Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मिलिए Genia Chadha से, हिमाचल के Small Town Chamba से आकर बनाया Journalism और Influencer क्षेत्र में बड़ा नाम

इरादे जब बड़े हो तो सीमित साधनों में भी आप बड़ा काम कर सकते हैं ऐसा ही कुछ कर दिखाया Genia Chadha ने. हिमाचल के छोटे से टाउन Chamba मे जन्मी Genia मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री करने के बाद दिल्ली आ गई. जिसके बाद उन्होंने जी मीडिया और इंडिया न्यूज़ जैसे बड़े पब्लिकेशंस के साथ मिलकर अपना काम शुरू किया.

Genia Chadha अब तक कई बड़े सेलिब्रिटी जिनमें बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, बादशाह, सोनू निगम, रफ्तार,प्रिंस नरूला, मिलन गाबा जैसे 80 आर्टिस्ट का इंटरव्यू कर चुकी है. आज उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके काफी फॉलोअर्स है.

Genia ने बताया कि आज वह जिस ऊंचाई पर हैं उसका पूरा श्रेय उनकी मां को जाता है. यह सब उनके लिए इतना आसान नहीं था. कई कठिनाईओ का सामना करने के बाद हिमाचल की स्मॉल टाउन गर्ल ने जो सपने देखे उन्हे वहा पूरा करना मुमकिन नहीं था. इसके बावजूद उन्होंने हिमाचल और दिल्ली से अपनी स्टडी जारी रखते हुए इंटरनेट के माध्यम से भी वह लगातार अपने passion को फॉलो करती रही. दिल्ली में काम सीखने के बाद वो चंडीगढ़ आई जहा उन्होंने Punjab इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया.

Genia Chadha

आज वो सोशल मीडिया के जरिए Fashion, Food और Travel वीडियो vlog बनाकर अपने दर्शकों को कई रोचक जानकारियां देती है. उन्होंने उनके आगे के प्लान की बारे में बात करते हुए बताया कि वो और भी डिफरेंट प्लेटफार्म पर जाना चाहती है और अपने काम को बढ़ाना चाहती है. मीडिया में काम करने के बाद अब उन्हे influencing में मज़ा आने लगा है तो अब वो उसे और अच्छे से करना चाहती है.



This post first appeared on Media Hindustan, please read the originial post: here

Share the post

मिलिए Genia Chadha से, हिमाचल के Small Town Chamba से आकर बनाया Journalism और Influencer क्षेत्र में बड़ा नाम

×

Subscribe to Media Hindustan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×