Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aam Admi Bima Yojana 2022: LIC आम आदमी बीमा योजना आवेदन कैसे करें?

Aam Admi Bima Yojana in Hindi आम आदमी बीमा योजना : इस article में हम Aam Admi Bima Yojana 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | भारत सरकार देश के गरीब परिवारों की मदद करने के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रही है | आज के इस article में हम इसी प्रकार की एक नई योजना के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे जिसका नाम Aam Admi Bima Yojana 2022 (AABY) है | इस article में हम आपको आम आदमी बिमा योजना में आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बताने वाले है इस लिए आप इस article को अंत तक पढ़ सकते है |

यह भी पढ़े: PM Shram Yogi Mandhan Yojana

Aam Admi Bima Yojana 2022

आम आदमी बीमा योजना में आवेदन करने से पहले हमे यह जानना जरुरी है की यह योजना क्या है | आम आदमी बीमा योजना भारत सरकार की योजना है | इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों (poverty line) को दिया जाता है | 2 अक्टूबर 2007 को आम आदमी बीमा योजना को शुरू किया गया था |

एसे परिवार जो आर्थिक रूप से सुरक्षित नहीं है जैसे की ग्रामीण क्षेत्र के मछुआरों, ऑटो चालकों, कोबलरों आदि के परिवार, इन परिवारों को आम आदमी बीमा योजना (AABY) के तहत सामाजिक सुरक्षा (social security) प्रदान की जाती है | इस योजना में प्राकृतिक मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता और आंशिक स्थायी विकलांगता सामिल है |

यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

यह योजना व्यक्ति को विकलांगता, आकस्मिक मृत्यु और प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में बिमा कवर प्रदान करती है | चूँकि LIC के द्वारा इस योजना को संचालित किया जाता है इस लिए इसे एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2022 भी कहा जाता है | कोई भी व्यक्ति जो आम आदमी बीमा योजना (AABY) का लाभ लेना चाहता है उसे इसमें आवेदन करना होगा | AABY में आपको प्रीमियम देना होता है जिसके बारे हम आपको इस article में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है |

यह भी पढ़े: Soil Health Card Scheme

Highlights of bima yojana

स्कीम आम आदमी बीमा योजना
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
जीवन बिमा (life insurance) की राशी 30,000 से 75,000 रूपये
आयु सीमा 18 से 59 वर्ष

यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना में दी जाने वाली सहायता राशी

इस योजना के तहत लाभार्थी को विभिन परिस्थिति में जीवन बिमा (life insurance) उपलब्ध करवाया जाता है जो की इस प्रकार से है :

कारणदी जाने वाली सहायता राशी
प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने की स्थिति में 30,000 रूपये
दुर्घटना में पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता दोनों
आँखों अथवा दो अँगुलियों की विकलांगतादुर्घटना में
एक आँख और एक अंगुली की विकलांगता
75,000  रूपये
दुर्घटना में एक आँख अथवा एक अंगुली की विकलांगता37000 रूपये
दुर्घटना में मृत्यु होने पर75,000 रूपये

यह भी पढ़े: पीएम किसान सम्मान निधि योजना

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2022 की विशेषताएं

निचे हम आपको इस योजना की विशेस्तायें लाभ (features benefits) के बारे में जानकारी दे रहे है :

  • आम आदमी बीमा योजना (AABY) के तहत लाभार्थी को 30 हजार रूपये से 75,000 रुपए तक का जीवन बिमा (life insurance) उपलब्ध करवाया जाता है |
  • यह bima yojana प्राकृतिक मृत्यु/आकस्मिक मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता और आंशिक स्थायी विकलांगता को कवर करती है |
  • आदमी बीमा योजना एक सामजिक सुरक्षा (social security) योजना है |
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के निम्न वर्ग के परिवारों को जैसे की मछुआरों, ऑटो चालकों, कोबलरों आदि को लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • योजना की खास बात में एक यह है की इसमें दुर्घटना मृत्यु / विकलांगता पालिसी धारक से कोई प्रीमियम नहीं लिया जायेगा |
  • एलआईसी आम आदमी बीमा योजना से आकस्मिक मृत्यु कवरेज , विकलांगता कवरेज , प्राकृतिक कारणों से हुई मौत , छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त होता है |
  • 18 से 59 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है |
  • इस Aam Aadmi Bima Yojana LIC में म्रत्यु और विकलांगता पर तो लाभ दिया ही जाता है साथ में परिवार के 2 बच्चे बिना रुके हुए शिक्षा प्राप्त कर सकते है |
  • AABY 2022 के तहत कक्षा 9 से 12 में पढाई करने वाले अधिकतम 2 बच्चो को प्रतिमाह 300 रुपए की छात्रवृति दी जाती है |

यह भी पढ़े: वन नेशन वन राशन कार्ड

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के तहत कोनसे लाभार्थी आते है ?

अगर आप निचे दिए गए व्यवसाय में किसी भी व्यवसाय से जुड़े हुए है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है :

ईंट भट्ठा श्रमिककपड़ा
बीड़ी कार्यकर्ताखांडसारी / चीनी जैसी खाद्य सामग्री
बढई कालकड़ी के उत्पादों का निर्माण
मोचीकागज उत्पादों का निर्माण
मछुआरोंचमड़ा उत्पादों का निर्माण
हमालमुद्रण
हस्तशिल्प कारीगररबड़ और कोयला उत्पाद
हथकरघा बुनकरमोमबत्ती निर्माण जैसे रासायनिक उत्पाद
हथकरघा और खादी बुनकरमिट्टी के खिलौने जैसे खनिज उत्पादों का निर्माण
महिला दर्जीकृषक
चमड़ा और टेनरी श्रमिकट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स एसोसिएशन
‘SEWA’ से जुड़े पापड़ मजदूरपरिवहन कर्मचारी
शारीरिक रूप से विकलांग स्व-नियोजित व्यक्तिग्रामीण गरीब
प्राथमिक दुग्ध उत्पादकनिर्माण श्रमिकों
रिक्शा चालक / ऑटो चालकपटाखों के मजदूर
सफाई कर्मचारीनारियल प्रोसेसर
नमक उत्पादकआंगनबाडी शिक्षक
तेंदू पत्ता संग्राहककोतवाल
शहरी गरीबों के लिए योजनावृक्षारोपण श्रमिक
वन श्रमिकस्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं
रेशम के कीड़ों का पालनभेड़ प्रजनक
ताड़ी टैपरप्रवासी भारतीय श्रमिक
पावरलूम श्रमिकग्रामीण भूमिहीन परिवार
पहाड़ी क्षेत्र की महिलाएंआरएसबीवाई के तहत शामिल असंगठित श्रमिक

यह भी पढ़े: अटल पेंशन योजना

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (AABY) में प्रीमियम

अगर AABY योजना के तहत जीवन बिमा (life insurance) 30 हजार रूपये का है तो 200 रुपए का प्रीमियम हर साल लिया जाता है | इस राशी का आधा हिशा सामजिक सुरक्षा कोष (social security fund) में दिया जाता है | ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मामले में 50% प्रीमियम राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र के द्वारा वहन किया जाता है और अन्य व्यावसायिक समूह के मामले 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी और/या राज्य सरकार/या सदस्य और केंद्र शासित प्रदेश के द्वारा वहन किया जाता है |

Aam Admi Bima Yojana Eligibility

अगर आप निचे दि गई विशेषता रखते है तो आप इस योजना के लिए पात्र है :

  • अवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • देश के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाता है |
  • आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • गरीबी रेखा (poverty line) से निचे जीवन व्यापन करने वाले व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र है |
  • चिन्हित व्यावसायिक समूह/ग्रामीण भूमिहीन परिवार के तहत गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर लो श्रेणी में आने वाला व्यक्ति इस बिमा योजना के लिए पात्र है |
  • परिवार में केवल एक सदस्य पात्र होगा जो परिवार का मुखिया होना चाहिए |

यह भी पढ़े: अमृत योजना क्या है?

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (AABY) कोन पात्र नहीं है ?

निचे दी गई परिस्थिति में यह योजना लागू नहीं होगी :

  • मानसिक रोग, युद्ध या संबंधित संकट
  • आत्महत्या, आत्मचोट, गर्भावस्था या प्रसव
  • खतरनाक खेलों में भाग लेने के कारण लगी चोट या मृत्यु की स्थती में इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • रसायनिक, जैविक या रेडियो एक्टिव हथियारों के कारण लगी चोट या मृत्यु को इसमें सामिल नहीं क्या गया है |
  • कानून का उल्लंघन करने वाली अपराधिक गतिविधियां के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • किसी दुर्घटना के कारण होने वाले चिकित्सा का खर्च को इस योजना में सामिल नहीं किया गया है |

यह भी पढ़े: गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी 2022

LIC Aam Admi Bima Yojana Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवेदन पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर , आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. आप इस लिंक आधार कार्ड लिंक विथ मोबाइल नंबर पर क्लिक करके इसे लिंक कर सकते है.
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

यह भी पढ़े: राष्ट्रीय वयोश्री योजना

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (AABY) आवेदन कैसे करें ?

Aam Admi Bima Yojana में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | अगर आप इस bima yojana में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने संबंधित नोडल एजेंसी में जाना होगा और वहां पर आवेदन करना होगा |

एजेंसी से आपको आम आदमी बिमा योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा , उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और अपने दस्तावेज अटेच करने है और इसे LIC ऑफिस में जमा करवाना है |

निचे दिए गए नंबर पर SMS करके आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है :
SMS LICHELP TO 9222492224 OR SMS LICHELP TO 56767877

यह भी पढ़े: फ्री सिलाई मशीन योजना

आम आदमी बीमा योजना का दावा कैसे करें ?

योजना के तहत मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में एलआईसी के द्वारा एनईएफटी के माध्यम से लाभार्थी को सीधे भुगतान किया जाता है | यदि एनईएफटी की सुविधा नहीं है तो राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर कर दिया जाता है | इसके लिए सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होती है | AABY के तहत दावे का भुगतान एलआईसी के द्वारा तय कए गए किसी अन्य तरीके से किया जा सकता है |

विभिन परिस्थिति में आम आदमी बीमा योजना क्लेम करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है :

मृत्यु की स्थिति में क्लेम करने की प्रक्रिया (Death Claim):

बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके नामांकित व्यक्ति के द्वारा बिमा का क्लेम के लिए आवेदन किया जाना चाहिए | इस आवेदन फॉर्म के साथ बीमित व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाण पत्र साथ में अटेच करके नोडल एजेंसी के अधिकारी के पास जमा करवाना होता है |

अधिकारी के द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाता है | नामित अधिकारी तब मृत्यु प्रमाण पत्र और एक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा करेगा जब मृत सदस्य योजना के तहत पात्र व्यवसायों के तहत बीपीएल / बीपीएल परिवार से मामूली रूप से ऊपर के परिवार का मुखिया / कमाने वाला सदस्य था |

यह भी पढ़े: अग्निपथ योजना

विकलांगता की स्थिति में क्लेम करने की प्रक्रिया (Disability Claim):

विकलांगता की स्थिति में बीमित व्यक्ति के द्वारा क्लेम किया जाता है | उसे आम आदमी बीमा योजना क्लेम फॉर्म के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट या दुर्घटना का प्रमाण अटेच करके जमा करवाना होता है | सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा आम आदमी बीमा योजना क्लेम फॉर्म का सत्यापन किया जाता है तो लाभार्थी के खाते में धन राशी को ट्रान्सफर किया जाता है |

दुर्घटना की स्थिति में क्लेम करने की प्रक्रिया (Accident Claim):

यदि इस स्थिति में बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में नामिक्त व्यक्ति को एफआईआर की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस जांच रिपोर्ट और पुलिस निष्कर्ष रिपोर्ट / पुलिस की अंतिम रिपोर्ट जमा करनी होती है |

यह भी पढ़े: ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

छात्रवृति क्लेम करने की प्रक्रिया (Scholarship Claim):

बीमित व्यक्ति का बच्चा छात्रवृति के लिए पात्र है | एक आवेदन फॉर्म भरकर उसे हर आधे साल में नोडल एजेंसी में जमा करना होता है | नोडल एजेंसी के द्वारा छात्रों की पहचान करके उसका सत्यापन किया जाता है | LIC के द्वारा प्रतेक लाभार्थी छात्र के खाते में प्रतेक छमाही 1 जुलाई और 1 जनवरी को छात्रवृति राशी का भुगतान किया जाता है | नोडल एजेंसी के अधिकारी के द्वारा लाभार्थी छात्र की निम्न जानकारी संबंधित पी एंड जीएस इकाई को प्रसुत की जाती है :

  • छात्र का नाम
  • छात्र के स्कूल का नाम
  • कक्षा
  • सदस्य का नाम
  • मास्टर पॉलिसी नं.
  • सदस्यता सं।
  • सीधे भुगतान के लिए एनईएफटी विवरण

यह भी पढ़े: लड़कियों के लिए सरकारी योजना

Aam Admi Bima Yojana Helpline Number

इस article को पढ़कर आप इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते है | लेकिन अगर आपको इस योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए आम आदमी बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :

  • हेल्पलाइन नंबर –022 6827 6827

Conclusion

आशा करता हूँ दोस्तों की आपको मेरे द्वारा Aam Admi Bima Yojana 2022 (AABY) के बारे में बताई गई जानकारी informative लगी होगी | अगर आप भी life insurance scheme का लाभ लेना चाहते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है | अगर आपको इस LIC बीमा योजना 2022 में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप LIC की ऑफिस में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.

यह भी पढ़े: सभी राज्यों की वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

Aam Admi Bima Yojana से जुड़े सवाल:

Q. आम आदमी बीमा योजना क्या है?

Ans. इस प्रकार के लोग जो आर्थिक रूप से सुरक्षित नहीं है उनको इस योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत प्राकृतिक मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता और आंशिक स्थायी विकलांगता को सामिल किया गया है | लाभार्थी को इस योजना के तहत जीवन बिमा उपलब्ध करवाया जाता है |

Q. आम आदमी बीमा योजना कब प्रारंभ हुई?

Ans.  2 अक्‍टूबर 2007 को इस योजना की शुरुवात की गई थी |

Q. आम आदमी बीमा योजना के तहत कितना life insurance मिलता है ?

Ans. 30,000 से 75,000 रूपये

Q. AABY योजना किसके द्वारा संचालित की जा रही है?

Ans. LIC के द्वारा इस योजना का सञ्चालन किआ जा रहा है |

Q. एलआईसी आम आदमी बीमा योजना में लाभार्थी को कितनी सहायता राशी दी जाती है ?

Ans. लाभार्थी को 30 हजार रूपये से 75,000 रुपए तक का जीवन बिमा (life insurance) उपलब्ध करवाया जाता है | अधिक जानकारी के लिए इस article को पूरा पढ़े |

Q. आम आदमी बीमा योजना की बुनियादी संस्था कौन सी है?

Ans. भूमिका वित्तीय सेवा विभाग |

Q. Aam Admi Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस article में दी गई है | आप इस article को पढकर इस योजना में आवेदन कर सकते है |



This post first appeared on Sarkari Yojana, please read the originial post: here

Share the post

Aam Admi Bima Yojana 2022: LIC आम आदमी बीमा योजना आवेदन कैसे करें?

×

Subscribe to Sarkari Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×