Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

वेबसाइट क्या होता है? What is Website?

वेबसाइट का मतलब क्या होता है इसके विषय में काफी सारे लोगों को जानकारी नहीं होती है सभी लोग जानना चाहते है की वेबसाइट क्या है? क्योंकि आज के डिजिटल दुनिया में अधिकतर लोग इंटरनेट के ऊपर डिपेंड रहते हैं और हम इंटरनेट से जो भी जानकारी हासिल करते हैं।

वह सब एक वेबसाइट के कारण से ही संभव होता है दोस्तों यदि आप वेबसाइट क्या है इसके विश्व में बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो ऐसे में यहाँ आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगी इसलिए हमारे इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Website  का मतलब क्या होता है?

यदि आसान लाइन में कहा जाए तो बहुत सारे वेब पेज का कनेक्शन को वेब साइट कहा जाता है वे page चाहे जितना भी हो-5, 10,200,1500,2000 उन सभी का कनेक्शन को वेब साइट कहते हैं यहाँ पर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह पेज का मतलब क्या है तो फ्रेंड्स यहाँ पर हम भी फिंच का मतलब क्या है इसके बारे में जानने होंगे और उसके बाद में जाने की वेबसाइट क्या होती है?

Also Read: बायोलॉजी क्या है? Biology Kya hai?

वेबसाइट (Website) क्या है?

एक वेबसाइट बहुत पेजों का एक संग्रह होता है वेब पेय या फिर वेब साइट पेज वह डिजिटल फ़ाइलें होती है जो HTML का इस्तेमाल करके लिखी जाती है।

किसी भी वेबसाइट को दुनिया भर के हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराने के लिए इसे 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े वेब सर्वर से Host किया जाना ज़रूरी है वेब पेज का कलेक्शन ही वेबसाइट कहलाता है मतलब की वेबसाइट बहुत सारे web pages को एकत्रित करने का एक माध्यम है।

प्रत्येक वेब साइट के कई सारे अलग अलग web pages होते हैं इन सभी web pages मैं अलग अलग जानकारियां संग्रहित रहती है हम अलग अलग वेबसाइट पर विजिट करते हैं अपना सटीक उत्तर खोजने का प्रयास करते हैं।

हम कोई वेबसाइट खोलते हैं तो वह उस वेबसाइट का होमपेज होता है जो हमारे सर्च रिज़ल्ट के आधार पर सामने आता है।

Website वेब साइट के प्रकार

  1. Static Website = Static वेबसाइट का उपयोग इन्फॉर्मेशन प्रदान करने के लिए होता है इन वेब साइट में कोई भी दूसरी फ़ाइलों को नहीं जोड़ सकते यदि इसे सरल लाइन में कहा जाए तो या वेब साइट परमानेंट होती है।

और अगर वेबसाइट में कोई नई फाइल को अटैच करना हो या फिर कुछ भी सुधार करना हो तो उसके लिए एक विशेष कंप्यूटर कोड का उपयोग किया जाता है।

जिसे HTML कहा जाता है यह परिवर्तन सिर्फ वह वेब डिजाइनर ही करता है जिससे उस साइट को बनाए है Static Website का उपयोग अधिकतर कंपनियां करती हैं क्योंकि उन्हें बार बार जानकारी को अपडेट करना पड़ता है इस वेब साइट को विकसित करना अधिक मुश्किल नहीं होता है।

  • Dynamic website = डायनेमिक वेब साइट मे Static Website की तरह डाटा को बदलने में कोई परेशानी नहीं होती है इन वेबसाइट में सफलता से कोई भी डेटा को बदल सकते हैं इसके उदाहरण – फेसबुक जैसे साइट इस तरह की वेब साइट को बनाना थोड़ा कठिन हो जाता है।

क्योंकि डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए एक विशेष प्रकार की वेब नॉलेज की जरूरत होती है डायनेमिक वेब साइट गतिशील हैं क्योंकि आप इसे जरूरत पड़ने पर इसमें आपके अनुसार बदलाव कर सकते हैं और अपनी व्यक्तिगत खोज के अनुसार आपका डाटा दिखा सकते है।

निष्कर्ष = आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि वेबसाइट क्या होता है वेबसाइट का मतलब क्या होता है तथा वेबसाइट के प्रकार क्या होते हैं? उम्मीद है हमारी यह पोस्ट वेबसाइट क्या है आपको समझ आई होगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

The post वेबसाइट क्या होता है? What is Website? appeared first on Hindi Kalam.



This post first appeared on Hindi Kallam, please read the originial post: here

Share the post

वेबसाइट क्या होता है? What is Website?

×

Subscribe to Hindi Kallam

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×