पता हैं की 2023 के free photo editing apps के लिए कौन से हैं।

1) Picsart

Internet पर अगर आप देखेंगे तो अभी आप को Free Photo Editing Apps की बड़ी बड़ी लिस्ट मिल जाएगी जिसको देख कर पूरी तरह से चकित रह जायेंगे और अंततः पाएंगे की आप को कुछ समज नहीं आ रहा है। लेकिन अगर मैं बात करूँ की 2023 के Top 12 Free Photo Editing Apps कौन से हैं और तो मैंने एक सिस्टमेटिक तरह से आप के लिए ये लिस्ट डिज़ाइन की हैं जिसमे आप को पहले नंबर पर Picsart देखने मिल रहा हैं।

Also Watch > 100+ Scenic Indian Girl Photos | Delight look of Desi beauty queen

Picsart को किसी भी प्रकार की फोटो को सुन्दर फ्रेम तथा उसको पूरी तरह से बदलने के लिए उपयोग किया जाता हैं। इस आप को आप आसानी Google Playstore से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। आप की जान कारी के लिए आप को बता दूँ की ये मात्र 44MB का एक साधारण apps हैं जिसकी रेटिंग 4.4 हैं।

Feature Of Picsart Free Photo Editing Apps

  • Drawing,
  • Paiting,
  • Bright&Dark colour,
  • Photo Cut&Paste,
  • Photo Effect Change,
  • Photo Colour Change
  • Photo Editor
  • Sticker Maker
  • Photo filters
  • Photo Effects
  • Free Image Library
  • Magic Effects

2) Adobe Lightroom

Adobe Lightroom एक ऐसा आप हैं जिसकी मद्दत से आप सभी अपने फोटो को किसी भी andriod phone में अपने according manipulate कर सकते हैं और आप को एक Apps का नाम कुछ तो सुना सा लग रहा होगा अगर आप फोटो एडिटिंग के बारे में कुछ पहले सुना होगा, दरसल इस Apps को Adobe system के द्वारा ही बनाया गया हैं जो Adobe Photoshop के नाम से हर किसी के लगभग कम्प्यूटर में होता हैं।

Top 12 Free Photo Editing Apps की इस लिस्ट में इस apps को दर्ज़ करना मेरे लिया अत्यधिक महत्व पूर्ण था क्यों की इसके बिना मेरी ये free photo editing apps list अधूरी सी साबित हो रही थी। इस app को आप बहोत ही सरल तरीके से अपने mobile फ़ोन में गूगल प्लेस्टोरे से इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते हैं।

3) Pixlr – Photo Editing

Photo Editing App for Android Pixlr – Photo Editor App है। Pixlr App से आप अपनी फोटो में Filter भी दे सकते है। इसके साथ ही आप अपनी Photo में Text दे सकते है। Pixlr App से आप अपनी Photo का Background Change कर सकते है। यदि आप अब इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने का विचार कर हैं तो ये आप को Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा जिससे आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर के free me photo editing kar sakte हैं।

Pixlr App Features

  • Crop and resize
  • Photo Collage
  • Colour Adjustment
  • Cool Photo Effects
  • Color Splash Effect
  • Focal Blur
  • Tone Adjustment
  • Text on photo
  • Overlays

4) PhotoDirector

एक और ऐसा App जिससे आप अपने सोशल मीडिया तथा अपने फोटोज को चमका सकते हैं, और इतना ही नहीं मैं आप को इस App के बारे कुछ स्पेशल फीचर भी बताऊंगा जिससे आप को PhotoDirector को उपयोग करने में आसानी होगी।
इस app की अगर internet पर चर्चा की बात करे तो अभी तक इस हमारी Top 12 Free Photo Editing Apps की लिस्ट में जुड़ा और गूगल प्लेस्टोर पर 50M से भी ज्यादा लोगों ने ऐसे free photo editing apps के रूप के बेस्ट app माना हैं।

5) Canva Best Photo Editing App/Website

Canva नाम से मेरे हिसाब से सभी के दिमाग में क्लियर हो गया होगा की हम मैं एक ऐसे App or Website के बारे में बात करने वाला हूँ जो फोटो एडिटिंग के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा ऑनलाइन उपयोग किया जाता हैं। Canva free photo editing apps भी है और pro photo editing app भी हैं। इसके उपयोग से आप को फोटो को किस प्रकार डिज़ाइन करना होता हैं आप को पता चलेगा.

हमारी इस Top 12 Free Photo Editing Apps लिस्ट में Canva को सबसे पहले लिस्ट करना था लेकिन किसी वजन से इसको यहाँ पर लिस्ट किया गया है। Canva मेरा सबसे फेवरिट App हैं, मैं आशा करता हूँ आप को भी बहोत आननद आएगा उसका उपयोग करने में।

Canva App बहुत ही Popular App है। आज जितने भी Blogger है वो सभी अपनी Photo Canva से ही बनाते है। B612 App से आप अपनी फोटो को अच्छी तरह से Customize कर सकते है। Google Play Store से Canva App को अब तक 100M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। इस Canva App को Play Store में 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।

6) BeFunky

BeFunky उपयोग करने के लिए एक बेहद आसान ऐप है क्योंकि बटन स्पष्ट और समझने योग्य हैं और सभी संपादन टूल को उन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है जो उन्हें खोजने में आसान बनाते हैं।

BeFunky: आप इस ऐप के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं, जिसमें सामान्य संपादन कार्य, लेकिन टच-अप भी शामिल हैं। लाल आंख को हटाने, दाग-धब्बों को ठीक करने, दांतों को सफेद करने, झुर्रियों को दूर करने, आंखों का रंग बदलने और लिपस्टिक और अन्य मेकअप लगाने के उपकरण हैं।

दिल, स्टिकर, भाषण बुलबुले, आकार, इमोटिकॉन्स, और अधिक जैसी वस्तुओं को जोड़ने के लिए लेयरिंग सपोर्ट और टन फॉन्ट स्टाइल, मुट्ठी भर फ्रेम और एक मजेदार “उपहार” मेनू के साथ एक टेक्स्ट टूल भी है।

Also Watch > Top 10 Chinese Mobile Company जिन्होंने भारत पर कर रखा है कब्जा

समयरेखा-शैली पूर्ववत सूची के कारण परिवर्तनों को पूर्ववत करना उल्लेखनीय रूप से आसान है। यह आपको गलतियों की एक स्ट्रिंग पर आसानी से बैकट्रैक करने के लिए एक बार में कुछ संपादन वापस करने देता है। यह रीडोस पर भी लागू होता है, जिससे आपके सभी संपादनों के साथ मूल छवि की तुलना करना बस एक टैप दूर हो जाता है। बेहद कूल!



This post first appeared on Https://alivetechno.blogspot.com/, please read the originial post: here

Share the post

Top 12 Free Photo Editing Apps शीर्ष 12 फ्री फोटो एडिटिंग Apps

×

Subscribe to Https://alivetechno.blogspot.com/

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×