Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

NEET 2024 परीक्षा के दौरान स्कूल के टॉयलेट में छात्रा को सांप ने काटा

NEET 2024 : पश्चिम बंगाल से एक ऐसी खबर आ रही हैं. जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं. दरअसल NEET 2024 परीक्षा देने के दौरान एक छात्रा को स्कूल के टॉयलेट में सांप ने काट लिया. आनंदबाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के कारण 5 मई(रविवार) को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर शहर के रंगमती किरणमयी हाई स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

NEET 2024 के दौरान छात्रा को सांप ने काटा

NEET 2024

रिपोर्ट्स के अनुसार सांप ने जिस छात्रा को काटा हैं, उसका नाम लिप्सा साहू हैं और वह  मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए स्कूल आई थी और वह जैसे ही परीक्षा शुरू होने से पहले स्कूल के टॉयलेट में गई तो वहाँ उसे साँप ने काट लिया. सांप काटने की घटना के बाद उसकी चीख से स्कूल में मौजूद अन्य छात्रों में दहशत फैल गई. इसके बाद लिप्सा ने भी अपने माता-पिता को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. फिर आनन-फानन में उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ALSO READ:  बर्थडे पार्टी में पार्टी Shah Rukh Khan के हाथ में अनंत अंबानी ने थमाया जिंदा सांप, वीडियो हुआ वायरल

आनंदबाजार पत्रिका के अनुसार सांप काटने वाली छात्रा  को इलाज के लिए दोपहर करीब 1:10 बजे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. दरअसल हॉस्पिटल ले जाने के बाद सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने सबसे पहले छात्रा का खून टेस्ट किया. इलाज के बाद उसे निगरानी में रखा गया है. बाद में बताया गया कि छात्रा एग्जाम देने के लिए अस्पताल से एग्जाम सेंटर लौट आई. आनंदबाजार के अनुसार गर्मी की छुट्टी के कारण स्कूल भवन कुछ समय से वीरान था. जिसके चलते वहां सांप आ गया.

बता दे लिप्सा का घर झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर इलाके में है और वह वह अपने पिता पूर्णचंद्र साहू और मां मनोरमा साहू के साथ एग्जाम देने के लिए आई थी. इसी दौरान उनके साथ ये घटना हो गई.

ALSO READ: क्या आप जानते हैं कि हिंदी फिल्मों में पहला लिपलॉक किस फिल्म में था? इतने मिनट तक चला था किसिंग सीन

Share the post

NEET 2024 परीक्षा के दौरान स्कूल के टॉयलेट में छात्रा को सांप ने काटा

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×