Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ganesh Visarjan Quotes, Status, Shayari in Hindi

Ganesh Visarjan Quotes: गणपति हमारे घर जब आते है तो सच मानिये की वो ख़ुशी ही बहुत अच्छी होती है लेकिन जब वह घर से जाते है तो ऐसा लगता है की घर से बहार चली गई हो। मन करता है की गणेश को अपने पास हमेशा के लिए रख ले लेकिन उनका विसर्जन करना भी आवश्यक होता है वरना वह अगले साल कैसे वापस आएंगे। काश यह विसर्जन का दिन और लम्बा होता तो हमें गणेश के साथ और समय बिताने का मौका मिलता। 

Ganesh Visarjan Quotes in Hindi

हम जानते है की हर किसी को गणेश जी के साथ रहना पसंद है लेकिन यह दुनिया का दस्तूर है की लोग आते है जाते है। आज हमने इस लेख में आपके लिए सबसे अच्छी Ganesh Visarjan Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।  तो फिर बिना देरी किये  सीधे भड़ते है Ganesh Visarjan Quotes की ओर।


तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा, अगले बरस आना है आना ही होगा |

करना था मानव को अपनी बुराइयों का विसर्जन, पर वाह रे इंसान करने चला भगवान् का विसर्जन।

एक दो तीन चार, गणपति जी की जय जय कार, पांच छह सात आंठ, गणपति हैं सबके साथ।

आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर, बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए।। गणपति बप्पा मोरिया

गणपति बप्पा मोरया, पुर्धच्या वर्षी लवकर या

तपेली मां शीरो, गणपति बप्पा हीरो।

वीडियोकॉन सैमसंग, गणपति बप्पा हैंडसम

कोरोनाचं संकट दुर कर दाखव तुझी किमया, मग पुढच्या वर्षी तोच ज

हा एक खास वेळ आहे जेव्हा कुटुंब आणि मित्र मजासाठी एकत्र येतात. आपल्या दिवसांना आनंदाने हसणे आणि मजा करणे, गणेश पुजा आणि सर्वत्र या उत्सव ऋतूत

जय मोरेय, साध हर्ता जय मोर्य हे आनंद होते

तुम्हाला त्रास देऊ नका गणपती सर्वांचे लक्ष ठेवेल

हा एक खास वेळ आहे जेव्हा कुटुंब आणि मित्र मजासाठी एकत्र येतात. आपल्या दिवसांना आनंदाने हसणे आणि मजा करणे, गणेश पुजा आणि सर्वत्र या उत्सव ऋतूत - Ganesh Visarjan Quotes

आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।

या अनंत चतुर्दशीच्या दिवशी गणपती बाप्पा आपल्या सर्व समस्यांसह आपल्याबरोबर येतात तेव्हा आशा करा की भगवान गणेश तुम्हाला आणि तुमच्या कुटुंबाला आशीर्वाद देतात.

अरे गणराज्य तुमच्याशिवाय मी म्हणालो, अदस्तुनाने म्हटले, चला आपण आकार घेऊ, माझे स्वप्न … माझे स्वप्न सत्यात उतरू लागते … गणपती बप्पा मौर्य, गणेश चतुर्थी सर्व उत्कृष्ट

गणपति बप्पा तुम्हे पड़ रहा है जाना, मगर अगले साल तुम जल्दी आना।

ये धर्म और विश्वास की बात है, कि हम गणेश जी को आकार देते हैं। लेकिन ऊपर वाला तो निराकार है, और सब जगह व्याप्त है। लेकिन आकार को समाप्त होना पड़ता है, इसलिए ‘विसर्जन’ करना पड़ता हैं।

परंपरा हम भी निभाते हैं, मोरया की वंदना हम भी करते हैं, गर्व से बजाते हैं और बाप्पा को भी नचाते हैं, इसलिए तो कहता हूँ, बाप्पा बाप्पा मोरया

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा, जब कभी भी कोई आई मुसीबत मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला। 

प्यार क्या हैं ये खुद किये बिना समझता नही, वैसे ही मुंबई मतलब क्या हैं, ये “गणपति बप्पा ”के आये बिना समझता नही।

Hindi Ganesh Visarjan Quotes

गणपति जी का स्वागत करो खुशियों से अपनी झोली भरो, अगले बरस फिर आना यह दुआ करके उन्हें विदा करो।

गणेश जी आपको नूर दें, खुशियां आपको संपूर्ण दें आप जाएं गणेश जी के दर्शन को और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दे।

आशा करते हैं कि गणपति बप्पा इस अनंत चतुर्दशी घर जाने पर हमारी सभी परेशानियों के साथ ले जाएँ।

वाह बाप्पा आज तु जा रहाँ हैं, तो आसमा कल से हि रो रहा हैं।

बाय बाय फ्रेंड्स, पापा आये हैं लेने, अब अगले साल फिर मिलेंगे..।।

बप्पा वादा करो अगले साल फिर जल्दी आओगे, हम सबके जीवन में फिर ढेर सारी खुशियां लाओगे।

बाप्पा जब भी आते हैं खुशिया साथ लाते है, जब भी वापिस जाते हैं ग़म हमारे साथ ले जाते हैं। Hindi Ganesh Visarjan Quotes

लड्डू मोदक खाने फिर से आना अगले साल, धूमधाम से भेज रहे हैं उड़ा उड़ाकर रंग गुलाल।

अब चल दिए हो आप अपने घर के लिए आप जा रहे हो हमसे दूर साल भर के लिए, इंतज़ार रहेगा आपका फिर जल्दी से आना बाप्पा फिर हम सबके लिए खुशहाली लाना।

गोरा पुत्र गणेश है, पिता जिनके महेश हैं। ।

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी, भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।

गणेश की भक्ति है परम सुखद ज्योति से है ज्ञान झलकता जो भी भक्ति करें इसकी बन जाते यह पालनकर्ता। ।

बना लो चाहे कितने मकान बिन गणेश कहां धन-धान। ।

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता, जब कोई गणेश का हो जाता, दुख दरिद्र निकट ना आता, जब गणेश नाम का जाप है करता। । - Ganesh Visarjan Quotes

कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर सब कार्य आप सफल हो भक्ति का प्रेम जो देता उन लोगों की झोली भर है देता। ।

भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा, बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा। ।

राहों में है फूल खिले जाते, मनचाहे वरदान मिल जाते, धनी हो चाहे हो गरीब गणेश दरबार में मस्तक झुकाते। ।

वर्ष में एक बार है आते, सुख समृद्धि सब साथ लाते, फिर वह हो जाते हैं विदा, अगले बरस फिर बरसाते कृपा। ।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Ganesh Visarjan Quotes पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Ganesh Visarjan Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

  • Krishan Janmashtami shayari
  • Shiva Quotes in Hindi
  • Holi Shayari in Hindi
  • Ganesh Chaturthi Quotes
  • Independence Day Status Hindi
  • Janmashtami Quotes Hindi


This post first appeared on NovoQuotes, please read the originial post: here

Share the post

Ganesh Visarjan Quotes, Status, Shayari in Hindi

×

Subscribe to Novoquotes

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×