Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पंजाब किंग्स के खिलाफ 9वें नंबर पर क्यों बैटिंग करने आए Dhoni? वजह जानकर फैन्स का दिल टूट जाएगा

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार टच में नजर आ रहे हैं लेकिन वह बल्लेबाजी कम समय के लिए क्रीज में आते हैं. यहाँ तक कि पंजाब किंग्स के खिलाफ तो वह 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए. जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया था. इसके पीछे की वजह भी सामने आ गयी हैं.

Dhoni की पैर की मांसपेशियों में हैं चोट

Dhoni

पंजाब किंग्स के खिलाफ 9वें पर बैटिंग के लिए उतरने वाले धोनी के पैर की मांसपेशियों में चोट हैं, जिसके चलते वह बेहद ही नीचे बैटिंग करने आए. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक एमएस धोनी के पैर की मांसपेशियां आईपीएल 2024 के शुरुआती दिनों में ही फट गई थीं. लेकिन टीम में बेकअप विकेटकीपर डेवॉन कॉनवे के चोटिल होने के कारण उन्होंने आराम न लेने का फैसला किया था.

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया हैं कि एमएस धोनी को काफी दर्द महसूस हो रहा है और उन्हें मैदान पर उतरने के लिए काफी दवाएं लेनी पड़ रही हैं. वे जितना हो सके कम दौड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वह विकेटकीपिंग हैं ऐसे में उन्हें मैदान पर उतरना ही पड़ता हैं. धोनी चोट के बावजूद लगातार खेल रहे हैं, जिसके कारण उनकी चोट काफी बढ़ गयी हैं और अब डॉक्टर उन्हें आराम की सलाह दे रहे हैं लेकिन टीम में विकेटकीपिंग का विकल्प न होने के कारण उन्हें मैदान पर उतरना पड़ रहा हैं.

ALSO READ: बैन के बाद CSK की वापसी पर कैसा था Dhoni का रिएक्शन? हरभजन सिंह ने सुनाया किस्सा

आईपीएल 2024 में Dhoni का प्रदर्शन

Dhoni

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में खेले 11 मैचों में 224.29 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 10 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं.

ALSO READ: Dhoni पर भड़का पूरा भारतीय क्रिकेटर, नंबर 9 पर बैटिंग करने के लिए लगाई लताड़

Share the post

पंजाब किंग्स के खिलाफ 9वें नंबर पर क्यों बैटिंग करने आए Dhoni? वजह जानकर फैन्स का दिल टूट जाएगा

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×