Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर कॉमेडियन सतिंदर कुमार खोसला का हुआ निधन

सिनेमा जगत के मशहूर कॉमेडियन बीरबल उर्फ सतिंदर कुमार खोसला (Satinder Kumar Khosla) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. बताया जा रहा हैं कि वह बीतें काफी समय से बीमार थे और उनका मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी में ईलाज चल रहा था लेकिन मंगलवार शाम 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.

बताया जाता हैं कि बीरबल के नाम से मशहूर इस एक्टर का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला था. लेकिन करियर की शुरूआती कुछ फिल्मों के बाद उनका नाम बीरबल पड़ गया था.

500 फिल्मों में किया काम

Satinder Kumar Khosla

सतिंदर कुमार खोसला ने लगभग 5 दशकों तक अपनी जबदरस्त कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में भी काम किया था. दरअसल ये एक्टर 1975 में रिलीज हुई हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ में एक कैदी की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उनका बेहद छोटा सा रोल था लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को काफी प्रभावित किया था.

दिवंगत एक्टर सतिंदर कुमार खोसला का जन्म 1938 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था और उन्होंने 1967 में मनोज कुमार की फिल्म उपकार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्मों में सफलता के बाद उन्होंने पंजाबी, मराठी और भोजपुरी सहितकई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया.

मनोज कुमार ने सतिंदर कुमार खोसला को बनाया बीरबल

दिवंगत अभिनेता बीरबल को ‘शोले’ में उनकी आधी कटी मूंछों वाले लुक के लिए फैन्स आज भी याद करते हैं. इसके  आलावा ऐसा भी कहा जाता है कि अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता राज खोसला के साथ मनोज कुमार को अपना नाम इतना फिल्मी नहीं लगा और इस तरह उन्होंने उन्हें ‘बीरबल’ बुलाने का फैसला किया.

The post बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर कॉमेडियन सतिंदर कुमार खोसला का हुआ निधन appeared first on Adbudh India.

Share the post

बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर कॉमेडियन सतिंदर कुमार खोसला का हुआ निधन

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×