Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

#SendUsBackHome अभियान सफल, यूपी सरकार ने कोटा भेजी 300 बसें

राजस्थान के कोटा शहर को कोचिंग हब माना जाता है. लॉकडाउन में फंसे हजारों बच्चों ने सोशल मीडिया पर #SendUsBackHome अभियान चलाया था. कोटा के सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कुछ दिनों से विद्यार्थियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए केंद्र की राहत एजेंसियों से बात कर रहे थे. मगर कोई सुरक्षित उपाय ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल हो रहा था.

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को वहां से निकालने के लिए 300 बसें रवाना की है. कोटा शहर में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर के साथ-साथ लगभग सभी राज्यों के विद्यार्थी हैं. यह बच्चे मार्च से ही पहले लॉकडाउन के प्रारंभ से ही कोटा से निकलने के लिए प्रयासरत थे. आपको बता दें कि शैक्षणिक नगरी कोटा में कोरोना Covid 19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताजा जानकारी के अनुसार यहां 90 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

शहर में बढ़ रहे कोरोना के कारण विद्यार्थियों के परिजन भी काफी परेशान हैं. सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों की #SendUsBackHome के अलावा कई बच्चे पैदल चलकर कलेक्टर और अधिकारियों के पास तक भी पहुंचे थे परंतु उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली थी.

The post #SendUsBackHome अभियान सफल, यूपी सरकार ने कोटा भेजी 300 बसें appeared first on Welcome To Media Hindustan.



This post first appeared on Media Hindustan, please read the originial post: here

Share the post

#SendUsBackHome अभियान सफल, यूपी सरकार ने कोटा भेजी 300 बसें

×

Subscribe to Media Hindustan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×