Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

VIDEO: धोनी के क्रीज में आते ही चेपॉक में आई शोर की सुमानी, बाउंड्री पर खड़े Andre Russell को बंद करने पड़ गए कान    

Andre Russell :चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का 22वां मुकाबला खेला गया. जिसके सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की. चेन्नई के मैदान पर सीएसके को हराना हमेशा से ही काफी कठिन रहा हैं. जिसका एक प्रमुख कारण चेन्नई का क्राउड हैं.

चेपॉक के मैदान पर जब भी मैच होता हैं तो करीब 80 फीसदी दर्शक सीएसके को सपोर्ट करने आते हैं और उसमे से अधिकतर फैन्स को सिर्फ एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते थे. ऐसे में कोलकाता के मैदान पर जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए तो दर्शको का शोर अपने चरम पर पहुँच गया.

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमे धोनी के क्रीज में आते ही स्टेडियम में मौजूद क्राउड का क्रेज अपने चरम पर पहुँच गया. यहाँ तक कि बाउंड्री के नजदीक खड़े आंद्रे रसेल को अपने कान बंद करने पड़ गए.

ALSO READ: MS Dhoni की छोटी सी गलती से जीता हुआ मैच हार गई CSK, जानिए कहाँ हुई चूक

धोनी के क्रीज में आते ही Andre Russell बंद किए कान     

Andre Russell

एमएस धोनी दुनिया के सबसे फेमस क्रिकेटरों में से एक हैं. ऐसे में उनके फैन्स हजारो रूपए की टिकेट खरीदकर उनके देखने आते हैं लेकिन सीएसके की लंबी बैटिंग लाइनअप होने के कारण धोनी की बल्लेबाजी कम आती हैं लेकिन जब भी बैटिंग पर आते हैं तो फैन्स का क्रेज अलग ही स्तर पर पहुँच जाता हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ भी धोनी बल्लेबाजी करने आए और जैसे ही उन्होंने स्टेडियम में पैर रखा तो क्राउड का क्रेज देखने को मिला. दरअसल मैदान में शोर इतना बढ़ गया कि इससे लोगों के कानों पर भी असर पड़ सकता हैं. यही कारण हैं कि बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसेल को भी अपने कान बंद करने पड़ गए.

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमे रसेल शोर से परेशान होकर अपने कान बंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ALSO READ: MS Dhoni ने एनरिक नॉर्टजे को एक हाथ से लगाया छक्का, वीडियो हुई वायरल

देखें Andre Russell की वीडियो:-

बता दे एक आम इंसान को अगर 70db से अधिक शोर लगाया सुनाया जाए तो ये कान के लिए घातक साबित हो सकता हैं. लेकिन चेपॉक के मैदान पर एमएस धोनी जब बल्लेबाजी करने आए थे तो स्टेडियम में नोइस मीटर पर शोर का स्तर 135db तक पहुँच गया था.

Share the post

VIDEO: धोनी के क्रीज में आते ही चेपॉक में आई शोर की सुमानी, बाउंड्री पर खड़े Andre Russell को बंद करने पड़ गए कान    

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×