Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Computer full form –Computer फुल फॉर्म क्या है

computer full form का full form “Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research” दोस्तों आज के ज़माने में जीवन का एक हिस्सा हो चूका है computer ,चाहे आप किसी भी दिशां या कोई भी जॉब करते है आपको computer की जरुर जरुर पड़ने वाली है

लेकिन फिर भी क्या हमने Computer full form जानने की कोसिस की नहीं क्योंकि इसकी जरुरत कभी नहीं पड़ी हमे ,वैसे ऐसे प्रश्न मुझे जहाँ तक याद है पूछे भी नहीं जाते ,अगर वाकई में पूछे जाते तो 80% युवा इसे हल करने में अश्मर्थ थे ,बावजूद इसके की वो इसे रोजाना इस्तेमाल करते है ,

CNG का फुल फॉर्म क्या है

Computer Hindi Name –कंप्यूटर का हिंदी नाम

अभी आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा Computer full form ,इसे और आसानी से समझने के लिए कंप्यूटर का पूरा नाम आइये जाने इसका हिंदी नाम भी रोचक है जिसे आपको जरुर जानना चाहिए ,

C – Common ,O – Operating, M – Machine, P – Purposely, U – Used for, T – Technology and, E – Education, R – Research

और computer को हिंदी में कहते है “संगनक” ,लेकिन हिंदी में शायद ही computer से सम्बंधित आपके सवालो के जवाब मिलेंगे , जैसा की हमे बात करी की इसे इस्तेमाल तो सभी करते है लेकिन इस device के बारे में जानते बहुत कम लोग ही है ,

ओके क्रेडिट ऐप्प रखेगा आपके सभी उधारी का हिसाब

History of computer – कंप्यूटर का इतिहास

दोस्तों History of computer ये सवाल बहुत ही रोचक था मेरे लिए भी ,सबसे पहला computer पूरी तरह से नहीं बनायीं गई थी ये est 1851 के समय का है इसके कुछ parts पहले बनाये गए और इसका उपयोग किया गया human computer बनाने से पहले इसे कुछ अलग अलग इस्तेमाल में लाया गया जैसे की जोड़ना और घटाना

धीरे धीरे इसे पूरी तरह से बनाया गया इससे पहले इसे बनाते समय बहुत सारे बदलाव भी लाये गए उसे बाद एक computer बन के ज्यार हुआ 1971 में computer पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ उसके बाद भी इसमें कई बदलाव किये गए ,

फ़ोन का अप्प नहीं ओपन होता है तो ऐसा फिक्स करे

First Computer – पहला कंप्यूटर

हमारा पहला computer 1971 में बनाया गया और ये पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ 2005 में ,उससे पहले भी computer काम करता था लेकिन इसमें बहुत से सुधार अभी होने बाकी थे ,इस तरह से आप कह सकते है हमारा पहला computer 1971 में बनाया गया था

इस एप्लीकेशन से एंटरटेनमेंट के साथ कमाई भी

Mobile Computer-  मोबाइल कंप्यूटर

आज हम digital हो चुके है और आज हमारे पास Mobile Computer है ,जिसे हम कही भी ले जा सकते है आसानी से अपने किसी भी छोटे बसते में इसे आसानी से रख सकते है ,इसका वजन भी काफी कम है अब तो बहुत से ऐसे computer machine है जिसका वजन एक smartphone से ज्यादा नहीं है ,

इसे हमेशा charge में लगाये रखने की जरुरत है है Mobile Computer को एक बार charge करके 5 से 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है ,पहले एक छोटी storage ही इतनी बड़ी होती थी की उसे कही ले जाना बिलकुल भी आसान नहीं था ,

इस फीचर की वजह से ज्यादा पसंद है इमो मेसजिंग ऐप्प

How Computer works – कंप्यूटर कैसे काम करता है

computer कैसे काम करता है ये आपके input और command पर work करता है जो एक Binary number से लिया गया है ,ये 0 से 1 तक होता है ,यानी आप computer को जब command देते है keyboard या माउस के जरिये तो ये सिर्फ हां या ना में होता है ,

computer हमारी भाषा को नहीं समझता है ,ये सिर्फ Binary number समझता है ,इसका मतलब आपने जो काम इसे दिया है या तो उसे पूरा करना है या ख़तम करना है ,ये सिर्फ example था ,अगर आपको binary number के बारे में नहीं पता तो आप मुझे लिख सकते है ,मैं जरुर आपकी सहायता करूँगा ,

अगर आप फनी विडियो देखने है शौक़ीन तो इसे देखे

SIM full form- सिम का फुल फॉर्म

ये थी जानकारी Computer full form की शायद अब आपको अपने प्यारे और दुलारे computer के बारे में थोड़ी जानकारी जरुर हो गई होगी और उम्मीद है आपको ये post भी पसंद आई होगी ,तो like और share जरुर करे इसी तरह के नए interesting post को पढने के लिए ब्लॉग को subscribe करना ना भूले धन्यवाद ,आपका दिन शुभ रहे !

The post Computer full form –Computer फुल फॉर्म क्या है appeared first on Apps Guruji.



This post first appeared on AppsGuruji, please read the originial post: here

Share the post

Computer full form –Computer फुल फॉर्म क्या है

×

Subscribe to Appsguruji

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×