Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फ्री डिश के जरिए मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज होंगे

DD Free Dish (फ्री डिश) के जरिए मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज होंगे : श्री जवाहर सरकार

सौजन्य से : www.samachar4media.com

प्रसार भारती के CEO जवाहर सरकार ने DD Free Dish को आम आदमी के लिए बेहतर विकल्‍प बताते हुए खुलासा किया कि वह 59 चैनलों से बढ़ाकर जल्‍द ही इसके चैनलों की संख्‍या 112 करने जा रहे हैं।
Doordarshan Official Logo

प्रस्‍तुत हैं जवाहर सरकार से समाचार4मीडिया ब्‍यूरो के साथ बातचीत के कुछ अंश :

क्‍या terrestrial TV से प्रसार भारत को नुकसान हो रहा है ?  
यहां नुकसान जैसी कोई बात ही नहीं है क्‍योंकि हम बैलेंस शीट के सिद्धांत में विश्‍वास ही नहीं रखते हैं। जब भी आप कोई चीज मुफ्त में देते हैं तो आप यह नहीं कहते हैं कि मैं कैसे तुम्‍हें चीजें कितने फ्री में दे रहा हूं। Terrestrial TV के अपने दिन थे, पर अब ये काफी नीचे जा रहा है। दो साल पहले दूरदर्शन में किसी को इसका संज्ञान नहीं था। मैंने इसे समझा क्‍योंकि मैंने आंकड़ों का अध्‍ययन किया। हमें एक गरीब आदमी या एक सामान्‍य आदमी के लिए किसी ऐसे विकल्‍प की जरूरत थी। और यह विकल्‍प अब फ्री डिश के रूप में सामने आ रहा है।

Free Dish (फ्री डिश) की उपलब्‍धता को कैसे बढ़ाया जा रहा है?
Free Dish सिर्फ लगभग 2000 रुपये का है। अभी इसके 59 चैनल हैं और यदि हम इसके चैनलों की संख्‍या 112 तक बढ़ा देते हैं तो आप Hindi Discovery जैसे चैनल भी देख सकते हैं और इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद आपको किसी भी चीज की ज्‍यादा जरूरत नहीं रह जाती है। क्‍या सभी के पास free-to-air (FTA) का विकल्‍प था, पर Free Dish ने इसी बात को अपने ध्‍यान में रखा था।


यह इंटरव्यू (बातचीत) समाचार4मीडिया.कॉम के सौजन्य से है, श्री जवाहर सरकार का पूरा इंटरव्यू पड़ने के लिए जाये : www.samachar4media.com



This post first appeared on DD Free Dish, please read the originial post: here

Share the post

फ्री डिश के जरिए मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज होंगे

×

Subscribe to Dd Free Dish

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×