Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मछुआरों की समस्या – जीवन की सीख पर कहानी

मछुआरों की समस्या

जापान में हमेशा से ही मछलियाँ खाने का एक ज़रुरी हिस्सा रही हैं। और ये जितनी ताज़ी होतीं हैं लोग उसे उतना ही पसंद करते हैं। लेकिन जापान के तटों के आस-पास इतनी मछलियाँ नहीं होतीं की उनसे लोगों की डिमांड पूरी की जा सके । नतीजतन मछुआरों को दूर समुंद्र में जाकर मछलियाँ पकड़नी पड़ती हैं।जब इस तरह से मछलियाँ पकड़ने की शुरुआत हुई तो मछुआरों के सामने एक गंभीर समस्या सामने आई ।

वे जितनी दूर मछली पक़डने जाते उन्हें लौटने में उतना ही अधिक समय लगता और मछलियाँ बाजार तक पहुँचते-पहुँचते बासी हो जातीं, ओर फिर कोई उन्हें खरीदना नहीं चाहता ।इस समस्या से निपटने के लिए मछुआरों ने अपनी बोट्स पर फ्रीज़र लगवा लिये। वे मछलियाँ पकड़ते और उन्हें फ्रीजर में डाल देते। इस तरह से वे और भी देर तक मछलियाँ पकड़ सकते थे और उसे बाजार तक पहुंचा सकते थे।

पर इसमें भी एक समस्या आ गयी। जापानी फ्रोजेन फ़िश ओर फ्रेश फिश में आसनी से अंतर कर लेते और फ्रोजेन मछलियों को खरीदने से कतराते, उन्हें तो किसी भी कीमत पर ताज़ी मछलियाँ ही चाहिए होतीं ।एक बार फिर मछुआरों ने इस समस्या से निपटने की सोची और इस बार एक शानदार तरीका निकाला उन्होंने अपनी बड़ी बड़ी जहाजों पर फ़िश टैंक्स बनवा लिए ओर अब वे मछलियाँ पकड़ते और उन्हें पानी से भरे टैंकों में डाल देते।

टैंक में डालने के बाद कुछ देर तो मछलियाँ इधर उधर भागती पर जगह कम होने के कारण वे जल्द ही एक जगह स्थिर हो जातीं ।और जब ये मछलियाँ बाजार पहुँचती तो भले वे ही सांस ले रही होतीं लेकिन उनमें वो बात नहीं होती जो आज़ाद घूम रही ताज़ी मछलियों में होती, ओर जापानी चखकर इन मछलियों में भी अंतर कर लेते तो इतना कुछ करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई थी।अब मछुवारे क्या करते? वे कौन सा उपाय लगाते कि ताज़ी मछलियाँ लोगों तक पहुँच पाती ?

नहीं, उन्होंने कुछ नया नहीं किया, वें अभी भी मछलियाँ टैंक्स में ही रखते, पर इस बार वो हर एक टैंक में एक छोटी सी शार्क मछली भी डाल देते। शार्क कुछ मछलियों को जरूर खा जाती पर ज्यादातर मछलियाँ बिलकुल ताज़ी पहुंचती।ऐसा क्यों होता ?क्योंकि शार्क बाकी मछलियों की लिए एक चैलेंज की तरह थी। उसकी मौजूदगी बाक़ी मछलियों को हमेशा चौकन्ना रखती ओर अपनी जान बचाने के लिए वे हमेशा अलर्ट रहती।

इसीलिए कई दिनों तक टैंक में रहे के बावजूद उनमे स्फूर्ति और ताजापन बना रहता।Friends, आज बहुत से लोगों की ज़िन्दगी टैंक मे पड़ी उन मछलियों की तरह हो गयी है जिन्हे जगाने की लिए कोई shark मौजूद नहीं है। और अगर unfortunately आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको भी आपने life में नये challenges accept करने होंगे। आप जिस रूटीन के आदि हों चुकें हैं ऊससे कुछ अलग करना होगा, आपको अपना दायरा बढ़ाना होगा और एक बार फिर ज़िन्दगी में रोमांच और नयापन लाना होगा।

नहीं तो बासी मछलियों की तरह आपका भी मोल कम हो जायेगा और लोग आपसे मिलने-जुलने की बजाय बचते नजर आएंगे।और दूसरी तरफ अगर आपकी लाइफ में चैलेंजेज हैं , बाधाएं हैं तो उन्हें कोसते मत रहिये, कहीं ना कहीं ये आपको fresh and lively बनाये रखती हैं, इन्हें accept करिये, इन्हे overcome करिये और अपना तेज बनाये रखिये।

सर्वोच्च शिखर पाना का मंत्र (Mantra For Top Success)

  • सर्वोच्च शिखर पाना का मंत्र (Mantra For Top Success)
  • परोपकार करने से फर्क तो पड़ता है – प्रेरक कहानी
  • मेरा रहस्य वह क्या है गुरु जी ? शिष्य ने आश्चर्य से पूछा
  • गुरु दक्षिणा – हमारे जीवन का सबसे बड़ा उत्सव पुरुषार्थ
  • अंधा घोड़ा की प्रेरणादायक कहानी – inspirational story
  • सफलता पर कविता
  • लकड़ी का कटोरा – एक वृद्ध व्यक्ति की शिक्षाप्रद कहानी

The post मछुआरों की समस्या – जीवन की सीख पर कहानी first appeared on आनंद सन्देश.



This post first appeared on Blogging, please read the originial post: here

Share the post

मछुआरों की समस्या – जीवन की सीख पर कहानी

×

Subscribe to Blogging

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×