Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Entry Level Cars: कम खर्चे में पूरा होगा गाड़ी का सपना, जानें कीमत और खासियत

Entry Level Cars: छोटे परिवार के लिए किफायती हैचबैक कारों को सबसे अच्छा माना जाता है। इसकी कीमत भी कम रहती है और बेहतर माइलेज के साथ ही लो मेंटेनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक लोगों को बहुत पसंद आता है। अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बेहद कम खर्चे में किफायती कार के मालिक बन सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारों के बारे में बताएंगे जो सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक कारों में से एक है। जो न सिर्फ आपको कम खर्चे  बल्कि लो मेंटिनेस और बेहतर माइलेज के हिसाब से मिल जाएंगे।

Maruti S-Presso

Maruti S-Presso

इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी की मिनी कार एस-प्रेसो है। यह कार हैचबैक नहीं है लेकिन इसके स्पोर्टी लुक और मेंटेंस के चलते  बहुत पसंद किया जाता है।  पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है। जिसमें कुल 6 रंग आते हैं इनसे रंगो रंगो में सीरियल ऑरेंज, सॉलिडफायर रेड, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे मैटेलिक सिल्की, सिल्वर पर्ल  ब्लू और सॉलिड वाइट शामिल है। इस कार में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन है जो 68PS की पावर और 90Nm का टैंक जनरेट करता है। इसकी कीमत 4 लाख 25 हजार से शुरू होकर 6 लाख 10 हजार तक है वही यह 24 पॉइंट 12 एंपियर और पेट्रोल 32 पॉइंट 7 3 गेम सीएनजी से होता है।

Renault KWID

Renault KWID

Renault KWID फ्रांस की एक मशहूर वाहन निर्माता कंपनी की कार है जो entry-level है। हैचबैक कार क्विड आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 4लाख 70हजार  है और कंपनी ने इसके दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन का ऑप्शन पेश किया  है। इस कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टच स्क्रीन है । इसमें क्लाइंबर वैरीएंट के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ ड्राइवर सीट बेल्ट के लिए प्रिटेंशनर्स और लोड मिलीमीटर भी है।

Maruti ALTO

Maruti ALTO

मारुति आल्टो पर सालों से भरोसा करते हैं और मारुति ऑल्टो 800 अल्टो 10 के तौर पर उपलब्ध है। आप एंट्री लेवल मॉडल से कंपनी के 8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल हुआ है इसका पैट्रोल वैरीएंट 22 किलोमीटर सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक माइलेज देगा।

ये भी पढ़ें-सफलता के बाद मौसम की तरह बदल गए Shubman Gill, इंस्टाग्राम पर Sara Ali Khan को किया अनफॉलो

Share the post

Entry Level Cars: कम खर्चे में पूरा होगा गाड़ी का सपना, जानें कीमत और खासियत

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×