Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बॉलीवुड के वो अभिनेता जो हीरो से बने ज़ीरो, राहुल रॉय का जीवन परिचय Biography of Rahul Roy in Hindi




राहुल रॉय का जीवन परिचय
Biography of Rahul Roy in Hindi

बॉलीवुड सितारों का कुछ कहा नही जा सकता कब कौन कहा चमक जाए और बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जिन्होंने सोचा भी नही था की  कभी वो एक्टिंग करेंगे पर किस्मत उन्हें यहाँ तक लेकर आ गयी इन सितारों की पहली फिल्म तो सुपर हिट रही.

लेकिन बाद में धीरे-धीरे वो इस मायानगरी से गायब से हो गए इन्ही में से एक नाम राहुल रॉय का भी है आज राहुल रॉय 50वां जन्मदिन हैं मना रहे है इस मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे कैसे उनका करियर फ्लॉप हो गया आइये जानते है.

माँ की बदोलत मिली फिल्म-:


राहुल राय का जन्म 9 फरवरी 1968 में हुआ था इनकी माँ 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही है इस वजह से राहुल की मां से मिलने महेश भट्ट उनके घर गए थे दीवार पर लगी राहुल की तस्वीर को देखकर इम्प्रेस हो गए.


माडलिंग  को चुना था करियर-:

महेश भट्ट ने जब राहुल के बारे में पता किया तो पता चला की राहुल ने दिल्ली से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की और मॉडलिंग भी करते है उन्होंने उसी वक़्त तय कर लिया की राहुल को आशिकी का हीरो बनाएगे.


फिल्म ने रातो रत स्टार बना दिया-:

राहुल महेश भट्ट से मिले और भट्ट साब ने राहुल को लेकर आशिकी बनाई इस फिल्म ने राहुल को रातो रात स्टार बना दिया इनता ही नही बल्कि इनकी हेयर स्टाइल पर तो लड़कियां फिदा थी यह फिल्म सिनेमा घर पर लगभग 6 महीने तक चली.


6 महीनो तक उन्हें कोई फिल्म का ऑफर नही मिला-:

यह फिल्म ने राहुल को स्टार तो बना दिया लेकिन 6 महीनो तक उन्हें कोई फिल्म का ऑफर तक नही मिला इस वजह से राहुल थोडा परेशान हो गए फिर अचानक एक साथ 60 फिल्मे साइन कर ली और 6 महीने तक राहुल बहुत बीजी हो गए.

फिर मिली एक साथ इतनी फिल्म-:

एक समय ऐसा था की जब राहुल 3-4 फिल्मो की शूटिंग एक साथ में करते थे इस दौरान बाकि फिल्मो के लिए समय नही निकाल पाते थे इस वजह से उन्होंने 20-25 फिल्मों के साइनिंग अमाउंट को वापस कर दिया.


इस तरह हुए फ्लॉप-:

यह सभी फिल्मे आशिकी के आस- पास तक नहीं पहुंच पाई बिच में महेश भट्ट की कुछ फिल्मों की कामयाबी का सहारा मिल जाता था पर इतना काफी नही था और देखते ही देखते राहुल फ्लॉप होते चले गए.

बिग बॉस के रहे विनर-:




इतना सब होने के बाद भी राहुल ने हार नही मानी एक बार फिर वह छोटे परदे पर अपने जलवे बिखरने में कामयाब रहे और बिग बॉस के विनर बन गए इसके अलावा इन्होने कुछ फिल्मो का निर्देशन भी किया आज इनका लुक में काफी बदलाव आ गया है.



This post first appeared on JIONEWSTV, please read the originial post: here

Share the post

बॉलीवुड के वो अभिनेता जो हीरो से बने ज़ीरो, राहुल रॉय का जीवन परिचय Biography of Rahul Roy in Hindi

×

Subscribe to Jionewstv

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×