Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार | netaji subhas chandra bose ke vichar

Categories:-

 Attitude Shayari   Suvichar   hearttouching  motivational    


नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार 

अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना।

उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।


व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।


जो फूलों को देखकर मचलते हैं उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।


निजी जीवन से देश बड़ा होता है हम मिटते हैं, तब देश खड़ा होता है”


संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था।


  sad love shayari  Badalate log  _Breakup Love Alone   Sad luck


याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।

सफलता दूर हो सकती है, लेकिन वह मिलती जरूर है।  


Also read this some post _

friendship Manners All sad love  memories   Tute rishte father

अगर जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।

जिसके अंदर 'सनक' नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।

आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती।


Click here please _

rishte  Mother Bad luck Sharabi   Self Respect   Mother Memories


सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है।

इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।


मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन कौन जीवित बचेंगे। परन्तु मैं यह जानता हूँ कि अंत में विजय हमारी ही होगी।


तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।


सफल होने के लिए आपको अकेले चलना होगा। लोग तो तब आपके साथ आते हैं जब आप सफल हो जाते हैं।


आजादी मिलती नहीं, बल्कि इसे छीनना पड़ता है।


हमें केवल कार्य करने का अधिकार है। कर्म ही हमारा कर्तव्य है। कर्म के फल का स्वामी वह (भगवान) है, हम नहीं।


••• कर्म के बंधन को तोडना बहुत कठिन कार्य है।


••• मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा समय व्यर्थ में ही खो दिया है।


••• माँ का प्यार सबसे गहरा होता है, स्वार्थ रहित होता है। इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता।


हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।


संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया है। मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था।


मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।


समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो, या व्यक्ति की। उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।


निसंदेह बचपन और युवावस्था में पवित्रता और संयम अतिआवश्यक है।


••• मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता।


मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया। यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है। कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया। यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्यर्थ है। इसकी क्या सार्थकता है?


••• भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।


चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।


••• मैं चाहता हूँ चरित्र, ज्ञान और कार्य।


जो भी तुम कुछ करते हो यह तुम्हारा कर्म है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बंटवारा नही होता है। इसका फल भी तुम्हे ही भोगना होता है।


परीक्षा का समय निकट देख कर हम बहुत घबराते हैं। लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते कि जीवन का प्रत्येक पल परीक्षा का है। यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है। स्कूल की परीक्षा तो दो दिन की है, परन्तु जीवन की परीक्षा तो अनंत काल के लिए देनी होगी। उसका फल हमें जन्म-जन्मान्तर तक भोगना पड़ेगा।

..........

इतिहास के इस अभूतपूर्व मोड़ पर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि अपनी अस्थायी हार से निराश न हों, हंसमुख और आशावादी बनें। इन सबसे बढ़कर, भारत के भाग्य में अपना विश्वास कभी ना खोयें। पृथ्वी पर ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो भारत को बंधन में रख सके। भारत आजाद होगा और वह भी जल्द ही। जय हिंद।


केवल रक्त ही आज़ादी की कीमत चुका सकता है।


शाश्वत नियम याद रखें -: यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ देना होगा।


••• गुलाम लोगों के लिए आज़ादी की सेना में पहला सैनिक होने से बड़ा कोई गौरव, कोई सम्मान नहीं हो सकता है।


आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए – मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके। एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके।


••• ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।


सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है। बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो ,क्योंकि स्वतंत्रता निकट है।


जीवन में प्रगति का आशय यह है कि शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे।


राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।


भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर सुसुप्त पड़ी थी।


समझौतापरस्ती सबसे बड़ी अपवित्र वस्तु है।


मुझ में जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझ में कभी नहीं रही।


मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा।


••• इतना तो आप भी मानेंगे कि एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है।


मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।


भावना के बिना चिंतन असंभव है। यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता। बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं। परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते।



This post first appeared on Hindi Shayari Status, please read the originial post: here

Share the post

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार | netaji subhas chandra bose ke vichar

×

Subscribe to Hindi Shayari Status

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×