Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दुनिया की सबसे भयावह पेंटिंग्स कौनसी हैं ?

 दुनिया की सबसे भयावह पेंटिंग्स कौनसी हैं। दुनिया में ऐसी बहुत सी पेंटिंग्स हैं जिन्हें भयावह की श्रेणी में रखा जाता है। मैं आपको उन पेंटिंग्स के बारे में यहां नहीं बताऊंगा क्योंकि उनके बारे में दूसरे जवाब में आपको बताया जा चुका है।

मैं आपको यहां सिर्फ एक पेंटिंग महत्वपूर्ण के बारे में बताने जा रहा हूं, महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि कहीं ना कहीं इस पेंटिंग का संबंध बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी निकाला जा रहा है ।

  • सैटर्न ईटिंग हिज सन

आप ऊपर जो पेंटिंग देख रहे हैं, इसे बनाया है प्रसिद्ध स्पेनिश पेंटर फ्रांसिस्को गोया ने। इस पेंटिंग में शनि अपने नवजात बच्चे को खा रहा है, इसीलिए गोया ने इस पेंटिंग का नाम 'सैटर्न ईटिंग हिज सन' रखा है। 1820 के आसपास बनाई गई इस पेंटिंग को 19वीं सदी की सबसे बेहतरीन पेंटिंग्स में से एक माना जाता है।

  • फ्रांसिस्को गोया

अब आते हैं इस इस पेंटिंग के ताज़ा विवाद पर। दरअसल रिया चक्रवर्ती ने ईडी अधिकारियों को दिए एक बयान में बताया है कि साल 2019 में यूरोप टूर के दौरान वह और सुशांत जिस होटल में ठहरे थे वहां सुशांत ने ये पेंटिंग देखी थी।इस पेंटिंग को देख कर सुशांत काफी घबरा गए और वो काफी डिस्टर्ब महसूस करने का। इस पेंटिंग को देखने के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक हालत बिगड़ गई थी।

आज हम आपको ऐसी ही 5 और पेंटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया की सबसे भयावह पेंटिंग्स कहा जाता है।

1- The Anguished Man को दुनिया की सबसे डरावनी पेंटिंग कहा जाता है। इसे किसने और कब बनाया इसका कोई पता नहीं है। बता दें ये पेंटिंग इंसानी खून से बनाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीन रॉबिंसन नाम के शख्स ने इसे अपने घर के एक बक्से में पाया था और इसे देखने के बाद ही उनके साथ हादसे होने लगे। इसके बाद रॉबिंसन ने इसे ऐसी जगह पर छुपा दिया जिसके बारे में किसी को पता नहीं है।

2- The Crying Boy भी भयावह पेंटिंग में से एक है। इसे दूसरे विश्व युद्ध के दौर में बनाया गया था। बताया जाता है कि इस पेंटिंग के प्रिंट जहां भी होते, वहां आग लग जाती। इसे इटली के कलाकार ब्रूनो एमेडियो ने बनाया था। कहा जाता इसे बनाते वक्त ब्रूनो ने बच्चे को रुलाने के लिए उसकी आंखों के सामने माचिस की तीली जलाई थी।

3- The Stagecraft पेंटिंग को लौरा पी ने बनाया था। इस पेंटिंग को लौरा ने एक फोटोग्राफर की तस्वीर से प्रेरित होकर बनाया था। इस तस्वीर की खास बात ये है कि जब लौरा ने इसे बनाया था तब गाड़ी के पास किसी आदमी को नहीं पेंट किया था। लेकिन पेंटिंग बनने के बाद गाड़ी के पास एक आदमी खड़ा दिखने लगा।

4- Love Letters Replica नाम की एक पेंटिंग भी बेहद भूतिया मानी जाती है। इस पेंटिंग में एक प्यारी-सी बच्ची हाथों में गुलाब और एक हाथ में लिफाफा पकड़े हुए है। ये बच्ची समंथा हॉस्टन एक अमेरिकी सीनेटर की बेटी थी, जिनकी 4 साल की उम्र में सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि इसे 1 मिनट भी देखने पर उसके भाव बदलते दिखते हैं।

5- The Rain Woman को बनाया है यूक्रेन की कलाकार स्वेतलाना टेलेट्स ने । इस पेंटिंग में बारिश के बीच एक स्त्री की आकृति दिखती है। बताया जाता है कि इस पेंटिंग को स्वेतलाना ने सिर्फ 5 घंटे में ये तस्वीर बनाया था। उन्होंने बताया था उस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे कोई हाथ पकड़कर तस्वीर बनवा रहा हो



This post first appeared on Personel, please read the originial post: here

Share the post

दुनिया की सबसे भयावह पेंटिंग्स कौनसी हैं ?

×

Subscribe to Personel

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×