Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ATM Full Form क्या है

ATM Full Form क्या है

वैसे तो atm से पैसे निकलने की लालसा सबके मन में जरुर होती है आप और हम एक लम्बे अरसे से इसका इस्तेमाल कर रहे है लेकिन क्या आप जानते है ATM Full form क्या है ,अगर नहीं तो कोई बात नहीं बस इस post को पूरा पढ़िए ,दोस्तों ATM मतलब “Automated Teller Machine” इसे आप Automatic Banking machine भी कह सकते है ,क्योंकि इसमें समानता बहुत हद तक है ,इस machine से सम्न्धित और भी बाते जो रोचक होगी आपको जानने के लिए मिलेगी

ओके क्रेडिट ऐप्प रखेगा आपके सभी उधारी का हिसाब

ATM क्यों इस्तेमाल किया जाता है

आगे बढ़ने के पहले आपको बता दूँ की ATM यानी “Automated Teller Machine” का इस्तेमाल अपने खाते में में पड़ी राशी को निकलने के लिए किया जाता है ,अगर आप किसी भी bank का saving या current account इस्तेमाल करते है और आपको कभी पैसो की जरुरत पड़ जाए तो आप अपने atm card से दुनिया के किसी भी कोने से पैसे आसानी से निकल सकते है ,इसके लिए आपको अपने नजदीकी अपने bank के ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं होगी ,हां बशर्ते आपके पास आपका atm card होना चाहिए ,

फ़ास्ट टैग क्या है जाने पूरी जानकारी हिंदी में

ATM के फायदे क्या है

atm के बहुत से फायदे है जैसे की आपके खाते में पड़ी राशी को जानने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है या पैसे अगर आपको नकलने हो तो भी आप इस्तेमाल कर पायेंगे ,साथ ही आपको atm पिन बदलने हो किसी को पैसे transfer करने हो अपने credit card का bill pay करना हो ,या आपको अपना mobile recharge करना हो जैसे सभी काम आप atm की मदद से आसानी से कर सकते है ,इसके लिए आपको bank की लम्बी लाइनों में समय गवाने की जरुरत नहीं ,

टूर पैकेज के लिए बेस्ट वेबसाइट मेक माय ट्रिप

ATM का आविष्कार कब हुआ

आप में से मेरे बहुत से भाइयो के मन में ये सवाल जरुर होगा की atm का आविष्कार हुआ कब आखिर में ,ऐसा मन जाता है citi bank of newyork ने अपने ग्राहकों के लिए इसे स्थापित किया था 1960 के दसक में ,इसके बाद अलग अलग देशो में इसकी शुरुआत होने लगी ,इसतिहास में आपको कई और दावे mail जायेंगे लेकिन अगर हम इसके पहले संग्रह की बात करे तो newyork कहना गलत नहीं होगा ,अलग अलग देशो में इसका श्रेय अलग अलग अनुभवी लोगो को जाता है ,

इस एप्लीकेशन से घर बैठे कमाए हजारो आर्टिकल पढ़ के

भारत का पहला ATM

भारत में भी atm बहुत पहले आ चूका है सबसे पहले भारत में atm state bank of india के द्वारा साउथ के केरल में लगाया गया था ,उसके बाद बहुत से बैंको ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इसका चलन आम कर दिया था क्योंकि उस समय इसका बहुत ज्यादा क्रेज था ,शुरू में आप किसी भी atm से पैसे नहीं निकल सकते थे आपको जिस bank का card मिला है आको उसी atm से पैसे निकलने होते थे ,फिर धीरे धीरे बहुत से बदलाव होते गए ,

इस ऐप्प से मिलेगा आपको राशन पर ढेरो ऑफर्स

ATM की जरुरत क्यों है

शायद अभी तक इस प्रश्न का उत्तर आप समझ चुके होंगे अगर आपने ऊपर की लाइने पढ़ी है तो atm होने के बहुत से फायदे है ,जैसे पहला तो आपको पैसे निकाशी के लिए bank जाने की जरुरत नहीं ,आप दुनिया के किसी भी atm को इस्तेमाल कर सकते है ,अपने खाते में पड़े पैसे को निकने के लिए ,अब आपको पास में पैसे रख के घुमने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है इसके अलावा आप atm machine से पैसे transfer bill payment recharge जैसे बहुत से काम कर सकते है इसलिए आज हमे atm की जरुरत बहुत ज्यादा है ,

CNG का फुल फॉर्म क्या है

ATM को प्रयोग करने की विधि

  • रात में atm जाते समय एक साथी को जरुर लेकर जाए ,
  • atm card पर आपका password नहीं लिखा होना चाहिए
  • atm का password easy ना रखे
  • atm का password हमेशा बदलते रहे
  • atm password डालते समय इसकी पुष्टि जरुर करे की आपका password शुरक्षित है ,
  • atm में हरी बिंदी जलने के बाद ही अपना card डाले
  • पैसे निकलने के बाद card लेना ना भूले ,
  • atm card को wallet में ना रखे इससे टूटने का डर रहता है ,

ATM से आने वाली दिक्कत

वैसे तो दोस्तों atm को बैंको ने अपने ग्राहकों के सुविधा के लिया बनाया था ,लेकिन आज आये दिन इससे दिक्कते ज्यादा आती रही है ,कई बार आपका card फश जाता है ,कई बार तो आपका card ही read नहीं करता atm ,कई बार तो पैसे निकले नहीं लेकिन खाते से पैसे कट जाते है ,इसके अलावा लिंक fail होना ,card से fraud होना ,और atm से जाली पैसे आना जैसी समस्या तो अब आम सी हो गई ,इसलिए पैसे निकाशी के समय इन सब बातो का बिशेष ध्यान रखना चाहिए

गूगल मीट ऐप्प क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे

Future ATM

दोस्तों जब atm launch हाथ बैंको के द्वारा ,तो पहले इन atms की संख्या बहुत कम हुआ करती थी, और आप उसी atm से सिर्फ पैसे निकल सकते थे जिस bank में आपका खता है ,उसके बाद बहुत से परिवर्तन हुए अब आप दुनिया के किसी भी कोने में पैसे निकल सकते है ,अगर आपके पास card है आपका ,अब आने वाले समय में आपको card की जरुरत नहीं होगी ,बस आपका फिंगर और रेटिना scan करने के बाद आप पैसे निकल सकते है आसानी से कही भही कभी भी ,

इस एप्लीकेशन से कमाए महीने के 25,000 काम सिर्फ 2 घंटे

ATM में हार्डवेयर क्या होते है

  • CPU –इससे आपके सभी लेन देन में मदद मिलती है जैसे की speed और user interface ,
  • Chip card – ये आपके card को read करता है जब आप atm में अपने card को insert करते है
  • PIN Pad – पिन पैड जहाँ आप अपने पिन और amount को enter करते है निकाशी के दौरान
  • Secure cryptoprocessor – ये process आपके दिए गए command को समझ कर आपके input से कार्य करता है जिससे की आप निकाशी कर पाते है ,
  • Function key – ये key आजकल आपको touch screen और key पैड दोनों रूप में atm में दिखाई देता है जिसकी मदद से आप machine को command देते है ,
  • Dispensing mechanism – इसे आप cash cartage भी कह सकते है जिसकी मदद से आपको पैसे मिलते है यहाँ पैसे stored किये जाते है और vault की मदद से आपको उतने ही पैसे मिलते है जितने के लिए आपने command दिए है ,
  • Vault – दोस्तों atm का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा vault होता है जो आपके लिए पैसे को काउंट करता है जो भी command अपने दिए है और आपको उतने पैसे ही मिलते है ,जितना अपने आदेश दिया है machine को ,

ATM में इस्तेमाल किया जाने वाला software

दोस्तों atm में इस्तेमाल किया जाने वाला software जिसे window का RTOS का जाता है यानी real time operating system ये os पूरी तरह से secure और security के लिए कई layer से लैस रहता है ,इसे समय समय पर update करने की जरुरत होती है ,यहाँ तक अब तो ये समय रहते खुद update होता है server के जरिये पहले इसे manually update करना होता था ,

फ़ोन का अप्प नहीं ओपन होता है तो ऐसा फिक्स करे

Mobile ATM

दोस्तों आज बैंको के द्वारा समय समय पर नहीं service शुरू की जा रही है जिससे की वो अपने ग्राहकों को खुश कर सके ,अब आपको धीरे धीरे mobile atm की सुविधा देखने के लिए मिलेगी ,ये atm पुरे शहर में कही भी घूम सकता है ,अगर किसी को जरुरत हो तो उसके घर तक भी जा सकता है ये atm और इसके लिए उसे किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा ,

यहाँ नयी फिल्म HD में देख सकेंगे मुफ्त में

चाहते है फिट रहना तो इस्तेमाल करे ये एप्लीकेशन

दोस्तों ये थी जानकारी atm full form और इससे सम्बंधित ,उम्मीद करता हूँ आपको सही जानकारी दे पाया हूँ,इस post से सम्बंधित किसी भी तरह के सवाल के लिए आप निचे comment कर सकते है ,अगर आपको ये post पसंद आई तो like और share जरुर करे ,इसी तरह के नए और important update को पढने के लिए आप ब्ब्लोग को मुफ्त में subscribe भी कर सकते है ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे !!

The post ATM Full Form क्या है appeared first on Apps Guruji.



This post first appeared on AppsGuruji, please read the originial post: here

Share the post

ATM Full Form क्या है

×

Subscribe to Appsguruji

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×