Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Attitude shayari

 Attitude shayari 



लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
Lakh talvare badhi ho gardan ki taraf,
sar jukana nahi aata to jukaye kaise.


अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है,
अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ,
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है


हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
Attitude 

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।


जब इश्क करता हूँ मैं तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के हिसाब से नहीं आता


कहते हैं हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले जमीं से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।



सब बोलते है यार बता Bro कैसी है Vo​
​तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है​, ​लेकिन बंदूक​ ​कि गोली है.!!


हम _थोड़ी सी Style क्या मारे.. दुश्मनों की _आँखे 👀 बड़ी हो गयी..
अभी तो _Entry  मारी हैं.. आगे-आगे #Dekho
 होता हैं क्या.

Shayari attitude 

Meree Himmat Ko Parakhane Kee Gustaakhee Na Karana
Pahale Bhee Kaee Toophaanon Ka Rukh Mod Chooka Hoon


Jyada Smart Banane
Ki Koshish Mat Kar
Kyon ki Mere Baal Bhi
Tere Aukaat Se Lambe Hai.



Koshish Kar Rahe Hain Hum Uske
Bagair Jeene Ki
Agar Jee Gae to Itihaas Ban
Jayega Aur Mar Gaye to Laash

Attitude Shayari Dosti


 प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे, दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे।


महेफ़िले इश्क सजाओ तो कोई बात बने
दौलतें इश्क भी लुटाओ तो कोई बात बने
जाम सागर से नहीं पीना मुझे
आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने


Badshah ki gali mein aake uska pata nahi poochte
ghulamo ke jhuke hue sarr khud ba khud raasta bata dete hai.

Shayari attitude 

काम करो ऐसा कभी कि पहचान बन जाए
और चलो ऐसा कभी कि निशान बन जाए
 जिंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तों
 जियो जिंदगी को ऐसे कि मिसाल बन जाए.


किसी से बैर नही
बस आगे बढ़ने का जुनून है
हमसे बचकर रहना, क्योकि
गर्म अपना खून है।
     


This post first appeared on Shayari, please read the originial post: here

Share the post

Attitude shayari

×

Subscribe to Shayari

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×