Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for November 01, 2022

## Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 October 2022 07:26 AM UTC+00

28 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली थी। आखिरी कारोबारी घंटे में आई खरीदारी के दम पर 28 अक्टूबर को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था। ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयरों और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सपोर्ट मिला था। Sensex 200 अंकों की बढ़त के साथ 59960 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 17787 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। दिग्गजों के विपरीत छोटे-मझोले शेयर पिछले कारोबारी दिन दबाव में नजर आए थे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी में गिरावट से भी बुल्स के लिए माहौल सुधरता दिखा था। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ 15.92 के स्तर पर आता दिखा था।

बाजार जानकारों का कहना है कि पूरे दिवाली सप्ताह में निफ्टी 17800 के आसपास संघर्ष करता दिखा और इस लेवल के बहुत करीब बंद हुआ। अब अगर निफ्टी 17800 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर आने वाले दिनों में हमें इसमें 18000-18100 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index)भी 60 के स्तर के आसपास मूव कर रहा है। इससे निफ्टी में शॉर्ट से मीडियम टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने के संकेत मिल रहे हैं।

GEPL Capital के ओमकार पाटिल का कहना है कि निफ्टी के लिए अब 17811 (3 डे हाई ) फिर उसके बाद 17919 (अहम रजिस्टेंस) पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, 17637 (2 डे लो) पर पहला सपोर्ट और 17420 (गैप सपोर्ट) पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप को देखते हुए ओमकार पाटिल की राय है कि निफ्टी 17637 –17811 के टाइट रेंज में घूम रहा है। अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 17919 का स्तर पार करता है तो फिर इसमें 18115 का स्तर देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17739 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17668 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17827 फिर 17854 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40858 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 40707 और 40461 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41350 फिर 41502 और 41747 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18500 की स्ट्राइक पर 20.81लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18000 पर सबसे ज्यादा 18.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 10.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18600 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 1.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17300 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

FPI Selling: विदेशी निवेशकों ने धीमी की बिकवाली, अक्टूबर में अब तक शेयर मार्केट से ₹1,586 करोड़ निकाले

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 28.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 20.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17300 पर भी 2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17800 पर 1.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC, ITC, TCS, HDFC AMC और Britannia Industries के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

41 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 41 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Honeywell Automation, Maruti Suzuki India, Syngene International, Coal India और Bosch के नाम शामिल हैं।

32 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें TVS Motor Company, Jindal Steel & Power, Mahanagar Gas, Indraprastha Gas और Polycab India के नाम शामिल हैं।

101 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Nifty Financial, NMDC, Crompton Greaves Consumer Electrical, Balrampur Chini Mills और SBI Cards and Payment Services के नाम शामिल हैं।

23 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Max Financial Services, REC, Bajaj Auto, Shree Cements और ACC के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

28 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1568.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 613.37 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

31 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

31 अक्टूबर को आने वाले नतीजे

31 अक्टूबर को Larsen & Toubro, Tata Steel, Bharti Airtel, 3i Infotech, Castrol India, LT Foods, Data Patterns (India), Equitas Small Finance Bank, Fino Payments Bank, GHCL, Motherson Sumi Wiring India, Music Broadcast, Saregama India, Swaraj Engines, Timken India और VST Tillers Tractors के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#markets

## F&O आंकड़ों से मिल रहे बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत, बैंक निफ्टी करेगा आउटपरफार्म
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 October 2022 07:35 AM UTC+00

Shilpa Rout – Prabhudas Lilladher

Market today: पिछले हफ्ते बुल्स के लिए एक बार फिर तेजी के संकेत देखने को मिले। आखिरी कारोबारी दिन के क्लोजिंग सेशन में एक बार फिर से इस बात की पुष्टि होती नजर आई कि बाजार में आगे भी तेजी कायम रह सकती है। निफ्टी रोलओवर 76 फीसदी के स्तर पर रहा जो पिछले 3 महीने के औसत के मुताबिक ही रहा। इसके अलावा वीकली एक्सपायरी पर 17700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस लेवल पर 1 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट जुड़े जो निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट भी है। दूसरी तरफ 17800 और 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इन स्ट्राइक्स पर हर एक में 1 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट देखने को मिले हैं। ये लेवल निफ्टी के लिए इमीडिएट टारगेट भी हैं।

इस समय पुट काल रेशियो 1 से ज्यादा का है जो बुल्स के लिए राहत की बात है। ऐसे में अगर निफ्टी 17700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17650 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 17200 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 77 फीसदी रोलओवर देखने को मिला है। ये पिछले 5 महीने के 82 फीसदी के औसत से कम है। वीकली एक्सपायरी पर हमें 41000 की स्ट्राइक पर कुछ पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर कुल 7000 कॉन्ट्रेक्ट्स होते दिखे। ये इस बात का संकेत है कि बैंक निफ्टी को 41000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।

41500 पर एक बार फिर से कॉल राइटर्स रजिस्टेंस बिल्ड करते दिख रहे हैं। इस स्ट्राइक पर 1 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट होते नजर आए हैं। उसके बाद 42000 की स्ट्राइक पर 80000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट हुए हैं। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि बैंक निफ्टी एक बार फिर निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

FIIs ने भी शॉर्ट कवरिंग कर ली है और इंडेक्स में एक बार फिर से खरीदारी कर रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा और ये एक बार फिर से आल-टाइम हाई की तरफ जाता दिखेगा। इसके अलावा वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 18 के नीचे टिके रह कर बुल्स के फेवर में दिख रहा। एक बार India VIX के 14 के स्तर पर आ जाने के बाद बाजार का सेंटीमेंट पूरी तरह से पॉजिटिव हो जाएगा।

सेक्टर अपडेट्स

वीकली आधार पर देखें तो हमें सेक्टोरल फ्रंट पर मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला है। आगे हमे बैंकिंग, फाइनेंशियल, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, ऑटो और मेटल आउटपरफार्म करते दिख सकते हैं।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

स्टॉक अपडेट्स

Maruti Suzuki India, HDFC, IndusInd Bank, Syngene International, Gail India, Reliance Industries, Hindalco Industries, Muthoot Finance, Metropolis Healthcare, JSW Steel, DLF और Oberoi Realty में लॉन्ग बिल्ट-अप देखने को मिला। वहीं, टेक्नोलॉजी सेक्टर में शॉर्ट बिल्ट अप देखने को मिला। ऐसे में इस सेक्टर के अधिकांश शेयरों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

ऑप्शन स्ट्रैटजी

सोमवार 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले नए हफ्ते में सबसे बेहतर ऑप्शन स्ट्रैटजी निफ्टी में लॉन्ग स्ट्रैडल (Nifty Long Straddle) की है। लॉन्ग स्ट्रैडल रणनीति में एक ही स्ट्राइक और एक्पायरी के काल और पुट दोनों में खरीदारी की जाती है। ये रणनीति तब अपनाई जाती है जब किसी भी एक तरफा मूवमेंट की उम्मीद होती है। इस मूव से किसी एक साइड के प्रीमियम पर हाई गेन मिल सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए वीकली एक्सपायरी पर Nifty 17800 कॉल और 17800 पुट की खरीद करें।

वीकली एक्सपायरी पर निफ्टी 17800CE (कॉल) और 17800PE (पुट) खरीदें। अगर 17600-17900 के स्तर के बीच एक्सपायरी होती है तो अधिकतम नुकसान होगा। वहीं, इस रेंज के दोनों तरफ मूव होने पर फायदा दिखना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जैसे-जैसे मोमेंटम बढ़ेगा मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#markets

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 October 2022 07:48 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (Green)
Q2 में आय 9% बढ़कर 6306 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 12% बढ़कर 1113 करोड़ रुपये रहा

2) TATA POWER (Green)
Q2 में आय 43% बढ़कर 14031 करोड़ रुपये, मुनाफा 85% बढ़कर 935 करोड़ रुपये रहा

3) IOC (Green)
Q2 में घाटा 1,992 करोड़ रुपये से घटकर 272 करोड़ रुपये हुआ। Q2 में EBITDA 44% बढ़कर 1960 करोड़ रुपये, मार्जिन बढ़कर 0.9% हुई

4) IFB INDUSTRIES (Green)
Q2 में मुनाफा 24.1 करोड़ रुपये, आय 990 करोड़ रुपये से बढ़कर 1120 करोड़ रुपये हुई

5) TRIVENI TURBINE (Green)
शेयर बायबैक पर 2 नवंबर को बोर्ड बैठक करेगा

6) SESHASAYEE PAPER (Green)
Q2 में आय बढ़कर 523 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 106.2 करोड़ रुपये हुआ

7) PRAJ INDUSTRIES (Green)
सरकार से 18 और एथेनॉल प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी मिली। सरकार से इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत मंजूरी मिली

8) DYNAMATIC TECHNOLOGIES (Green)
कंपनी AIRBUS को फ्लैप-ट्रैक-बीम सप्लाई करती है। कंपनी AIRBUS की टियर-1 सप्लायर है

9) PRATAAP SNACKS (Green)
3 नवंबर को Bikaji Foods International का IPO खुलेगा

10) LUPIN (Red)
USFDA ने कंपनी के नागपुर प्लांट पर 5 आपत्तियां जारी की

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1-BANDHAN BANK (Red)
Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, NII 2193 करोड़ रुपये रही

2-JSW ENERGY (Red)
Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, मुनाफा 466 करोड़ रुपये रहा, आय 2,387 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 4% गिरकर 2,387 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन गिरकर 37% हुई

3-MRPL (Red)
Q2 में 2,716 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 1,779 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आय 24% गिरकर 24,608 करोड़ रुपये हुई, कंपनी को 1,995 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ

4-DWARIKESH SUGAR (Red)
Q2 में चीनी और डिस्टीलरी दोनों में सेगमेंट में मार्जिन गिरा। मुनाफा 80% गिरकर 8 करोड़ रुपये रहा, EBITDA 62% घटकर 28 करोड़ रुपये रहा। Q2 में चीनी सेगमेंट का मार्जिन 7.4% से घटकर 2.8% रही। Q2 में डिस्टीलरी सेगमेंट का मार्जिन 41% से गिरकर 23% हुई

5- LAURUS LABS (Green)
US FDA ने आंध्र प्रदेश के प्लांट का जांच का काम पूरा किया। US FDA को पारावाड़ा प्लांट में 1 आपत्ति मिली, फॉर्म 483 जारी किया

6-CCL PRODUCTS (Green)
Q2 में मुनाफा 10% बढ़कर 58 करोड़ रुपये, EBITDA 10% बढ़कर 98 करोड़ रुपये रहा। Q2 में ग्रॉस मार्जिन 41% से बढ़कर 45% हुई

7- SBI (Red)
RBI की बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है। 3 नवंबर 2022 को RBI MPC की बैठक होगी

8-HINDALCO (Red)
इंटरनेशनल मार्केट में एल्युमीनियम 2.5% गिरकर $2,224/टन हुआ

9-SAIL (Red)
इंटरनेशनल मार्केट में आयरन ओर का भाव 2.2% गिरकर $78.4/टन हुआ

10-CUMMINS INDIA (Green)
L&T के नतीजों से पहले कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

#markets

## Global market: ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत, SGX निफ्टी में 175 अंकों से ज्यादा की तेजी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 October 2022 08:08 AM UTC+00

Global market: ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी 170 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी शानदार तेजी रही थी। डाओ जोंस 800 अंकों से ज्यादा उछला था। डाओ 2.50 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 32861 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, S&P करीब 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 3901 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डेक करीब 3 फीसदी चढ़कर 11102 पर बंद हुआ था। 13 अक्टूबर के निचले स्तरों से डाओ जोंस में करीब 15 फीसदी, नैस्डेक में 9.6 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स में 11.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

गोल्डमैन सैक्स ने कहा फेड रेट बढ़कर 5% होने की उम्मीद

उधर गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक फेड रेट बढ़कर 5 फीसदी होने का अनुमान है। अब नवंबर के पहले 10 दिनों में बाजार की नजर 2 नवंबर को आने वाले US फेड को फैसले, 3 नवंबर के BoE (बैंक ऑफ इंग्लैंड) के फैसले, 4 नवं



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for November 01, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×