Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आलिया ने Darlings फिल्म की शूटिंग पूरी हुई, अब अपने नई आगमी फिल्म के शूटिंग के लिए तैयार

    बॉलीवुड न्यूज : हालही मे आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, और इस विडियो को शेयर करते हुए आलिया ने फैन्स को खबर दि है की मेरी आगामी फिल्म डार्लिंग्स ( Darlings ) की शूटिंग पूरी हुई है। आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल गई। साथ ही इनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है। आलिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करन जौहर ( Karan Johar ) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ( Student of the Year ) से कि। और इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) की फिल्म हाइवे ( Haiway ) और टू स्टेट्स ( Two States ) और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया ( Humpty Sharma Ki Dulhania ) में अभिनय किया। बॉलीवुड में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले। 

   अभिनेत्री आलिया भट्ट इन्हे बॉलीवुड की चूलबुली गर्ल इस नाम से पहचाना जाता है। आलियाने कम उम्र में ही अपने अभिनय द्वारा सभी फैन्स के दिल जीत लिए है। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ), वरुण धवन ( Varun Dhawan ), ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ), रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ), अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ), रोनित रॉय ( Ronit Roy ), रितेश देशमुख ( Riteish Deshmukh ), शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ), दिलजीत डांसज ( Diljit Dosanjh ), रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) जैसे कई लोकप्रिय कलाकारों के साथ काम किया है। आलिया एक मॉडल भी है और साथ ही उनके पास महान गायन कौशल्य भी है। 

   और फिरसे एक बार आलिया अपनी नई फिल्म डार्लिंग्स के जरिए दर्शकों से मिलने आ रही है। आलिया की हालही मे इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलियाने अपनी आगमी फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग पूरी हुई है, इसके बारे में कहां है। यह विडियो उसके खास यादों को दिखानेवाला है। 

   इस विडियो में आलिया ने पहले दिन से लेकर आखरी दिन तक की झलक दिखाई है। जुलाई में आलिया ने शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने फिल्म की शूटिंग को शुरुआत की है, इसके बारे में जानकारी दि थी। और दो से अड़ाई महीने में ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गईं है। इसी बात से आलिया के सभी फैन्स उनके इस आगामी फिल्म को लेकर उत्साहित है। 

Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे



This post first appeared on Media Hindustan, please read the originial post: here

Share the post

आलिया ने Darlings फिल्म की शूटिंग पूरी हुई, अब अपने नई आगमी फिल्म के शूटिंग के लिए तैयार

×

Subscribe to Media Hindustan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×