Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 26, 2022

## Performance after Listing: पिछले महीने तीन कंपनियों के शेयर हुए लिस्ट, सिर्फ दो में ही निवेशक हैं फायदे में
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 07:40 AM UTC+00

Performance after Listing: पिछले महीने सितंबर में घरेलू मार्केट में तीन कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए- हर्षा इंजीनियर्स (Harsha Engineers), ड्रीमफोक्स सर्विसेज (Dreamfolks Services) और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank)। ये सभी इश्यू ओवरसब्सक्राइब हुए लेकिन इसमें से तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक को छोड़ बाकी दोनों आईपीओ के लिए निवेशकों ने अधिक शानदार रूझान दिखाया।

अब अगर इनके मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक को छोड़ बाकी दोनों कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक अभी मुनाफे में हैं।

Harsha Engineers

प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स के 755 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। 74.70 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ इस साल 2022 का सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। इसके शेयर 330 रुपये के भाव पर जारी हुए और लिस्टिंग के दिन यह 485.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसका मौजूदा भाव 423.10 रुपये जो इश्यू प्राइस से करीब 28 फीसदी प्रीमियम पर है। यह इश्यू 14 सितंबर से 16 सितंबर के बीच खुला था।

Dreamfolks Services

देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रिगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज का 562 करोड़ रुपये का आईपीओ 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह आईपीओ 24 अगस्त-26 अगस्त 2022 के बीच खुला था। शेयर 326 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और 6 सितंबर को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसके शेयर बीएसई पर 462.65 रुपये के भाव पर बंद हुए और इसका मौजूदा भाव 402.55 रुपये है जो इश्यू प्राइस से 23 फीसदी अपसाइड है।
Foxconn ग्रुप की कंपनी Bharat FIH ने टाला IPO लाने का प्लान, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का बनाया था प्लान
Tamilnad Mercantile Bank

निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का 808 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 सितंबर-7 सितंबर 2022 के बीच खुला था। यह इश्यू 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसके शेयर 525 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन यह 508.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और अभी यह 483.20 रुपये के भाव पर हैं यानी कि 8 फीसदी डिस्काउंट पर।

#ipo

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें आज दिखेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 07:45 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) SBI (Green)
बैंक ने FD पर ब्याज दरें 0.80% बढ़ाई

2) TATA MOTORS (Green)
अच्छे विदेशी संकेतों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है। इंटरनेशनल मार्केट में 2022 के हाई से रबर का भाव 30% गिरा

3) TATA MOTORS DVR (Green)
अच्छे विदेशी संकेतों के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है। इंटरनेशनल मार्केट में 2022 के हाई से रबर का भाव 30% गिरा

4) MASTEK (Green)
अच्छे विदेशी संकेतों के कारण IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है

5) SAMVARDHANA MOTHERSON (Green)
अच्छे विदेशी संकेतों के कारण IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है

6) UNITED SPIRITS (Green)
Q2: अनुमान से बेहतर नतीजे, आय 18% बढ़कर `2880 करोड़

7) Axis Bank (Red)
इसमें आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है

8) Hindalco (Red)
मार्च 2022 की ऊंचाई से कीमतों में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में एल्युमीनियम का भाव गिरा है

9) CL Educate (Green)
बोनस पर बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में आज तेजी की उम्मीद है

10) Spicejet (Green)
DGCa ने 50% कैप का प्रतिबंध हटाया, शेयर में तेजी की उम्मीद है

Samvat 2079 Roundtable: विदेशी निवेशक क्यों कर रहे हैं भारी बिकवाली? ये हैं मार्केट मास्टर्स के जवाब

नीरज वाजपेयी की टीम

1-TITAN (Green)
धनतेरस-दिवाली के मौके पर गहनों की बिक्री बढ़ी। सिर्फ 2 दिनों में गहनों की बिक्री 25000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है

2-KALYAN JEWELLERS (Green)
धनतेरस-दिवाली के मौके पर गहनों की बिक्री बढ़ी। सिर्फ 2 दिनों में गहनों की बिक्री 25000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है

3- VEDANT FASHIONS (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

4-V-MART (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

5-JUBILANT FOOD (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

6- AVENUE SUPERMARTS (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

7-BAJAJ FINANCE (Green)
लगातार जारी गिरावट के बाद शेयर में तेजी की उम्मीद है

8-BARBEQUE NATION (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

9-RESTAURANT BRANDS ASIA (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

10-SPECIALITY REST (Green)
दिवाली के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

#markets

## Business Idea: बेहद कम पैसे में शुरू करें पौष्टिक आटे का बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 08:12 AM UTC+00

Business Idea: अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं। जिसकी मांग सबसे ज्यादा और बंपर कमाई हो, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे शुरू करके आप तुरंत लखपति बन सकते हैं। इस प्रोडक्ट की शहर से लेकर गांवों तक भारी डिमांड है। यह है पौष्टिक आटे (Nutritious Flour) का बिजनेस। मार्केट में ऑर्गेनिक चीजों (Organic Foods) की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसे बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है।

दरअसल, बाजार में हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर खाद्य पदार्थें की इस समय भारी डिमांड है। पौष्टिक आटा इसी कैटेगरी का बिजनेस है। इसके फेल होने की गुंजाइश बेहद कम है। इस आटे से इम्युनिटी बढ़ती है। इसके साथ ही मोटापा और कोलेस्ट्राल को कम करने में मदद मिलती है। वहीं हार्ट, शुगर और BP के मरीजों के लिए यह आटा रामबाण है।

कैसे बनता है यह आटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामान्य आटे में ही इसमें कुछ चीजें मिलाकर इसे पौष्टिक बनाया जाता है। इसे तैयार करने के लिए गेहूं को अंकुरित कराना पड़ता है। 12 घंटे तक पानी में रखने के बाद गेहूं को निकाल कर 12 घंटे छाया में रखना होता है। इसके बाद इसे सुखा कर पीसना होता है। 700 ग्राम आटे में 50 ग्राम सहजन के पत्ते का पाउडर, 100 ग्राम जई का अटा, 50 ग्राम भूनी हुई तीसी का पाउडर, 50 ग्राम मेथी पत्ते का पाउडर या मेथी का पाउडर, 25 ग्राम अश्वगंधा और 25 ग्राम दालचीनी का पाउडर डालना होता है।
Business Idea: दिवाली के मौके पर इस बिजनेस से महक जाएगी जिंदगी, जल्द बनेंगे लखपति
कितनी होगी कमाई

यह आटा थोक भाव में 50 रुपये जबकि रिटेल में 60 रुपये के भाव में बिकेगा। इसकी लागत 30-35 रुपये तक आएगी। पांच रुपये मार्केटिंग पर खर्च होगा। इस तरह से दस रुपये प्रति किलो की बचत होगी। एक लाख रुपये लगाकर इसे शुरू किया जा सकता है और 40,000-50,000 रुपये तक हर महीने कमाई हो जाएगी।

सर्टिफिकेशन में यहां से ले सहयोग

पौष्टिक आटा तैयार करने से पहले इसके फार्मूलेशन में सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीटीट्यूट-मैसूर और नेशनल इंस्टीटीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट, कुंडली-हरियाणा से सहयोग लिया जा सकता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) से रजिस्ट्रेशन और फूड सेफ्टी एंड स्टैँडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standard Authority of India) से लाइसेंस हासिल किया जा सकता है।

कहां से लें ट्रेनिंग

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) की नोडल एजेंसी सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष एके ठाकुर ने कहा कि कृषि या उससे संबंधित विषयों के साथ ही बॉटनी और जियोलॉजी से बीएससी करने वाले निशुल्क प्रशिक्षण पटना के किदवईपुरी स्थित रश्मि कांप्लेक्स से ले सकते हैँ। भोजन व हास्टल की सुविधा भी बिना खर्च दी जाती है। यहां से उद्योग के लिए आइडी नंबर भी दिया जाता है।

#your-money

## Share Market Live - SGX NIFTY दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 08:13 AM UTC+00

Stock Market Today Live

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है । SGX NIFTY और US फ्यूचर्स पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों से पहले कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW JONES 400 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है।
RIL का Q2 मुनाफा `15,512 Cr

रिलायंस ने Q2 में शानदार नतीजे पेश किए है। कुल मुनाफा साढ़े 15 हजार करोड़ के पार निकले है। ऑयल टू केमिकल, जियो, रिटेल समेत सभी कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया । कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विस कारोबार का डीमर्जर भी किया है। RIL के 1 शेयर के बदले JFS का 1 शेयर मिलेगा।

जियो की 5G सेवा लॉन्च

दीवाली पर जियो का बड़ा धमाका। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो 5जी सेवा लॉन्च की। चेन्नई और नाथद्वारा में भी सेवा शुरू की है।

ब्रिटेन के नए PM होंगे ऋषि सुनक

ब्रिटेन में इतिहास बना। UK के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे । 28 अक्टूबर को पद की शपथ लेंगे ।

#markets

## Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज कैसे हो सकती है कमाई, जानें एक्सपर्ट की राय
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 08:26 AM UTC+00

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती देखने के मिल रही है। हालांकि SGX NIFTY और US फ्यूचर्स पर हल्का दबाव है। बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों से पहले कल यानी सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW JONES कल 400 अंक से ज्यादा चढ़ा था। इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आएंगे। Visa, Alphabet, Microsoft और Apple के नतीजे इसी हफ्ते आने वाले हैं। S&P 500 के 30 फीसदी कंपनियों के नतीजे इस हफ्ते आएंगे। कल के कारोबार में DOW में 417 और NASDAQ में 92 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। S&P 1.19 फीसदी की उछाल के साथ 3797 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में डिफेंसिव और हेल्थकेयर शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें आज दिखेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज कैसी रह सकती है सेंसेक्स-निफ्टी की चाल। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17810-1871 पर है। बड़ा रेजिस्टेंस 17911-17981/18040 पर है। निफ्टी के लिए पहला बेस 17690-17631 पर और बड़ा बेस 17580-17530 पर है। अमेरिकी बाजारों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिला था। डाओ जोंस 100 DEMA के पार चला गया है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन वॉल्यूम काफी कम रहा। कैश में FIIs ने 153 करोड़ रुपए की बिकवाली की। कैश में DIIs ने 80 करोड़ रुपए की खरीदारी की। एक्सपायरी के करीब शॉर्ट स्विंग संभव है। 17600-500 पर ऑप्शन बेस है। 17800 के ऊपर 18000 पर रेजिस्टेंस है। शुरुआत में वॉल्यूम कम रखें, पहले बेस पर स्टॉपलॉस रखें। 17810 के ऊपर निकले तो कल के बंद भाव पर स्टॉपलॉस रखें। पहले बेस के करीब खरीदारी से ज्यादा फायदा होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#markets

## ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशिया में मजबूती, SGX NIFTY और US फ्यूचर्स पर हल्का दबाव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 08:30 AM UTC+00

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है । SGX NIFTY और US फ्यूचर्स पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। बड़ी टेक कंपनियों के नतीजों से पहले कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW JONES 400 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है।

सोमवार को US मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली। इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आएंगे। - Visa, Alphabet, Microsoft और Apple के नतीजे आएगे। S&P 500 के 30% कंपनियों के नतीजे इस हफ्ते आए है। DOW में 417 और NASDAQ में 92 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली। S&P 1.19% की उछाल के साथ 3797 के स्तर पर बंद हुआ। Defensives और Health Care शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

यूएस मार्केट के हाल पर नजर डालें तो 11 में से 9 सेक्टर में तेजी देखने को मिली । 56% शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 62% शेयर 200 DMA के नीचे बंद हुआ। US में लिस्टेड चीन की कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली । शी जिनपिंग के चुने जाने के बाद शेयरों में गिरावट आई है। इस बीच यूएस मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में 52 से गिरकर 49.9 पर आई है। यूरोजोन मैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में 48.4 से गिरकर 46.6 पर रही है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 66.00 अंक की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 27,201.37 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.40 फीसदी गिरकर 12,677.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.00 फीसदी की टूटकर 15,028.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 2,961.59 के स्तर पर दिख रहा है।

यह भी पढ़ें-  Share Market Live - SGX NIFTY दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

#markets

## Rishi Sunak की अमीर वाइफ और सास-ससुर, जानिए क्यों रहे सुर्खियों में
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 October 2022 08:50 AM UTC+00

Rishi Sunak : ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की भारतीय पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty)  अपने अरबपति पिता के चलते खासी अमीर हैं। हालांकि, हाल के दौर में आम लोगों के कॉस्ट ऑफ लिविंग के संकट से जूझने के कारण इसको लेकर खासे विवाद होते रहे हैं।

सुनक के ससुर एन आर नारायण मूर्ति (76) ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 1981 में दिग्गज टेक कंपनी इंफोसिस की स्थापना की थी। वर्तमान में लगभग 75 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली इस आउटसोर्सिंग कंपनी ने भारत को "दुनिया के बैक ऑफिस" के रूप में बदलकर रख दिया।

1974 में कैपिटलिस्ट बन गए थे मूर्ति

वर्ष 2012 में फॉर्च्यून मैगजीन की "हमारे दौर के 12 महान आंत्रप्रेन्योर" लिस्ट में जगह बनाने वाले दो गैर अमेरिकियों में से एक इंफोसिस के चीफ के लिए 1974 में जीवन बदलने वाला पल आया। उस साल उन्हें कम्युनिस्ट ईस्टर्न यूरोप में चार रातें जेल में बितानी पड़ीं।

ऋषि सुनक की Happy Diwali, ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के PM बनेंगे

नारायण ने कहा कि उसके बाद मैं भ्रमित लेफ्टिस्ट से उदार पूंजीवादी में तब्दील हो गया।

टाटा मोटर्स की पहली फीमेल इंजीनियर थीं सुधा मूर्ति

सुनक की सास सुधा मूर्ति टाटा मोटर्स की पहली फीमेल इंजीनियर थीं। वह टाटा ग्रुप के चेयरमैन को एक पोस्टकार्ड के जरिये एक शिकायत करने के बाद चर्चा में आई थीं, जो कंपनी की एक शर्त – महिला कैंडिडेट्स को अप्लाई करने की जरूरत नहीं है, को लेकर थी।

वह एक प्रतिष्ठित लेखक और सोशल वर्कर हैं। उन्होंने 60,000 लाइब्रेरी और 16,000 शौचालयों का निर्माण कराया है।

बेटा है डॉक्टर

सुधा ने घर पर टेलीविजन नहीं रखते हुए अपने बच्चों अक्षता और रोहन के लिए सख्त परवरिश सुनिश्चित की। उन्होंने बच्चों को अपने दूसरे क्लासमेट्स की तरह ऑटोरिक्शा में स्कूल भेजने पर जोर दिया।

मूर्ति अक्षता की ऋषि सुनक के रूप विनम्र पसंद से संतुष्ट थे। अक्षता और स



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 26, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×