Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ghar Par Party Makeup Kaise Kare : ऐसे करें घर पर पार्टी मेकअप





Ghar Par Party Makeup Kaise Kare


किसी शादी पार्टी मे जाना हो तो Ghar Par Party Makeup Kaise Kare इस Post मे जानते है Ghar Par Party Makeup Kaise Kare मेकअप करने के आसान और बेहतरीन टिप्स नीचे बताया गया है।

Ghar Par Party Makeup Kaise Kare

              पार्टी मेकअप का मतलब सिर्फ ब्यूटी पार्लर जाना ही नहीं है। अगर सही जानकारी हो तो आप घर पर ही Party Makeup किया जा सकता है। यह तो आपको पता ही होगा कि आपके व्यक्तित्व को निखारने में Makeup का बड़ा अहम रोल होता है। अगर आपका व्यक्तित्व निखरा होगा तो आप में आत्मविश्वास भी अधिक होगा।

                इसलिए मेकअप को नजर अंदाज करना सही नहीं होगा पार्टी के लिए तैयार होते समय हर महिला की चाहत सबसे अलग और खूबसूरत दिखने की होती है। मेकअप उसी का एक चरण है। यह आपकी खूबसूरती को निखाहने के साथ-साथ आपके रूप को अत्यधिक आकर्षण भी बनता है।

              Ghar Par Party Makeup Kaise Kare- सही प्रकार से किया गया मेकअप आपके चेहरे को चुंबक की तरह बना देता है कि जिसकी नजर एक बार गई फिर वह अपनी नजर हटा ही नहीं पाएगा। लेकिन पार्टी में कैसा मेकअप किया जाए इस बात को लेकर अक्सर दुविधा रहती है एक बात तो हम आपको बता ही देते हैं कि ज्यादा मेकअप सुंदरता हासिल करने का तरीका नहीं है सही प्रकार से और सही अनुपात में किया जाने वाला मेकअप है आपके रूप को नया निखारने में मदद करता है।

               जहां तक घर पर स्वयं Party Makeup करने की है सही प्रोडक्ट का चयन। अच्छे और सही प्रोडक्ट आपको अपने मनमर्जी रूप हासिल करने में मदद करेंगे मेकअप के जरिए अपने चेहरे को निखारने के लिए

Party Makeup  (पार्टी के लिए मेकअप कैसे करें) – Party Makeup करने के लिए बताए गए टिप्स Follow करें – 

  1. सबसे पहले क्लींजिंग से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।(First of all, clear the face completely with cleanser.)
  2.   टोनिंग और मॉइश्चराइज। (Toning and moisturize .)
  3.   कंसीलर लगाएं कंसीलर से चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने में मदद मिलती है।(Apply concealer. Concealer helps in hiding the blemishes and spots on the face.)
  4.  फाउंडेशन लगाएं।  ध्यान रहे की फाउंडेशन स्किन कलर से मैच करता हुआ ही हो।(Apply basis. Keep in thoughts that the inspiration ought to match the pores and skin colour.)
  5.  सिमर लुक देने के लिए क्रीम ब्लशर लगाएं।(Apply cream blusher to present a shimmer look.)
  6.  फेस पाउडर लगाएं और एक नेचुरल बेस बनाएं।(Apply face powder and create a pure base.)
  7.  अगर रात की पार्टी हो तो उसके लिए आंखों का मेकअप करें आंखों पर डार्क मेकअप आकर्षक बनाता है।(If there’s a evening occasion then do eye make-up for it. Dark make-up on the eyes makes the eyes engaging.)
  8.  अगर दिन की पार्टी हो तो उसके लिए आंखों पर लाइट शेड्स वाले आईशैडो का प्रयोग करें।(If there’s a daytime occasion, then use mild shades of eyeshadow in your eyes.)
  9.  आईशैडो लगाने से पहले ऊपरी पलकों पर फाउंडेशन और लूज पाउडर बारी-बारी से हल्के ब्रश से लगाए।(Before making use of eyeshadow, apply basis and free powder alternately on the higher eyelids with a light-weight brush.)
  10. साथ ही आई पेंसिल से ऊपर की पलकों के ऊपर पतली रेखा खींचकर उसे ब्रश से फैला दें, ताकि आईलिड बड़ी दिखे।  यहां एक बात का ध्यान रहे की थकि आंखों पर अधिक अथवा गहरा मेकअप  भूलकर भी ना करें ।(Also, draw a skinny line on the higher eyelids with a watch pencil and unfold it with a brush, in order that the eyelids seem bigger. One factor to be saved in thoughts right here is that don’t apply an excessive amount of or darkish make-up on drained eyes.)

आज हम Ghar Par Party Makeup Kaise Kare के बारे मे जानकारी दिये है । आशा कराते है ऊपर दिये गए Ghar Par Party Makeup Kaise Kare Tips आपको अच्छा लगा होगा । Trending Beauty से जुड़े जानकारी रखते है तो आप Daily पढ़ें Googletrands.com मे ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे मे और Ghar Par Party Makeup Kaise Kare पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।






Previous articleBest Makeup Tips for Dark Skin 2024 : सांवले रंग की महिलाओं का मेकअप कैसे होता है जानिए


The post Ghar Par Party Makeup Kaise Kare : ऐसे करें घर पर पार्टी मेकअप appeared first on Amazing Facts Hindi.



This post first appeared on Amazing Facts Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Ghar Par Party Makeup Kaise Kare : ऐसे करें घर पर पार्टी मेकअप

×

Subscribe to Amazing Facts Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×