Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

11 Short Motivational Stories in Hindi with Moral

11 Best Short Motivational Stories in Hindi with Moral for Success

Motivational stories in Hindi किसी बड़े काम को करने के लिये एक बड़ी energy चहिये होती है और वो energy आती है किसी की life story से, किताबों से, या फिर छोटी-छोटी कहानियों से।

कहानियाँ छोटी जरूर होती हैं लेकिन सीख बड़ी दे जाती हैं, चीजों को देखने का एक अलग नजरिया देती, किसी काम को दिल से करने के लिये उत्साह देती हैं और इसीलिये आज मैं आपके सामने Hindi Kahani के इस प्लेटफॉर्म पर ऐसी ही कुछ Motivational stories in Hindi लेके आया हूँ जो आपकी बदल के रख देगी।

और आशा करता हूँ कि ये Motivational Stories in Hindi आपको अपने सपने को पाने में, आपकी बुरी आदतों को मिटाने में, और कभी भी Give up ना करने में मदद करेगी।

तो चलिये सुरू करते हैं एक-एक करके…

Motivational Stories in Hindi – 1 Change your thoughts, Change Your life

: एक गाँव में सूखा पड़ने की वजह से गाँव के सभी लोग बहुत परेशान थे, उनकी फसले खराब हो रही थी, बच्चे भूखे-प्यासे मर रहे थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था की इस समस्या का समाधान कैसे निकाला जाय।

उसी गाँव में एक विद्वान महात्मा रहते थे।

Success Stories in Hindi – 2 Zero to Billion Dollar Company Journey

Motivational Success Story in Hindi – 1 कैसे $1 की टी-शर्ट बेंची $2000 में?

गाँव वालो ने निर्णय लिया उनके पास जाकर इस समस्या का समाधान माँगने के लिये, सब लोग महात्मा के पास गये और उन्हें अपनी सारी परेशानी विस्तार से बतायी, महात्मा ने कहा कि आप सब मुझे एक हफ्ते का समय दीजिये मैं आपको कुछ समाधान ढूँढ कर बताता हूँ।

गाँव वालो ने कहा ठीक है और महात्मा के पास से चले गये।

एक हफ्ते बीत गये लेकिन साधू महात्मा कोई भी हल ढूँढ न सके और उन्होंने गाँव वालो से कहा कि अब तो आप सबकी मदद केवल ऊपर बैठा वो भगवान ही कर सकता है।

अब सब भगवान की पूजा करने लगे भगवान को खुश करने के लिये, और भगवान ने उन सबकी सुन ली और उन्होंने गाँव में अपना एक दूत भेजा।

गाँव में पहुँचकर दूत ने सभी गाँव वालो से कहा कि “आज रात को अगर तुम सब एक-एक लोटा दूध गाँव के पास वाले उस कुवे में बिना देखे डालोगे तो कल से तुम्हारे गाँव में घनघोर बारिश होगी और तुम्हारी सारी परेशानी दूर हो जायेगी।” इतना कहकर वो दूत वहा से चला गया।

गाँव वाले बहुत खुश हुए और सब लोग उस कुवे में दूध डालने के लिये तैयार हो गये लेकिन उसी गाँव में एक कंजूस इंसान रहता था उसने सोचा कि सब लोग तो दूध डालेगें ही अगर मैं दूध की जगह एक लोटा पानी डाल देता हूँ तो किसको पता चलने वाला है।

रात को कुवे में दूध डालने के बाद सारे गाँव वाले सुबह उठकर बारिश के होने का इंतेजार करने लगे लेकिन मौसम वैसा का वैसा ही दिख रहा था और बारिश के होने की थोड़ी भी संभावना नहीं दिख रही थी।

देर तक बारिश का इंतेजार करने के बाद सब लोग उस कुवे के पास गये और जब उस कुवे में देखा तो कुवा पानी से भरा हुआ था और उस कुवे में दूध का एक बूंद भी नहीं था।

सब लोग एक दूसरे की तरफ देखने लगे और समझ गये कि बारिश अभी तक क्यों नहीं हुई।

और वो इसलिये क्योँकि उस कंजूस व्यक्ति की तरह सारे गाँव वालो ने भी यही सोचा था कि सब लोग तो दूध डालेगें ही, मेरे एक लोटा पानी डाल देने से क्या फर्क पड़ने वाला है।

और इसी चक्कर में किसी ने भी कुवे में दूध का एक बूँद भी नहीं डाला और कुवे को पानी से भर दिया।

Motivational Stories in Hindi | आपकी जिंदगी बदलने के लिए काफी हैं

Real Life Inspirational Stories in Hindi | Zero To Millionaire

Moral of the Story:

Same तरह की गलती आज कल हम अपने real life में भी करते रहते हैं, हम सब सोचते है कि हमारे एक के कुछ करने से क्या होने वाला है लेकिन हम ये भूल जाते है कि “बूंद-बूंद से सागर बनता है।“

अगर आप अपने देश, समाज, घर में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं, कुछ बेहतर करना चाहते हैं तो खुद को बदलिये और बेहतर बनायिये बाकी सब अपने आप हो जायेगा जायेगा।

Motivational Stories for Employees in Hindi – 2 आलस्य आपको कहीं लेके नहीं जायेगा

आलस्य आपको कहीं लेके नहीं जायेगा (Laziness Won’t Get You Anywhere)

 प्राचीन समय में एक राजा रहता था जिसने एक बार एक बड़ा सा पत्थर एक सड़क के बीच मे रख दिया, और एक झाड़ के पीछे छिपकर बैठ गया ये देखने के लिये कि उस पत्थर को सड़क से कोन हटाता है।

उस सड़क से बहुत सारे लोग आये-गये लेकिन किसी ने भी उस पत्थर को हटाया नहीं और सब लोग पत्थर के किनारे से निकल गये। सब लोग केवल राजा को दोष दे रहे कि कैसा राजा है, सड़क को भी साफ नहीं करवाता लेकिन उनमें से किसी ने भी उस पत्थर को वहा से हटाया नहीं।

कहानी एक Millionaire की

Top Motivational Books to Read in 2019

एक दिन वहा से सब्जी की टोकरी लिये एक किसान जा रहा था और उसने देखा कि रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ है, उसने अपनी सब्जी की टोकरी को नीचे उतारकर उस पत्थर को वहा से हटाने लगा। पत्थर काफी बड़ा था तो उसे वो पत्थर हटाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी लेकिन उसने वो बड़ा सा पत्थर वहा से हटा दिया।

पत्थर हटाने के बाद उस किसान कि नजर पत्थर के नीचे दबे एक थैले पर पड़ी जो बहुत सारे सोने के सिक्के, रुपिये-पैसे, हीरे-जवाहरात से भरा हुआ था। पत्थर हटने के बाद राजा बाहर आया और उस किसान से कहा कि ये सोने-चाँदी, हीरे-जवाहरात से भरा थैला उसका था जो इस पत्थर को 1हटाता। यहां से बहुत सारे लोग गुजरे लेकिन किसी ने भी पत्थर नहीं हटाया और अंत मे तुमने इस प्त्थर को हटाया इस्लिये ये थैला तुम्हारा हुआ।

This Never Give Up Attitude can Change Your Life – 1 राक्षस और गाँव वाले

Hindi Story for Happiness – 2 हीरे की फसल

Hindi Moral Stories for Students – 3 संघर्ष ही आपको मज़बूत बनायेगा

संघर्ष ही आपको मज़बूत बनायेगा (Struggle will Make You Stronger)

Motivational Stories in Hindi – एक समय की बात है, एक अदमी काम से कहीं बाहर जा रहा था और रास्ते में उसने एक तितली को देखा जो कि अभी अपने अंडे से बाहर आने का प्रयास कर रही थी।

वो अदमी वहा बैठ गया और इस दृश्य को देखने लगा, घंटों बीत गया और वो तितली अंडे के उस छोटे से छेद से बाहर निकलने के लिये बहुत मेहनत और संघर्ष कर रही थी लेकिन कुछ समय बाद ऐसा लगने लगा कि वो तितली अंडे के उस छोटे से छेद में फंस गई हो।

वहा बैठा वो अदमी उस तितली की मदद करने की सोची, उसने एक कैंची लिया और अंडे के उस छोटे से छेद को बड़ा कर दिया जिससे वो तितली आसानी से बाहर आ गयी।

अंडे से तितली के बाहर निकलने के बाद उस इंसान ने देखा कि उसका शरीर फूला हुआ है और पंख सुखे हुए हैं और उसने सोचा कि थोड़ी देर इंतेजार करता हूँ और जब तितली अपने पंख फैलायेगी तब उसे उड़ने में उसकी मदद करूँगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, उस तितली को अपनी पूरी जिंदगी फूले हुए शरीर और सूखे पंख के साथ बितानी पड़ी।

एक दयालु हृदय होने के बावजूद भी वो इंसान ये नहीं समझ सका कि तितली को उस अंडे से निकलने में संघर्ष करवाना भगवान का एक रास्ता है उसे इस दुनिया में सुरक्षित लाने के लिये।

Inspiring Story for  Success – 4 डर के आगे जीत है

Motivational Stories in Hindi – एक बार मेढ़क का एक समूह एक जंगल में घूमने के लिये निकला, वो जा रहे थे कि रास्ते में एक कुँआ आया और 2 मेढ़क उसमें गिर गये।

ऊपर बचे सभी मेढ़क कुएँ की गहरायी को देखकर डर गये और नीचे गिरे मेढकों को बोलने लगे कि अब तुम बाहर नहीं आ पाओगे लेकिन उन दोनों ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और कुएँ से बाहर आने के लिये प्रयास करते रहे।

उन दो मेढकों के इतनी मेहनत के बाद भी ऊपर से सारे मेढ़क ये बोले ही जा रहे थे कि रहने दो तुम बाहर नहीं आ सकते, कुँआ बहुत गहरा है, और उन दोनों में से एक मेढ़क ने ऊपर वालो की बात सुनकर प्रयास करना बंद कर दिया और मौत के और करीब चला गया लेकिन दूसरा मेढ़क अपनी पूरी ताकत लगाकर कूदता रहा, प्र्यास करता रहा।

ऊपर के मेढ़क उसे भी प्रयास करने से मना कर रहे थे लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और एक ऐसी छलांग लगायी की वो कुएँ से बाहर आ गया।

उस कुएँ से बाहर निकलने के बाद सब उस मेढ़क से पूछने लगे “तुम हमें सुन नहीं रहे थे क्या?”

उस मेढ़क ने कहा कि वो बहरा है और उसे लगा कि बार बार मेरे साथी मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Inspirational Stories in Hindi – 5 किसी को judge मत करो

किसी को judge मत करो (Don’t Judge a Person)

Inspirational Stories in Hindi | Entrepreneurs | Wilma Rudolph

 एक 24 साल का लड़का ट्रेन की खिड़की से बाहर देखकर चिल्लाया और अपने पापा से कहा…

पापा, वो देखिये सारे पेड़ पीछे जा रहे है !

पापा ने smile दिया और पास में बैठा एक couple उस लड़के की तरफ दया भावना दिखाते हुए देखा, इतने में लड़का फिर चिल्लाया…

पापा, वो देखिये सारे बादल हमारे साथ भाग रहे हैं !

उस couple से रहा नहीं गया और उस बूढ़े अदमी से कहा कि “आप इसे किसी अच्छे डॉक्टर को क्यूँ नहीं दिखाते?”

बूढ़े अदमी ने हँसकर कहा, हम लोग अभी हॉस्पिटल से ही आ रहे हैं, मेरा लड़का बचपन से अंधा था और उसे आज ही अपनी आँख मिली है।

Short Story in Hindi for Motivation – 6 अपने परेशानियों से सीखो (This is how you should learn)

अपने परेशानियों से सीखो (Learn From Your Problems)

Short Motivational Story in Hindi | आपकी सोच बदल देंगी

Motivational Stories in Hindi – एक अदमी अपने सबसे पसंदीदा गधे के कहीं जा रहा था, रास्ते में वो गधा एक बड़े से एक गड्ढे में गिर गया।

उस गधे को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए उस इंसान बहुत मेहनत की लेकिन उसे बाहर निकाल नहीं पाया, काफी प्रयासों के बाद उस इंसान ने गधे को जिंदा दफना देने की सोची।

और वो उस गधे के ऊपर मिट्‍टी डालने लगा।

ऊपर मिट्‍टी पड़ने की वजह से गधे को वजन महसूस होने लगा और उसने अपना शरीर हिलाकर मिट्‍टी को नीचे गिरा दिया और उसके ऊपर खड़ा हो गया। वो अदमी मिट्‍टी डालता गया और गधा उसे नीचे गिराकर उस पर खड़ा होता गया।

अदमी जितना ज्यादा मिट्‍टी डालता गया गधा उतना ऊपर आता गया, और दोपहर तक वो गधा बाहर निकलकर घास खा रहा था।

Real Life Inspirational stories in Hindi – 7 आप जो देते हो, वही पाते हो

आप जो देते हो, वही पाते हो (You Get, What You Give)

  • Real Life Inspirational Stories in Hindi | Zero To Millionare

एक किसान था जो रोजाना एक बेकरी वाले (Baker) को मक्खन दिया करता था।

एक दिन Baker ने सोचा कि चलो आज मक्खन को तौल्कर के देखता हूँ कि जितना मक्खन मैंने माँगा था उतना मुझे मिलता है कि नहीं। और उस Baker को पता लगा कि वो किसान पूरा मक्खन नहीं दे रहा था।

और इस बात के लिये Baker किसान को कोर्ट लेके गया।

Judge ने किसान से पूछा कि तुम मक्खन का माप-तौल कैसे करते हो।

किसान ने कहा “माई-बाप मैं एक साधारण इंसान हूँ और मेरे पास माप-तौल के लिये कोई मशीन तो नहीं है इसीलिये एक तराजू को उपयोग में लेता हूँ।”

Judge ने पूछा “तुम तराजू में मापन के लिये क्या रखते हो?”

किसान ने कहा “माई-बाप कुछ समय पहले से ही ये Baker मुझसे मक्खन लेना सुरू किया था और मैं इससे 1 किग्रा ब्रेड लेता था।”

रोज जब Baker मक्खन लेने आता था तो वो मेरे लिये ब्रेड लेके आता था और उसी ब्रेड के वजन से मैं इनको मक्खन तौल के देता था। इसलिये अगर हममें से कोई गुनहगार है तो वो Baker खुद है।

तो ये थीं कुछ Motivational stories in Hindi और मै आशा करता हूँ कि ये कहानियाँ पसंद आयीं होगी और आपने कुछ जरूर सीखा होगा।

कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बताये की आप को सबसे अच्छी कहानी कोन सी लगी।

Story For Stress and Depression  – 8 Stress और Depression से कैसे छुटकारा पाये

Dont’t Take Stress

एक बार एक मनोविज्ञानी (psychology) प्रोफेसर class में बैठे कुछ बच्चों को Stress management के कुछ सिद्धांत (principles) सिखा रहे थे।

उदाहरण देने के लिये उन्होंने पानी का एक गिलास उठाया और सबसे पूछा कि यहाँ पर कोई मुझे इस पानी के गिलास का वजन बता सकता है।

बच्चों ने जोश के साथ जवाब दिया इस गिलास का वजन 50-100 ग्राम के आस-पास होगा।

प्रोफेसर ने कहा आप सबने सही जवाब दिया लेकिन इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इस गिलास का ठीक (exact) वजन क्या है, फर्क इस बात से पड़ता है कि पानी के इस गिलास को मैं कितनी देर अपने हाथ में पकड़े रहता हूँ।

अगर मैं इस गिलास को 1-2 मिनट तक पकड़े रहता हूँ तो ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर मैं इसी गिलास को 1-2 घंटे तक पकड़े रहता हूँ तो मेरा हाथ दर्द करने लगेगा, और अगर मैं इसी गिलास को 1-2 दिन तक पकड़े रहता हूँ तो मेरा हाथ ऐंठकर सुन्न हो जयेगा और लकवा (paralyze) भी मार सकता है। और मुझे बार बार मज़बूर करेगा गिलास को गिरा देने के लिये।

इसका मतलब कि गिलास का जो वजन था वो किसी भी अवस्था में नहीं बदला और न ही बदलेगा, बात बस इतनी सी है कि जितनी देर तक मैं इस गिलास को पकड़े रहूँगा उतना ज्यादा वजन ये मुझे महसूस करायेगा।

प्रोफेसर के इन बातों ने class में बैठे सारे बच्चों को हिलाकर रख दिया। प्रोफेसर बोले, आपके जीवन में तनाव और चिंता इसी पानी के गिलास की तरह हैं जितना आप उसके बारे में सोचोगे उतना ही आपका तनाव बढ़ता जयेगा और एक समय ऐसा आयेगा कि वो आपको paralyze कर देगा।

और आप कुछ भी नहीं कर पाओगे जब तक इस तनाव से बाहर नहीं आ जाओगे।

Don’t think much about your past otherwise it may paralyze you and you wouldn’t be able to do anything in your life.

Inspiring Hindi Story By Swami Vivekananda – 9 Value of Mother

Love Your Parents

 स्वामी विवेकानंद एक बार किसी काम से अमेरिका गये हुए थे, और वहां उनके पास एक अंग्रेज़ आया और उसने स्वामी जी से एक सवाल पूछा कि स्वामी जी आपके हिंदुस्तान में “माँ” को सबसे ऊँचा दर्जा क्यों दिया जाता है, क्यों लोग पहले माँ को पूजते और बाद में भगवान को।

स्वामी विवेकानंद उसकी तरफ मुस्कुराते हुए देखे और उस अंग्रेज से कहा कि वहां पास में एक पत्थर पड़ा हुआ है उसे उठा लाओ।

अंग्रेज़ पत्थर लेकर आ गया, अब स्वामी जी ने उससे कहा कि इस पत्थर को एक कपड़े में लपेटकर अपने कमर से बाँध लो।

कमर से पत्थर बाँधने के बाद स्वामी जी ने उस अंग्रेज़ से कहा कि अब तुम जाओ और 2 घंटे बाद आना फिर में तुम्हारे सवालों के जवाब दूंगा लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि तुम अपनी कमर से इस कपड़े को खोलना नहीं।

अंग्रेज़ वहां से चला गया, पत्थर के वजन के कारण उसे चलने फिरने में बहुत तकलीफ हो रही थी और 1 घंटे पहले ही स्वामी जी के पास पहुँच गया और उनसे कहने लगा कि रहने दीजिये मुझे आपसे कोई सवाल नहीं पूछनी, में अब ये पत्थर हटा रहा हूँ अपनी कमर से।

स्वामी जी ने उस अंग्रेज़ की तरफ मुस्कुराते हुए देखकर बोले – “इसीलिये हमारे हिंदुस्तान में माँ को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया जाता है, तुम इस पत्थर को अपने कमर से एक घंटे भी बाँध कर नहीं रख सके और माँ हमें पूरे 9 महीने अपने पेट में रखती है।“

बड़ी से बड़ी आंधी-तूफान क्यों न आ जाये फिर भी हमें वो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचने देती है।

सीख:

जिंदगी में बड़ी से बड़ी मुश्किल की घड़ी क्यों न आ जाये लेकिन कभी भी अपने मम्मी-पापा का साथ मत छोड़ना क्योँकि जब आप छोटे थे तब उन्होंने एक पल के लिये भी आपका हाथ नहीं छोड़ा था।

Hindi Story for Relationship Motivation – 10 Strong Your Relationship

Motivational Stories in Hindi – एक garden में एक बार दो बच्चे एक लड़की और एक लड़का खेल रहे थे, लड़के के पास कुछ सुंदर-सुंदर चमकते हुए पत्थर थे और लड़की के पास कुछ chocolates थे।

लड़के ने लड़की क



This post first appeared on Hindi Kahani, please read the originial post: here

Share the post

11 Short Motivational Stories in Hindi with Moral

×

Subscribe to Hindi Kahani

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×