Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 25, 2022

## Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 October 2022 06:19 AM UTC+00

Muhurat trading: 21 अक्टूबर को बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में मुनाफा वसूली हावी हो गई जिसके चलते बाजार ऊपर से फिसलकर बंद हुआ। हालांकि अंत में ये हरे निशान के साथ बंद हुआ। ऐसे में बड़े बैंकों में आई खरीदारी के दम पर बाजार लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59307 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 12 अंकों की बढ़त के साथ 17576 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन यानी 21 अक्टूबर को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था जो किसी स्पिनिंग टॉप पैटर्न की तरह नजर आता है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब 17670 पर स्थित दिन का हाई ऊपर की तरफ काफी अहम होगा। वहीं, 17500-17400 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है।

GEPL Capital के ओंकार पाटिल का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने अपर बेलिंगर बैंडके करीब एक स्पिनिंग टॉप कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है। ये इंडेक्स में दिशाहीनता का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी 55 के ऊपर दिख रहा है। इसमें और तेजी भी आ रही है। ये इंडेक्स में तेजी आने के संकेत हैं। चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट से मीडियम टर्म में 17770 और उसके बाद 17919 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

21 अक्टूबर को दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयर अंडरपरफार्म करते दिखे थे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

बता दें की आज यानी 24 अक्टूबर को दिवाली के शुभ अवसर पर बाजार 1 घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम को खुलेगा। ऐसे में यहां आपको हम कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आज आपको मुहूर्त ट्रेडिंग में मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17532 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17497 और 17440 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17646 फिर 17681 और 17738 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40465 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 40306 और 40047 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40982 फिर 41142 और 41401 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 91.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अहम रजिस्टेंस लेवल का काम कर सकता है। इसके बाद 18200 पर सबसे ज्यादा 66.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17600 की स्ट्राइक पर 61.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 42.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 32.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17300 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 61.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अहम सपोर्ट लेवल का काम कर सकता है। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 60.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 50.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16700 पर भी 18.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17100 पर 9.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

दिवाली से पहले FPI ने दिया झटका, शेयर मार्केट से निकाले 6,000 करोड़ रुपये, जानिए वजह

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें PFC, HDFC, Bharti Airtel, Larsen & Toubro और ICICI Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

21 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 438.89 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक BHEL F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

19 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में 19 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें एक्सिस बैंक, मेट्रोपोलिस, आई़डीएफसी फर्स्ट बैंक के नाम शामिल हैं।

75 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें एनएमडीसी, क्रॉम्प्टन, आईसीआईसीआई प्रू, रैमको सीमेंट और इंडियामार्ट के नाम शामिल हैं।

55 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें बर्जरपेंट, लॉरस लैब और बजाज फाइनेंस के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 अक्टूबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें गुजरात गैस, कोफोर्ज, एचडीएफसी एएमसी, लाल पैथलैब और पॉलीकैब के नाम शामिल हैं।

बल्क डील

CSB Bank: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 233 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खुले बाजार से कंपनी में 31.01 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। हालांकि, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने 233.01 रुपये प्रति शेयर भाव पर 32 लाख शेयर बेचे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#markets

## Muhurat Trading 2022: आज सिर्फ 1 घंटे के लिए खुलेगा बाजार, जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग से जुड़ी हर जानकारी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 October 2022 07:21 AM UTC+00

Muhurat Trading 2022:  दिवाली के दिन से हिंदू संवत वर्ष 2079 (Samvat 2079) की शुरुआत हो रही है। हिंदू संवत के पहले दिन दीपावली (Diwali 2022) यानि सोमवार 24 अक्टूबर को प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक घंटे की ट्रेडिंग होगी। इसे 'मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading)' कहा जाता है।

जानिए कब शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

BSE और NSE ने अलग-अलग सर्कुलर में बताया कि यह कारोबारी सत्र शाम को 6:15 PM से 7:15 PM के बीच होगा। ब्लॉक डील सेशन शाम 5.45 से शाम 6 बजे तक होगा और प्री-ओपनिंग सेशन शाम 6 बजे से शाम 6.08 बजे के बीच होगा।

Muhurat Trading की क्या है परंपरा?

दिवाली और लक्ष्मी पूजन के कारण इस दिन नियमित ट्रेडिंग बंद रहेगी। शेयर बाजार बस Muhurat Trading के लिए शाम में एक घंटे के लिए खुलेंगे। यह एक प्रतीकात्मक और पुरानी परंपरा है जिसे ट्रेडिंग कम्युनिटी ने पिछले 100 सालों से अधिक समय से बनाए रखा है और इसे हर साल मनाते हैं। ऐसी मान्यता है कि 'मुहूर्त' के दौरान सौदे करना शुभ होता है और यह वित्तीय समृद्धि लाता है।

ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म अपस्टॉक्स (Upstox) के डायरेक्टर पुनीत माहेश्वरी ने बताया, "किसी भी नई चीज की शुरुआत करने के लिए दीपावली को सबसे अच्छा वक्त माना जाता है। बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव है और विभिन्न सेक्टर्स में खरीदारी हो रही है। माना जाता है कि इस सत्र के दौरान खरीदारी करने पर निवेशक को सालभर लाभ मिलता है।"

उन्होंने कहा कि यह सत्र केवल एक घंटे का है इसलिए नए कारोबारियों को इस दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है।
Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Sanctum Wealth में प्रॉडक्ट एंड सॉल्यूशंस के को-हेड मनीष जेलोका ने कहा कि संवत 2078 के दौरान (पिछली दिवाली से इस दिवाली तक) भारतीय शेयर बाजारों ने ग्लोबल बाजारों की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसे संवत 2079 में भी जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय शेयर बाजारों में 26 अक्टूबर को भी दिवाली बालिप्रतिपदा के मौके पर कारोबार बंद रहेगा।

#markets

## Petrol Diesel Price: दिवाली पर ग्राहकों को राहत, यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या रहा आपके शहर में रेट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 October 2022 07:34 AM UTC+00

Petrol Diesel Price Today 24 October: आज दिवाली के दिन देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों देश के महानगरों में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, यूपी में पेट्रोल और डीजल की कीमत जरूर कम हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 31 पैसा  सस्ता किया गया है। यहां अब पेट्रोल का नया रेट 96.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 28 पैसे कम होकर 89.86 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।

यहां सस्ता  हुआ पेट्रोल 

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकार 96.36 रुपये लीटर और डीजल 8 पैसे कम होकर 89.56 रुपये प्रति लीटर के रेट पर आ गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 96.23 रुपये लीटर और डीजल 33 पैसे चढ़कर होकर 89.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

क्रूड ऑयल के दाम चढ़े

ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड का भाव 1 डॉलर बढ़कर 93.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई 85.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

महानगरों में 24 अक्टूबर को ये रहे दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इस बीच, मुंबई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

ये रहा अन्य शहरों में रेट

दिल्ली

पेट्रोल: 96.72 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल: 106.31 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल: 102.74 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 94.33 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल: 106.03 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 92.76 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल: 109.66 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 97.82 रुपये प्रति लीटर

गांधीनगर

पेट्रोल: 96.63 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 92.38 रुपये प्रति लीटर

गुवाहाटी

पेट्रोल: 96.01 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 83.94 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम

पेट्रोल: 107.60 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 96.42 रुपये प्रति लीटर।

रोज सुबह तय होती हैं ईंधन की कीमतें

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी पब्लिक सेक्टर कंपनी रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों को रिवाइज करती है। नया रेट वैट, लोकल टैक्स और माल ढुलाई टैक्स सहित फैक्टर को ध्यान में रखकर तय किया जाता है।

Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

 

#petrol-diesel-prices

## Diwali 2022 Pick: अपने पोर्टफोलियो को करना चाहते हैं मुनाफे से जगमग तो लीडिंग ब्रोकरेजेज के इन मुहूर्त पिक्स पर लगाएं दांव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 October 2022 07:38 AM UTC+00

मैक्रो इकोनॉमिक और जियोपोलिटिकल कारणों से ग्लोबल इकोनॉमी में भारी उथल-पुछल देखने को मिल रही है। इसके अलावा मंदी और स्टैगफ्लेशन की आशंका भी दुनिया भर की बड़ी इकोनॉमीज को परेशान किए हुए हैं। ऐसे में दुनिया के तमाम बड़े सेंट्रल बैंक महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़त कर रहे हैं। तमाम इंटरनेशनल एजेंसियां स्थितियों से निपटने को लिए मिलजुल के कोशिश कर रही हैं। भारतीय इकोनॉामी के ग्रोथ अनुमानों को भी की बार घटाया गया है। इसके बावजूद भारतीय इकोनॉमी के दुनिया की सबसे से तेज ग्रोथ कर रही इकोनॉमी में बने रहने की संभावना है।

विकसित देशों में बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालांकि घरेलू इकोनॉमी में महंगाई मैनेजेवल दिख रही है। भारत के अधिकांश हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर बढ़त दिखा रहे हैं। देश की इकोनॉमी प्री-कोविड लेवल से ऊपर नजर आ रही है। ये देश की इकोनॉमी की मजबूती का संकेत है।

NSE 500 का पिछली चार तिमाहियों का ( वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही तक) का कुल और रोलिंग नेट प्रॉफिट 10 लाख करोड़ रुपए के ऑल-टाइम हाई के छू चुका है। इसके आलावा घाटे में तल रहे सेक्टर भी मुनाफे में आ गए हैं। ब्रॉडर मार्केट की रिटर्न ऑन इक्विटी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही निजी और सरकारी बैंकों के असेट क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है। इस पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि संवंत 2079 में भारतीय इक्विटी बाजार का आउटपरफार्मेंस जारी रहेगा।

ऐसे में लीडिंग ब्रोकरेजेज का मानना है कि निवेशकों के लिए इस दिवाली एक साल के नजरिए से निवेश के लिए नीचे दिए गए शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Axis Bank: एक्सिस बैंक में कोटक सिक्योरिटीज की 960 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और ICICI Direct की 970 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

City Union Bank : सिटी यूनियन बैंक में ICICI Direct की 215 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और IDBI Capital Markets की 230 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Computer Age Management Services (CAMS):इस स्टॉक में JM Financial की 3300 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और GEPL Securities की 3020 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 27 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ITC:आईटीसी में JM Financial की 382 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए और Axis Securities की 380 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इनका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Mahindra & Mahindra: एमएंडएम में Kotak Securities की 1500 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

Titan Company: टाइटन में JM Financialकी 3100 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 25, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×