Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नयी MPEG-4 फ्रीक्वेंसी जोड़ी गयी, बढ़कर 13 TP हुयी

दूरदर्शन फ्रीडिश देखने वालो के लिए ये एक बहुत बड़ी खुश ख़बरी है कि प्रसार भारती ने अपनी फ्री DTH में नयी MPEG-4 फ्रीक्वेंसी को जोड़कर डीडी फ्रीडिश पर MPEG-4 स्लॉट का विस्तार किया है। तो इसे आप डीडी फ्रीडिश का आज का नया अपडेट समझ सकते है। 

आपको बता दे, इतना बड़ा विस्तार जब से डीडी फ्रीडिश शुरू हुयी है तब से लेकर आज तक नहीं हुआ था क्युकी पहले 33 चैनल्स चालू हुए थे, फिर 33 से 55 हुए फिर 55 से 80 और 80 से 96 अर्थात इस प्रकार से अभी तक विस्तार होता रहा है। 

लेकिन इस बार डीडी फ्रीडिश DTH पर स्लॉट का विस्तार ही नहीं हुआ है बल्कि नयी टेक्नोलॉजी को भी उपयोग में लाया गया है। 

पहले डीडी फ्रीडिश के लिए 8-9 GSAT-15 के सॅटॅलाइट ट्रांसपोंडर  का उपयोग किया  गया था लेकिन अब यह संख्या 13 TP तक पहुंच गयी है। और आगे आने वाले दिनों में ये भी हो सकता है कि डीडी फ्रीडिश अपने टीवी चैनल्स को HEVC या H.265 में परिवर्तित कर ले। इससे ये टीवी चैनल्स 340 से बढ़कर 600 के आस पास भी हो सकती है। अर्थात जितने भी फ़्री-टू-एयर टीवी चैनल्स है उनके लिए यह एक Open प्लेटफार्म मिल जायेगा।    

डीडी फ्रीडिश पर MPEG-4 की नयी फ्रीक्वेंसी लगने का फिलहाल सबसे बड़ा फायदा देश के छात्रों को मिलने जा रहा है क्युकी अब सभी राज्यों को PM e-Vidya के टीवी चैनल्स मिल सकते है। नयी तकनीक के बारे में शिक्षित करने के लिए Digishala द्वारा 60 से ज्यादा टीवी चैनल्स शुरू किया जा रहे है।  

आप डीडी फ्रीडिश पर जोड़ी जाने वाली नयी MPEG-4 फ्रीक्वेंसी की जानकारी तथा उसमे उपलब्ध टीवी चैनल्स की लिस्ट यहाँ से देख सकते है। 



जल्दी ही आपको बताएँगे कि इसमें इंस्टालेशन या सेटिंग अर्थात डीडी फ्री डिश के लिए कौन सी फ्रीक्वेंसी सबसे अच्छी है?



This post first appeared on DD Free Dish Hindi Website, please read the originial post: here

Share the post

नयी MPEG-4 फ्रीक्वेंसी जोड़ी गयी, बढ़कर 13 TP हुयी

×

Subscribe to Dd Free Dish Hindi Website

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×