Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Love Quotes Message in Hindi

Love Quotes Message in Hindi : Mai apke liye ke kr aaya hu best Love Quotes Message, iss post ko ap apne friends ke sath share kr shakte hai.mai hamesha apke liye research kr ke new Love Quotes Le kr aata hu.

agar apko apne love ko contant rakhan hai toh love me kch diffrent try kro…Jaisa ki Birthday wish ka way alag ho, kisi gift ko uniqe way me dena, traditional gift dena, or bhi bahut sare way hai jiska ap use kr ke apne girf Friend or Boy Friend ke liye kch diffrent Kr shakte hai.

Love Quotes Text Messages in Hindi

Agar ap apne kisi close friend ke sath kch share karna chahte hai to mai apko kch steps bata rha hu Post ko share Krne Ke Liye

Share on WhatsApp : Love Quotes Message in Hindi

Ap kisi bhi images ko apne friend ke sath share kr shakte hai. bas apko ye krna hai jis images ko apko apne friend ke sath share krna hai uss images ko ap download kar ke apne dosto ke sath share kr shakte hai or ap mere facebook Page ko bhi Follow Kr Shakte Hai.

मैं ना जानू इबादत , मुझे माफ़ कर देना ऐ मेरे खुदा ,

मैं तो तेरे दर पे आता हूँ , उसकी गली से गुजरने के लिए ।

दौड़ जाऊँ हर इक आहट पे किवाड़ों की तरफ़ ,

और फिर ख़ुद को ही समझाऊँ हवा है शायद . . ! !

कांटा हूं मैं , जिसे चुभता हूं उसी का हो जाता हूं ।

फूल नहीं , जो हर भंवरे को चूमता फिरू । ।

आज फिर याद किया मैंने ,

कि तुझे भूल चुका हूं मैं ।

तुम न हो तो रहता सबकुछ मुझ से बेख़बर सा है ,

एक तुम हो तो सब सही सही है ।

रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से ,

चाँद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया ।

नसीब में ग़र तू है तो , दिल पर तू ही दस्तक देगा ।

” रब ” की दुआओं में क्यूँ शामिल करूं , शायद तू ही मेरा ” रब ” होगा । ।

होठों के सुलगते हुए इंकार पे मत जा ,

पलकों पर भीगते हुए इकरार भी देखो ।

हमें भी आते है अंदाज़ दिल तोड़ने के ,

हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ ।

मेरी आँखों को देख कर किसी ने बोला . . .

तेरी खामोशी बताती है कि तुझे कभी हंसने का शोक था ।

तो क्या हुआ कि मुझे नींद नहीं आती ?

किसी दिन , सो जाएंगे आराम से ।

बिना मिले ही तेरा यूं प्यार करना मुझसे ,

बस तेरी यही चाहत तो मुझे पसन्द है ।

तेरी सांसों के साथ चलती है मेरी हर धड़कन ,

और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही ?

तुम तो अपनों के बीच में हमें भूल ही जाते हो ,

लेकिन हमारे भीड़ में भी याद करते हैं । ।

दिल के नज़दीक से गुज़रो तो बता कर जाना ,

ये भी चाहत की है इक रस्म , निभा कर जाना ।

हमारी रूह शायद उनके इश्क़ की गुलाम हो गयी ,

वरना उनके लिए तड़पना हमारी आदत नही थी ।

दिल में कौन बसा है ,

ये राज सिर्फ धडकनें जानती हैं ।

इनकार करते हैं तो इकरार के लिए , नफरत करते हैं तो प्यार के लिए ।

मोहब्बत करने बाले ऐसे ही होते हैं , आँख बंद करते हैं तो दीदार के लिए ।

इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता । लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते हैं . . ” और कितना वक़्त लगेगा ” ।

कीमती चीजे खो गयी मुझ से ,

एक बचपन कुछ खत और बहुत सारे सपने ।

पोंछ लो अपने बहते हुये आँसुओं को ।

भला कौन रहना पसंद करता है , टपकते हुये मकानो में । ।

सबको बदलते देखा मैने वक्त के साथ ,

एक दर्द ही था जो हमेशा साथ रहा मेरे ।

सर्द हवाओं का रुख भी बेरहम कुछ इतना ही गया ,

चुभन भी दी तो उन्हीं ज़ख्मों पर जो कुछ हरे हैं अभी . . . !

तुझे भूल पाना अब मेरे बस में नहीं ,

तेरा इश्क वो शौक़ है जो मौत पे ख़त्म होगा ।

मंजिल का नाराज होना भी जायज था ,

हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे ।

तुझे फुर्सत कहाँ है चाहने वालो से बात करने की ,

और एक हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं ।

भीगी नहीं थी मेरी आँखें कभी वक़्त की मार से ,

देख , तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हें जी – भर के रुला दिया ।

मरता नहीं कोई किसी के बगैर , ये हकीकत है ज़िन्दगी की । ।

लेकिन सिर्फ सांसें लेने को जीना तो नहीं कहते ।

बहुत रोई होगी वो खाली कागज देखकर खत मे उसने पूछा था . . . जिन्दगी कैसे बीत रही है ?

ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं ,

तू सिर्फ उसे ही मिलती है जिसे तेरी परवाह नहीं ।

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम ,

प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

रियासते तो आती जाती रहती है , मगर बादशाही करना तो . . आज भी लोग हमसे सीखते है ।

ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो वादे नीभा – नीभा के थक गया हूँ मैं . . .

Read More Related Love Quotes In Hindi

क्या Coronavirus लव लाइफ को प्रभावित कर सकता है?
Deep Emotional Love Quotes in Hindi
15 One Sided Love Quotes in Hindi with Images
Breakup Story : लड़कियां क्यों करती हैं ब्रेकअप ??
25 Kabir Singh Love Quotes in Hindi
(How to Enjoy Lovemaking?) कैसे लवमैकिंग को आनांदित करे
6 बातें याद रखें अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना है तो


This post first appeared on Love Quotes Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Love Quotes Message in Hindi

×

Subscribe to Love Quotes Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×