Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दुनिया यह रास न आए भोगों से मन घबराए – ssdn bhajan

दुनिया यह रास न आए भोगों से मन घबराए

तर्ज :- नयनों मे बदरा छाये बिजली सी चमके हाय ऐसे में सजन मोहे अपना बना ले

टेक :– दुनिया यह रास न आए, भोगों से मन घबराए

ऐसे में दाता मुझको, अपना बना लो……. दुनिया यह रास न आऐ

1. हे स्वामी काटो मेरा, आवामगन का फेरा-2

तोड़ दो कृपा करके, काल माया का घेरा

रहमत से अपनी मेरे, फन्द छुड़ा दो दुनिया यह रास न आए

2. बतला दो सहज समाधि, सदा रहें लिव लागी

दुःख हो या सुख दोनों में, सुरति रहें यह जागी

अन्तरगट में स्वामी, ज्योति जगा दो…….दुनिया यह रास न आए

3. करूँगा मैं नित ही दर्शन, सफल करुगां तन मन

चमका दो कृपा करके मेरे हृदय का दर्पण

प्रेम की गंगा मेरे, मन में बहा दो…….दुनिया यह रास न आए

4. भजन अभ्यास दें दो, जीवन की आस दे दो

थोड़ी सी जगह अपने, चरणो के पास दे दो

परमारथ का दाता पथ दर्शा दो…….दुनिया यह रास न आए

5. सुमिरन करु मै तुम्हारा, मस्तक पे चमके तारा-2

सेवा में जाए स्वामी मेरा यह जीवन सारा

मंगलकारी अपनी, वाणी सुना दो… दुनिया यह रास न आए

6. करूँगां मै आरति पूजा, पूजा बिन काम न दूजा

अनथक प्रयास करूँगां, पलभर विश्राम न लूंगा

मुझको भी दाता अपना, दास बना लो

दुनिया यह रास न आए, भोगों से मन घबराए

ऐसे मे दाता मुझको, अपना बनालो, दुनिया यह रास न आए

आनन्द का अर्थ क्या है – इस शब्द ने हर प्राणी में हलचल मचा रखी है

जी न सकोगे राम नाम मर ना सकोगे राम नाम के बिना

  • दुनिया यह रास न आए भोगों से मन घबराए – ssdn bhajan
  • तेरा नाम सहारा मेरा, नाम सहारा मेरा -ssdn bhajan
  • आसलगी तेरे दर्शन की आस लगी तेरे दर्शन की – ssdn bhajan
  • भक्ति रस मोहे दीजिए गुरु देवन के देव हो – राम भजन
  • मै तुझ को रिझाँलूगा पूजा का शुभ दिन है – ssdn bhajan
  • जो करेगा खत्म खुदी अपनी सच्चा सेवक वही कहायेगा

The post दुनिया यह रास न आए भोगों से मन घबराए – ssdn bhajan first appeared on आनंद सन्देश.



This post first appeared on Blogging, please read the originial post: here

Share the post

दुनिया यह रास न आए भोगों से मन घबराए – ssdn bhajan

×

Subscribe to Blogging

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×