Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gram Ujala Yojana 2023: प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

Gram Ujala Yojana Scheme 2023 ग्राम उजाला योजना, Led Bulb Yojana : इस आर्टिकल में आप भारत सरकार (Indian Government) की एक नई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसका नाम ग्राम उजाला योजना है जिसे PM Led Bulb Yojana भी कहते है | इस योजना के तहत LED बल्ब का बितरण किया जाता है | LED बल्ब की मदद से हर साल लाखो बिजली की यूनिट की बचत की जा रही है |

5 जनवरी 2015 को इस योजना को शुरू किया गया था | इस योजना को पुरे सात साल हो गए है | इस लेख में हम जानेगे की आप किस प्रकार से ग्राम उजाला योजना 2023 के तहत आवेदन करके लाभ ले सकते है, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |

Gram Ujala Yojana – 10 rs Led Bulb Scheme 2023

केंद्र सरकार देश और देश के नागरिको के लाभ के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की सरकारी योजना लेकर आ रही है | इसी प्रकार की एक नई योजना जिसका नाम ग्राम उजाला योजना है को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत नागरिको को सिर्फ 10 रूपये में एलईडी बल्ब (Led Bulb) दिया जा रहा है इस लिए इस स्कीम को 10 rs Led Bulb Scheme भी कहते है |

Gram Ujala Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के हर घर में एलईडी बल्ब की पहुँच करना है ताकि अधिक से अधिक बिजली की बचत की जा सके | देश के ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम उजाला योजना 2023 का लाभ अधिक मिल रहा है | एक सरकारी कम्पनी जिसका नाम कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Convergence Energy Services Limited – CESL) है ने अकेले 50 लाख से अधिक बल्ब का वितरण कर दिया है |

Gram Ujala Yojana 2023 Highlight

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यनागरिको को सस्ती दर पर बल्ब उपलब्ध करवाना
एलईडी बल्ब प्राइज10 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइटujala.gov.in

Gram Ujala scheme 2023 का उद्देश्य

भारत सरकार उर्जा संरक्षण के तहत बिजली की खपत को कम करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है | पहले लोग पिला बल्ब का इस्तेमाल करते है जो 100 वाट का होता था जिससे बिजली बहुत ज्यादा खर्च होती थी | लेकिन ग्राम उजाला योजना के तहत दी जाने वाली एलईडी बल्ब (Led Bulb) 7 वाट और 12 वाट के होंगे | इनकी कीमत भी बहुत कम है |

इससे बिजली की खपत कम होगी, सरकार का खर्च कम होगा | एलईडी बल्ब (Led Bulb) से ग्रीन हाउस उत्सर्जन कम होगा जिससे पर्यावरण प्रदुषण भी कम होगा | इस योजना से लोगो की मेहनत भी बची है और उनका पैसा भी बचा है | हर कोई व्यक्ति Led Bulb Yojana के तहत यह बल्ब खरीद सके इसलिए इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है |

ग्राम उजाला योजना 2023 की विशेषताएं

  • भारत सरकार की इस योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को सिर्फ 10 रूपये में एलईडी बल्ब दिया जायेगा |
  • देश के बड़े राज्यों जैसे की उत्तर प्रदेश, बिहार, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका आदि के ग्रामीण क्षेत्रो में इस योजना को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है |
  • सरकारी कम्पनी सीईएसएल (CESL) ने अब तक 50 लाख से अधिक बल्ब वितरण कर दिए है |
  • इस कम्पनी ने वर्ष 2021 में मार्च माह में सिर्फ एक दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब का वितरण किया था |
  • Gram Ujala Yojana 2023 के तहत सिर्फ 10 रूपये में यह बल्ब दिया जा रहा है जो काफी सस्ता है |
  • ग्राम उजाला योजना से हर साल करीब 72 करोड़ बिजली यूनिट की खपत कम हो रही है और करीब 250 करोड़ रूपये की बचत हो रही है |
  • 5 जनवरी 2015 को इस योजना को शुरू किया गया था |
  • प्रतेक परिवार को इस योजना के तहत अधिकतम 5 एलईडी बल्ब (Led Bulb) दिए जायेंगे |
  • Ujala Yojana Scheme के दिए जाने वाले ये बल्ब अच्छी क्वालिटी के बल्ब है जो 3 साल की गारंटी के साथ दिए जाते है |
  • सरकार लोगो को इस योजना के तहत 7 वाट और 12 वाट के बल्ब उपलब्ध करवा रही है |
  • धीरे धीरे यह योजना पुरे देश में लागु हो जाएगी और पुरे देश के लोगो को इस योजना का लाभ मिल सकेगा |
  • एलईडी बल्ब (Led Bulb) के अधिक इस्तेमाल से हर साल 3.9 करोड़ टन CO2 की कमी आई है |
  • शहरो में निर्धारित स्थानों पर स्थापित विशेष काउंटर (कियोस्क) के माध्यम से ये बल्ब आप प्राप्त कर सकते है |

ग्राम उजाला योजना के लिए पात्रता और दस्तावेज

  • प्रतेक घरेलू परिवार जिसके पास बिजली कनेक्शन है वो इस योजना का लाभ ले सकता है |
  • लाभार्थी ईएमआई भुगतान पर या अग्रिम भुगतान पर बल्ब प्राप्त कर सकता है |
  • ईएमआई के लिए – नवीनतम बिजली बिल की प्रति और सरकार द्वारा अधिकृत आईडी प्रमाण की प्रति देना होगा |
  • अग्रिम भुगतान के लिए सरकार द्वारा अधिकृत आईडी प्रूफ की कॉपी देना होगा |
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Gram Ujala Portal पर शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ग्राम उजाला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Register your complaint का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने उपभोक्ता शिकायत पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है |

शिकायात दर्ज कैसे करें?

अगर आपको इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करनी है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Register your complaint का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की नाम, नंबर, राज्य आदि सही सही दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • इस प्रकार से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

ग्रामीण उजाला योजना हेल्पलाइन नंबर

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ग्राम उजाला योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत सिर्फ 10 रूपये में एलईडी बल्ब (Led Bulb) प्राप्त करा सकता है | इस योजना के शुरू हो जाने से बिजली की खपत में कमी आई है | सरकार ने Ujala Yojana पोर्टल को भी लौंच किया है जिसकी मदद से आप इस योजना के ताजा आंकड़े देख सकते है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

श्रम सुविधा पोर्टल क्या है?

ग्राम उजाला योजना 2023 से जुड़े सवाल:

ग्राम उजाला योजना क्या है?

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को सिर्फ 10 रूपये में एलईडी बल्ब (Led Bulb) दिए जा रहे है |

ग्राम उजाला योजना कब शुरू हुई?

5 जनवरी 2015 को इस योजना को शुरू किया गया था |

योजना के तहत एलईडी बल्ब कितने रुपए का है?

10 रूपये का एक |

The post Gram Ujala Yojana 2023: प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना appeared first on सरकारी योजना रजिस्ट्रेशन 2023.



This post first appeared on Sarkari Yojana, please read the originial post: here

Share the post

Gram Ujala Yojana 2023: प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

×

Subscribe to Sarkari Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×