Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मासूम बच्ची पर बंदरों ने किया हमला तो 13 साल की लड़की ने Alexa की मदद से बचाई जान

Alexa : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जोकि बेहद ही शानदार होती हैं. इसी बीच बस्ती से एक ऐसी ही खबर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल शहर के आवास विकास कॉलोनी में 13 साल की निकिता ने तकनीक की मदद से एक ऐसा कारनामा कर दिखाया हैं, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल इस लड़की ने अपनी सूझबूझ से एक मासूम बच्ची की जान बचाई हैं.

बताया जा रहा हैं कि आवास विकास कॉलोनी में पार्क के नजदीक अपनी बहन के घर गई निकिता 15 महीने की भांजी वामिका को लेकर खेल रही थी. घर की पहली मंजिल पर बने किचन के पास दोनों मौसी-भांजी सोफे पर बैठे थे. जबकि घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे. इसी दौरान एक बंदर घर के अंदर घुस गया. इसके बाद बंदर ने सबसे पहले किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने पर हमला बोल दिया.

बंदर का इस तरह घर में घुसकर सामान को इधर-उधर फेंकता देख दोनों बच्ची काफी घबरा गई. इस दौरान 15 महीने की मासूम बच्ची वामिका कुछ समझ नहीं पाई और घर में मौजूद अपनी माँ को जोर जोर से पुकारने लगी. इसके आलावा निकिता भी काफी डरने लगी.

निकिता ने दिखाई बहादुरी (Alexa)

Alexa

13 साल कि निकिता ने बताया कि बंदर उन दोनों पर हमला करने के लिए कई बार दौड़ा. इसी दौरान निकिता की नजर फ्रिज पर रखे एलेक्सा डिवाइस की तरफ गई. जिसे देखकर उसके दिमाग की बत्ती जल गई. उसने बोला एलेक्सा (डिवाइस) कुत्ते की आवाज निकालो.

निकिता की वायस कमांड मिलते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की आवाज़ निकालने लगा. इसके बाद कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर बंदर दुम-दबाकर छत की तरह भाग गया. परिवार के मुखिया पंकज ओझा ने बताया कि निकिता ने एलेक्सा की मदद से बंदर को भगा दिया.

बता एलेक्सा एक ऐसा डिवाइड हैं जो इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद वायस कमांड पर काम करता हैं.

 

Share the post

मासूम बच्ची पर बंदरों ने किया हमला तो 13 साल की लड़की ने Alexa की मदद से बचाई जान

×

Subscribe to जानिए सिद्धार्थ-कियारा की शादी कराने वाले पंडित जी को दक्षिणा में क्या मिला

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×