Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lamour App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल कर

Lamour App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल कर

आज हम smartphone के ज़माने में है जहाँ हमे आये दिन एक नए application से रूबरू होना पड़ता है और आज की ये विडियो हाल में आई application से सम्बंधित सभी सवाल जैसे lamour app kya hai kaise use kare इसके बारे में होने वाली है क्योंकि हमे ये जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है की हम जिस application को अपने फ़ोन में install कर रहे है क्या वो वाकई सही application है या हम एक ऐसे गलत app को इस्तेमाल में ला रहे है जो हमारे personal data और पैसे दोनों के लिए नुकसान दे हो सकता है ,तो इस post को बस पूरा पढ़े और आप lamour application से सम्बंधित सभी सवालों के सही जानकारी ले पाएंगे जिनसे आपके आने वाले समय में आपको बहुत हद तक एक सही चयन करने में आसानी होंगी

इस सोशल एप्लीकेशन में मिलेंगे फेमस फिल्टर्स भा जायेगा

दोस्तों तो आइये सबसे पहले हम इस application के बारे में जाने जैसा की आपने देखा ये application एक dating application जहाँ user अपने लिए online मनपसंद साथी धुंध सकता है ,इस तरह की application location के जरिये काम करती है और user को उसके नजदीकी साथी से मिलाती है ,ऐसे application बहुत से आ चुके है lamour app ,18+ सभी यूवा और युवतियों को offer करता है अपने लिए बेहतर साथी ढूंढने के लिए वैसे तो ये application खुद को भारतीयों के लिए बेह्तारिब app बताती है लेकिन ये app बीजिंग china से operation में है ,और आपको शायद पता ही होगा ऐसी app ज्यादातर अपनी पहचान छुपा के ही रखती है ,

ऑनलाइन चैटिंग होगी और भी मज़ेदार यहाँ अभी देखे

अगर आप देखेंगे play store पर इस application की इनफार्मेशन में तो इनका कहना है की ये application भारत की सबसे तेज़ dating app है user अपने मनपसंद साथी से कही भी कभी भी video और chat कर सकता है अपने लिए बेस्ट match धुंध सकता है ,लेकिन आपको पहले ये भी बता दे की ये application मुफ्त तो बिलकुल भी नहीं है इस application को इस्तेमाल करने के लिए अप्पको पैसे जरुर देने होंगे ,

इस ब्राउज़र से होगा सेकंड्स में डाउनलोड बड़ी से बड़ी फाइल

Lamour app के features

  • मिलिए अजनबी लोगो से पुरे दुनिया में
  • गलत जानकारी के बिना
  • अकेलेपन को दूर करे कही भी
  • गिफ्ट भेजे और अपने मनपसंद साथी को impress करे
  • अपने नजदीकी match को ढूढे
  • अपने शहर में में धुंध सकते है अपने लिए साथी
  • lamour के जरिये unlimited दोस्त बनाये
  • इस application में इन बिल्ट ट्रांसलेटर के जरिये विदेशो में बात करे
  • बात करे किसी भी भाषा में

lamour app क्या मुफ्त है

ये एक dating application है जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में ,यहाँ user को किसी भी मनपसंद साथी को ढूंढने के लिए पैसे देने होते है ,और ये कोई मासिक शुल्क बिलकुल भी नहीं है यहाँ जितना ये application इस्तेमाल किया जायेगा उतने पैसे आपको देने होते है ,शुरू में ये अप्प्से कुछ टोकन money या कह लिजिये subscription लेने को कहते है ,इसके बाद आपको कुछ point मिलते है अब point ख़तम होने के बाद आपको अपना account फिर से recharge करने होते है या अपने अगर अपने account को लिंक किया है तो ये अप्पके account से auto debit होता है ,इसके अलावा आपको अलग अलग profile और match के लिए अलग अलग पैसे भी देने होते है ,

घर बैठे कमाइए 25000 तक बस करना होगा ये काम

Lamour membership

दोस्तों यहाँ इस application आपको membership दिखाई देती है जैसे की vip और कुछ अलग अलग नामो से और उसके बाद उस membership में कुछ features भी होते है ,अगर इस application की बात करू तो यहाँ आपको vip के लिए लगभग कम से कम 199 रुपये charge किये जाते है जहाँ आप unlimited profile को देख सकते है आप किसी भी profile से बात कर सकते है ,आप पूरी दुनिया में किसी भी matches से app के जरिये बात कर सकते है ,इसके बाद आपको application खुद भी remind या recommend करता है आपके लिए बेहतर match के बारे में ,और बात करने के लिए आपको बहुत हद तक point recharge करने होंगे ,

गूगल पे के ये कुछ फीचर आप भी नहीं जानते होंगे

क्या dating app को इस्तेमाल करना चाहिए

मैं यहाँ अपना इस post में अपनी राय देने वाला हूँ हो सकता है आपको में से मेरे बहुत से भाई है जिनको ये पसंद ना आये लेकिन मैं ऐसे application के शख्त खिलाफ हूँ क्योंकि ये application सिर्फ ठगने का काम करती है ,और गलती से आपने अपने account को लिंक कर दिया तो समझिये आपके पैसे हवा हो जायेंगे कुछ ही देर में ,मैं ऐसे बहुत से लोगो के comment आये दिन पढता हूँ जो ऐसे application से ठगे जा चुके है ,वैसे तो ये एक service है और बहुत हद तक legal है जैसे games जो एक तरह का सट्टा भी है ऐसे application से आम इंसान को हमेशा ही बच के रहना चाहिए ,

Whatsapp के इस फिचर के बारे शायद आप भी नहीं जानते

Disclaimer

अगर आप इस post को पढ़ रहे है खाश कर ऐसे students को अभी पढाई कर रहे है या अपने career की शुरुआत कर रहे है उनसे हाथ जोड़ के बिनम्र निवेदन होगा ऐसे application को कभी ना इस्तेमाल में लाये ये एक तरह का ट्रैप है जहाँ इंसान बस नुकसान झेलता है ,ये समय है आपके आने वाले भविष्य को बनाने का और play store पर ऐसे बहुत से application है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है जो आपको बहुत हद तक support करते है और अच्छी knowledge भी देते है आप उनका इस्तेमाल करे !

ये है वो तीन बेस्ट मुफ्त कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन

उम्मीद करता हूँ आपको इस post के जरिये एक सटीक जानकारी दे पाया हूँ इस post को लिखने का मेरा बस इतना ही मकसद था जो ऐसे application को इस्तेमाल करना चाहते है उन्हें एक सही रास्ता दिखाना ,इस post में बहुत सी ऐसी जानकारी और भी दी जा सकती थी लेकिन ये एक छोटा सा इशारा है आपके लिए ,तो post अगर पसंद आई हो तो अभी like और share करे ,आगे भी इसी तरह के नए post के लिए ब्लॉग को subscribe करना ना भूले मुफ्त में ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे !!

The post Lamour App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल कर appeared first on Apps Guruji.



This post first appeared on AppsGuruji, please read the originial post: here

Share the post

Lamour App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल कर

×

Subscribe to Appsguruji

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×