Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पंचवर्षीय योजना pdf | Panchvarshiya Yojana

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप पंचवर्षीय योजना pdf / Panchvarshiya Yojana in Hindi PDF सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से सरकारें न केवल जन कल्याण की नीतियों को क्रियान्वित करने का कार्य करती हैं अपितु उन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयत्न भी करती हैं।

यह योजनाएँ पाँच वर्ष के कार्यकाल के दौरान जारी की जाती हैं तथा इनमे जनकल्याण की अनेक प्रकार की भिन्न – भिन्न योजनाओं को लागू किया जाता है। प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951 से 1956 के दौरान लागू की गयी थी जिसका उद्देश्य कृषि, मूल्यों में स्थिरता लाना ओर किसानों की स्थिति में सुधार करना था।

Panchvarshiya Yojana in Hindi PDF / पंचवर्षीय योजना PDF

क्रमांक

योजनाएं (five year plan)

वर्ष व समय सीमा

उद्देश्य और टिप्पणी

1. पहली पंचवर्षीय योजना 1951-1956 -कृषि क्षेत्र पर विशेषरूप से जोर दिया गया
-बहुउदेश्य परियोजनाएं शुरू कराई गयी जैसे: हीराकुंड डैम, भाकरा नागल डैम
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956-1961 औद्योगिक विकास की नीति बनायीं गयी
3. तीसरी पंचवर्षीय योजना 1961-1966  अर्थव्यवस्था को गतिशील और नागरिको को आत्म निर्भर बनाना
4. चौथी पंचवर्षीय योजना 1969-1974 आर्थिक विकास एवं आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी गई
5. पांचवी पंचवर्षीय योजना 1974-1979 गरीबी काम करने एवं कृषि उत्पादन और आत्मनिर्भरता पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया
6. छठी पंचवर्षीय योजना 1980-1985 -देश की आर्थिक विकास और गरीबी को खत्म करने हेतु योजना का मुख्य उद्देश्य था
-इस योजना के तहत NABARD बैंक की स्थापना करवाई गयी
7. सातवीं पंचवर्षीय योजना 1985-1990 -देश से गरीबी को मिटाना,
-रोजगार के नए अवसर प्रदान करना,
-ग्रामीणों का विकास हेतु कार्य
-सामाजिक सेवा लोगो तक पहुंचना
8. आठवीं पंचवर्षीय योजना 1992-1997 जनसंख्या में वृद्धि लाना, संस्थाओ का निर्माण करना, पंचायत राज, नगर पालिका, मानव संसाधन की नीव को और अधिक मजबूत बनाना
9. नवीं पंचवर्षीय योजना 1997-2002 सरकार द्वारा बनायीं गयी संस्थानों को उचित तरीके से उपयोग में लाया जाएं
घरेलु संस्थानों को आत्मनिर्भर बनाना हे इस योजना का उद्देश्य था
10. दसवीं पंचवर्षीय योजना 2002-2007 -पहला उद्देश्य यह था की प्राथमिक शिक्षा को आगे तक ले जाना
-दूसरा कृषि उत्पादन हेतु कार्य करना
-तीसरा जो ग्रामीण क्षेत्र सही ढंग से विकसित नहीं थे,उन जगहों पर नए रोजगार लोगो को उपलब्ध कराना
11. ग्यारवीं पंचवर्षीय योजना 20072012 -इस योजना के तहत सबसे ज्यादा विकास की गति बढ़ी
-योजना के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आम आदमी बीमा योजना, राजीव आवासीय योजना का आरम्भ हुआ
12. बारवीं पंचवर्षीय योजना 2012-2017 -योजना के अंतर्गत आर्थिक विकास के लिए सालाना 10% का लक्ष्य रखा गया
-आर्थिक विकास के लिए ग्यारवीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य 9% से घटाकर 8.1 कर दिया गया
13. तेहरवीं पंचवर्षीय योजना 20172035 अब पंचवर्षीय योजना नहीं होगी, अब से बनेगा 15 साल का खाका। नीति आयोग करेगी इसका चयन।

पंचवर्षीय योजना pdf प्राप्त करने हेतु कृपया नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।



This post first appeared on PDF File, please read the originial post: here

Share the post

पंचवर्षीय योजना pdf | Panchvarshiya Yojana

×

Subscribe to Pdf File

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×