Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 23, 2022

## फेड रिजर्व द्वारा दिसंबर में दरें पहले से कम बढ़ाने की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 October 2022 08:11 AM UTC+00

अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बढ़त के साथ बंद हुए। एक रिपोर्ट में कहा गया कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में एक मामूली ब्याज दर वृद्धि पर चर्चा करेगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय बैंक अबकी बार पहले से कम आक्रामक पॉलिसी रुख अपनाने के लिए तैयार हो सकता है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की रिपोर्ट के अनुसार कुछ फेड अधिकारियों ने जल्द ही वृद्धि की गति को धीमा करने का इरादा व्यक्त करना शुरू कर दिया है। वे इस पर भी विचार कर रहे हैं कि दिसंबर में एक मामूली वृद्धि को मंजूरी देने की योजना का संकेत कैसे दिया जा सकता है।

सैन फ्रांसिस्को फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष मैरी डेली (San Francisco Federal Reserve President Mary Daly) ने भी ऐसी ही भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कर्ज लेने की लागत में वृद्धि की गति को धीमा करने के बारे में बात करने का समय है। इस तरह ब्याज दरों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी करके अर्थव्यवस्था को "अप्रत्याशित मंदी" की तरफ धकेलने से बचना चाहिए।

RIL ने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के डिमर्जर और लिस्टिंग का किया ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे नई कंपनी के कितने शेयर?

शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 748.97 अंक या 2.47 प्रतिशत बढ़कर 31,082.56 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 86.97 अंक या 2.37 प्रतिशत बढ़कर 3,752.75 पर आ गया। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 244.87 अंक या 2.31 प्रतिशत बढ़कर 10,859.72 पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान एसएंडपी 500 4.74 प्रतिशत, डॉव 4.89 प्रतिशत और नैस्डैक 5.22 प्रतिशत चढ़े। तीन प्रमुख इंडेक्सेस में से प्रत्येक ने चार महीनों में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक प्रतिशत बढ़त हासिल की।

फेड पर आई हुई रिपोर्ट ने शेयरों को शुरुआती नुकसान से उबरने में मदद की। स्नैप इंक ने पांच साल में अपनी सबसे धीमी तिमाही रेवन्यू वृद्धि दर्ज करने के बाद 28.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसका कारण ये रहा कि विज्ञापनदाताओं ने मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक संकट के कारण खर्च में कटौती की।

विज्ञापन की आय पर निर्भर रहने वाली अन्य कंपनियों में मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक में 1.16 प्रतिशत की गिरावट और Pinterest में 6.40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

पिछले 20 कारोबारी दिनों में पूरे सत्र के लिए 11.57 अरब औसत की तुलना में शुक्रवार को अमेरिकी एक्सचेंजों पर वॉल्यूम 12.15 अरब शेयरों का रहा।

S&P 500 में 9 शेयरों ने नया 52-वीक हाई लेवल छुआ। जबकि 32 शेयरों ने नया न्यू लो लेवल हिट किया। वहीं नैस्डैक कंपोजिट पर 60 शेयरों ने नया हाई लगाया और 322 शेयरों ने नया लो हिट किया।

 

 

 

#markets-world

## Business Idea: घर बैठे नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 October 2022 08:20 AM UTC+00

Business Idea: अगर आप अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं। नौकरी से आप संतुष्ट नहीं हैं या नौकरी से आपकी ज्यादा आमदनी नहीं हो रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप अपनी रूचि के मुताबिक चुन सकते हैं और बंपर कमाई कर सकते हैं। आज कल लोग ऐसे बिजनेस के जरिए नौकरी से अधिक कमाई कर रहे हैं। आप फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विस (Financial Planning Service), ब्यूटी एंड स्पा (Beauty & Spa Shop), गेम स्टोर (Game Store) जैसे तमाम बिजनेस के जरिए अपनी मोटी कमाई कर सकते हैं।

इनमें आपको कुछ खास निवेश करने की जरूरत नहीं है। जैसे ही आपका बिजनेस बढ़ जाए फिर इसमें अपनी निवेश बढ़ा सकते हैं।

फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विस

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास पैसा तो होता है, लेकिन उन पैसों का कहां और कैसे खर्च करें या कैसे निवेश करके उन पैसों को बढ़ाएं। इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है। अगर आप फाइनेंस से जुड़ी थोड़ी सी भी जानकारी रखते हैं तो याद रहे कि आप इससे अच्छा पैसा (Good Earning) कमा सकते हैं। इसके लिए आप फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विस (Financial Planning Service Business) देकर अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें आपको कुछ भी निवेश (No Investment) करने की जरूरत नहीं है। आज के इस अर्थयुग में इस बिजनेस के जरिए लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं।
Business Idea: घर में लगा दें ये डिवाइस, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे
गेम स्टोर

आज के समय में ज्यादातर बच्चे गेम खेलना पसंद करते हैं, जिसके लिए वो अपने आस-पास की मार्केट में गेम स्टोर (Game Store) पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसी किसी जगह पर रहते हैं तो आपके लिए ये बिजनेस (Business) काफी अच्छा साबित हो सकता है। आपने देखा ही होगा कि बच्चों को गेमिंग का कितना ज्यादा शौक होता है, ऐसे में पेरेंट्स उन्हें फोन और कंप्यूटर पर गेम नहीं खेलने देते हैं। लिहाजा बच्चे ऐसी जगह ढूंढते हैं! जहां पर वे गेम खेल सके तो आप अपने घर में या अपने घर के आस-पास गेमिंग स्टोर (Game Store) खोल सकते हैं। जहां पर बच्चे आकर गेम खेल सकते हैं! उस स्टोर के लिए आपको कुछ गेमिंग डिवाइस (Gaming Device) चाहिए होती हैं जो आसानी से रेंट पर मिल जाएगी।

ब्यूटी और स्पा शॉप

अगर आप एक महिला हैं और आपको ब्यूटी और स्पा का अच्छी जानकारी है तो इससे आप अच्छा खासा पैसा (Good Earning) कमा सकती हैं। आप अपने घर में ही ब्यूटी और स्पा शॉप ( Beauty & Spa Shop ) खोल कर अच्छी कमाई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किराए पर एक दुकान लेकर कम निवेश (Low Investment) में अपना एक बहुत बढ़िया ब्यूटी और स्पा की दुकान शुरू किय जा सकता है। आज के समय में देश की ज्यादातर महिलाएं अच्छी कमाई कर रही हैं।

#your-money

## MP: रीवा में भीषण सड़क हादसा, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस पलटी, 14 की मौत, 40 घायल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 October 2022 08:53 AM UTC+00

मध्य प्रदेश के रीवा में आज शनिवार को तड़के दर्दनाक हादसा हुआ है। तड़के हुए इस भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रॉली में टक्कर हो गई। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। बस और ट्रॉली की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान और 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं कुछ लोगों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज में 20 लोगों का इलाज चल रहा है।

MP  के सीएम ने जताया दुख 

बताया जा रहा है कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। रीवा के नेशनल हाइवे-30 की सुहाणी पहाड़ी उतरते समय हादसे का शिकार हो गई है। बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे। बस में करीब 100 लोग सवार थे। ये सभी त्योहार पर अपने घर लौट रहे थे। यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। रीवा पुलिस अक्षीक्षक (SP) नवनीत भसीन ने कहा है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। इस घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों बस से बाहर निकाला।

MP | 14 dead, 40 injured in a collision b/w a bus & trolley near Suhagi Pahari in Rewa. Of the 40 injured, 20 admitted to a hospital in Prayagraj (UP). Bus was going from Hyderabad to Gorakhpur. All people on the bus are reportedly the residents of UP: Navneet Bhasin, SP Rewa pic.twitter.com/z7M8AhKJWJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 22, 2022

कानपुर के घाटमपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 27 लोगों की मौत, पीएम मोदी, CM योगी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान
शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी। जिसकी वजह से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ट्रक में जा घुसी। क्योंकि टक्कर सीधी थी। इसलिए बस के केबिन मे.बैठे लोगों के साथ-साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की भी मौत हो गई।

#india

## Technical View: निफ्टी 17500 के ऊपर टिका तो इसमें दिख सकता है 17900 का लेवल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 October 2022 09:01 AM UTC+00

शुक्रवार 21 अक्टूबर को निफ्टी50 ने पॉजिटिव शुरुआत की। लेकिन यूरोपीय बाजारों में कमजोरी ने सत्र के दूसरे हिस्से में सेंटीमेंट्स को प्रभावित किया। लंबे वीकेंड से पहले सावधानी दिखाते हुए इंडेक्स अंततः सकारात्मक रूप से सपाट बंद हुआ। इसमें लगातार छठे सत्र के लिए अपट्रेंड में बढ़ोत्तरी नजर आई। बैंकों ने बाजार को हरे निशान में बंद होने में मदद की।

निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटा बेयरिश कैंडल बनाया क्योंकि इसकी क्लोजिंग इसकी ओपनिंग से कम स्तरों पर हुई। एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी को अब 17,500-17,400 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। इसलिए अगर यह आने वाले सत्रों में 17,500 के लेवल को होल्ड करता है तो इंडेक्स आसानी से 17,700-17,900 के स्तर तक चढ़ सकता है।

वहीं वीकली बेसिस पर देखें तो निफ्टी50 ने एक अच्छा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इससे ये पता चलता है कि इसमें 17,900 पर अगला पड़ाव होने जा रहा है। इंडेक्स ने अपने पिछले हफ्ते के सभी नुकसानों की भरपाई की। ये पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान 2.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

Kotak Securities के अमोल आठवले ने कहा कि निफ्टी ने सफलतापूर्वक 20 और 50 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) रेजिस्टेंस के निशान को पार कर लिया। ये काफी हद तक सकारात्मक है। इसने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है। इससे मौजूदा स्तरों से अपट्रेंड का संकेत मिल रहा है।

फेड रिजर्व द्वारा दिसंबर में दरें पहले से कम बढ़ाने की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद

वहीं निफ्टी के लिए 17,500 और 17,400 प्रमुख सपोर्ट जोन के रूप में काम करेंगे। इससे ऊपर की चाल दिखाने पर इंडेक्स 17,800-17,950 तक जा सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि यदि इंडेक्स 17,500 या 50 डे एसएमए लेवल से नीचे बंद होता है। तो निफ्टी 17,400-17,350 तक लुढ़क सकता है।

अगले हफ्ते कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी 270 अंक बढ़कर 40,371 पर खुला और इंट्रा डे में 41,032 तक बढ़ा। बैंकिंग इंडेक्स 685 अंक की तेजी के साथ 40,784 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट्स पर एक बुलिश कैंडल बनाया।

वीकली स्केल पर भी इसमें एक बड़ा बुलिश कैंडल फॉर्मेशन देखने को मिला। इससे ये पता चलता है कि आने वाले सत्रों में अपट्रेंड जारी रह सकता है। इसके साथ ही बैंक निफ्टी 41,677 के अगले स्तर पर पहुंच सकता है। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान इसमें 3.8 प्रतिशत की तेजी आई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंक निफ्टी को 41,250 और 41,500 के स्तर पर पहुंचने के लिए 40,500 के लेवल को होल्ड करना होगा। जबकि नीचे की तरफ इसमें 40,500 और 40,250 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

#markets

## अच्छे नतीजों और FII की खरीदारी ने बाजार में भरा जोश, 2% की बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 October 2022 09:27 AM UTC+00

दिवाली पर्व के पहले 21 अक्टूबर को खत्म हुए पूरे हफ्ते में बाजार का जोश हाई रहा। पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, भारतीय कंपनियों के अच्छे नतीजों और एफआईआई की खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट किया। बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,387.18 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,307.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 390.6 अंक यानी 2.27 फीसदी की बढ़क के साथ 17576.3 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। Punjab National Bank, Axis Bank, Bank Of Baroda, HDFC Asset Management Company, Adani Transmission, Nestle India और Adani Total Gas में आई जोरदार खरीदारी के दम पर बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

वहीं Canara Bank, Union Bank of India, NHPC, Bank Of India, Supreme Industries, Container Corporation of India और Bharat Heavy Electricals जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि Delhivery, PB Fintech, Tata Elxsi, Samvardhana Motherson International, CRISIL, ABB India बीएसई मिडकैप के टॉप लूजर रहे और इनमें 5-31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। Exxaro Tiles, Suzlon Energy, Jammu and Kashmir Bank, HPL Electric & Power, Indian Bank, Binny, Elgi Equipments, South Indian Bank और Deepak Fertilizers में 15-30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ J Kumar Infraprojects, Nureca, DCM NOUVELLE, Thangamayil Jewellery, Xelpmoc Design और Tech, Brightcom Group, Johnson Controls, HPCL, Waaree Renewable Technologies, HeidelbergCement India में 10-17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

अलग -अलग सेक्टर पर नजर डाले तो बीएसई पीएसयू इंडेक्स में बीते हफ्ते 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। तो निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.4 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी मेटल, मीडिया इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

फेड रिजर्व द्वारा दिसंबर में दरें पहले से कम बढ़ाने की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद

बीएसई सेंसेक्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।) उसके बाद Axis Bank, State Bank of India और ICICI Bank का नंबर रहा । दूसरी तरफ इसी अवधि में Asian Paints, Larsen & Toubro और Bajaj Finance के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 1,324.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की । जबकि इसी अवधि में डीआईआई ने 3,569.49 करोड़ रुपये की खरीदारी की। अक्टूबर महीने में अब तक एफआईआई ने 8,653.92 करोड़ रुपये की खरीदारी की । जबकि डीआईआई ने 11,624.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

रुपये ने इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले 83 का स्तर पार कर लिया और 83.29 का लेवल छु लिया। 21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 50 पैसे टूटकर 82.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 14 अक्टूबर को रुपया 82.36 के स्तर पर बंद हुआ।

#markets-share-markets

## Electric Vehicles: चीन के इस प्रांत में अमेरिका से ज्यादा चार्जिंग स्टेशंस हैं
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 October 2022 09:33 AM UTC+00

वह दिन दूर नहीं जब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग प्वॉइंट्स (Vehicle Charging Points) की संख्या पेट्रोल पंपों से ज्यादा हो जाएगी। चीन के Guangdong प्रांत में ईवी (Electric Vehicles) के चार्जिंग प्वॉइंट्स की संख्या गैस पंपों जितनी हो गई है। इस प्रांत के लोग चार्जिंग की चिंता किए बगैर ईवी में सफर कर रहे हैं। हांगकांग की सीमा से लगे इस प्रांत में लाखों चार्जिंग प्वॉइंट्स बनाए गए हैं।

गुआंगडोंग चीन का ऐसा प्रांत है, जहां ईवी चार्जिंग के लिए सबसे बड़ा नेटवर्क है। सितंबर के अंत तक यहां 3,45,126 पब्लिक चार्जर्स और 19,116 चार्जिंग स्टेशंस थे। यह संख्या एक साल पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई है। चाइना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमोशन अलायंस ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : Google को अब छोटी-छोटी कंपनियों से मिलेगी टक्कर, CCI के आदेश से ऐसे बदल जाएगा भारतीय बाजार

ब्लूमबर्ग एनईएफ डेटा के मुताबिक, गुआंगडोंग में पब्लिक चार्जर्स की की संख्या अमेरिका के कुल पब्लिक चार्जर्स के मुकाबले तीन गुनी है। दुनियाभर में ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारें भी ईवी की बिक्री को प्रोत्साहित करने वाली स्कीमें ला रही हैं। इसलिए पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका के बड़े ट्रेवल कॉरिडोर्स में चार्जिंग पोर्ट्स लगाने के लिए 5 अरब डॉलर मंजूर किए हैं। इससे देशभर में ईवी चार्जिंग नेटवर्क बनाया जा रहा है। जर्मनी अपने यहां चार्जिंग इंडस्ट्री की मदद के लिए 6.4 अरब डॉलर खर्च करने का प्लान बनाया है। इसके बावजूद अमेरिका और यूरोप ईवी चार्जिंग नेटवर्क बनाने में चीन के मुकाबले काफी पीछे हैं।

ब्लूमबर्गएनईएफ की एनालिसिस में बताया गया है कि 2021 के अंत तक अमेरिका में पब्लिक चार्जर्स की संख्या 1,12,900 थी, जबकि यूरोप में 4,42,00 थी। इसक



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 23, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×